YouTube Shorts क्या हैं? YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?

YouTube Shorts आजकल लगभग सभी लोग Smart Phone का Use कर रहे हैं जिससे वो लगातार Internet और Social Media जोड़े रहे। अगर आप भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं तो अपने कुछ ऐसे Video भी देखे होगा जो 30 सेकंड या 1 मिनट से कम का होगा। इनको Short विडियो कहते हैं अगर मैं TikTok की बात करू जो कि अभी भारत में बंद हैं, भारत में बंद होने से पहले TikTok का बहुत अधिक क्रेज़ था और इसके यूजर भी दुसरे Shorts Video App की तुलना में कही अधिक थे। लेकिन वर्तमान की बात करे तो Snack Video App काफी Popular हो गया हैं।

Short Video के बढ़ाते क्रेज को देखते हुए यूट्यूब ने भी अपना YouTube Shorts Beta शुरू किया हैं पहले से सभी के लिए नहीं था लेकिन अब यूट्यूब शॉर्ट्स को सभी के लिए शुरू कर दिया गया हैं इस पोस्ट में हम यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में जानेगें। YouTube Shorts kya hai? YouTube Shorts se paise kaise kamaye?

youtube shorts se paise kaise kamaye

Shorts se paise kaise kamaye

अनुक्रम

YouTube Shorts क्या हैं?

यहाँ आप यूट्यूब शॉर्ट्स App की सहायता से कोई भी एक छोटा Vertical विडियो जो 60 सेकंड या उससे कम अवधि का हो बना सकते हैं या किसी अन्य को अपलोड कर सकते हैं Video को बनाते या upload करते समय आपको यूट्यूब की Terms and Condition को ध्यान में रखना होगा। आप YouTube App की सहायता से यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते हैं अगर आपको YouTube में “+” Icon नहीं दिख रहा हैं तो सबसे पहले आप Play Store से अपने यूट्यूब App को Update करें। अपना पहला विडियो बनाने के लिए आपको “+” आइकन (या iOS पर वीडियो कैमरा आइकन) को हिट करें और ‘वीडियो’ चुनें।

जरूर पढ़े :- YouTube Shorts Fund क्या है YouTube Shorts Fund Eligibility क्या है?

आपको यहाँ पर कुछ Editing Tools भी दिए जाते हैं जैसे

  1. Multiple video clips
  2. Speed controls
  3. Timers
  4. Add music

जरूर पढ़े :- घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?

YouTube Shorts पर Video कैसे बनाएं?

YouTube पर एक छोटा वीडियो बनाने से आप एक या अधिक क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं जो 15 सेकंड तक जोड़ते हैं। रिकॉर्डिंग करते समय, अपनी स्क्रीन के ऊपर Progress Line का उपयोग करके देखें कि आपने कितने सेगमेंट रिकॉर्ड किए हैं, और प्रत्येक की लंबाई क्या हैं।

Shorts पर एक छोटा वीडियो बनाने की विधि:

  1. मोबाइल पर YouTube में साइन इन करें।
  2. Create (“+” Icon) टैप करें। और Create a Short क्लिक करें।
  3. एक क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए, कैप्चर बटन को टैप करें या रिकॉर्ड करने के लिए टैप करें और सेगमेंट को समाप्त करने के लिए इसे फिर से टैप करें।
  4. आपके द्वारा रिकॉर्ड की गई पिछली वीडियो क्लिप को हटाने के लिए Undo और हटाए गए खंड को अपने वीडियो में वापस जोड़ने के लिए Redo टैप करें।
  5. अपने वीडियो का preview करने के लिए Next टैप करें और फिर अपने वीडियो में विवरण जोड़ने के लिए फिर से Next टैप करें।
  6. अपने लघु वीडियो में एक Title (अधिकतम 100 वर्ण) जोड़ें।
  7. यह चुनने के लिए ऑडियंस टैप करें कि आपका शॉर्ट बच्चों के लिए बना है या नहीं।
  8. Upload खत्म करने के लिए टैप करें।

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या हैं?

YouTube shorts se paise kaise kamaye

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए?

Shorts Video में किस संगीत का उपयोग कर सकता हूं?

YouTube Short Video रिकॉर्ड करते समय आप Add Music के Option में जा कर किसी भी Music को अपने लघु वीडियो में जोड़ सकते हैं। इन गीतों का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं! ध्यान रखें, इस सुविधा का उपयोग करके चुने गए संगीत का उद्देश्य व्यक्तिगत, गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए है, जब तक कि आपने उपयुक्त लाइसेंस प्राप्त नहीं किया हो।

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye (

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमायें?)

Google Adsense Monetization

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अपने YouTube Shorts Video पर भी Google AdSense के Add दिखा कर पैसे काम सकते है जब कोई आपके YouTube Channel Profile पर जा कर आपके शॉर्ट्स विडियो को Play करेगा या अगर आपके Shorts Video YouTube search, Suggested videos, Browse features से play होगे तो आपके शॉर्ट्स विडियो पर विज्ञापन दिखाएँ जायेगें जिससे आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो से भी पैसे काम पायगें

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके Shorts Video शॉर्ट्स शेल्फ (Shorts shelf) या Short Video Player पर play होते है तो उन पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे क्युकी शॉर्ट्स YouTube Partner Program में भी योगदान नहीं देते हैं, लेकिन YouTube Shorts द्वारा प्राप्त किये गये Subscriber को Partner Program eligibility में गिन सकते हैं।

जरूर पढ़े :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है

YouTube में अभी शॉर्ट्स के अनुभव का प्रयोग और सुधार करना जारी हैं,  भविष्य में शॉर्ट्स का मुद्रीकरण (Monetize) करने के अवसर (Opportunities ) हो सकते हैं। यदि ऐसा होता हैं तो अगर आप एक सफल शॉर्ट्स Creator हैं तो आप भी यूट्यूब से अच्छे पैसे काम सकते हैं।

YouTube Partner Program Minimum eligibility requirements

  • सभी YouTube मुद्रीकरण नीतियों का पालन करें।
  • आपका YouTube Channel AdSense खाता से लिंक होना चाहियें
  • पिछले 12 महीनों में 4,000 से अधिक का Valid Watch Time होना जरुरी हैं।
  • आपके YouTube चैनल पर 1,000 से अधिक सब्सक्राइबर होने चाहियें।

YouTube Shorts Fund

अगर आप एक यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर है और अभी तक आपका YouTube Channel Monetization नहीं हुआ तो, आप सभी shorts creator के लिए एक अच्छी ख़बर हैं, यूट्यूब शॉर्ट्स फंड एक 100 मिलियन डॉलर का फ़ंड हैं जिसे 2021-2022 के दौरान वितरित किया जायेगा।

Affiliate Marketing

आजकल लगभग ज्यादातर Youtuber Affiliate मार्केटिंग से पैसे काम रहें है अगर आपके पास अच्छें Subscriber या आपके Videos पर अच्छें Views आते है तो ऐसे में अमेज़न या फ्लिप्कार्ट के Affiliate program को ज्वाइन करके Youtube से अच्छें पैसे काम सकते है।

Sponsorship

मार्किट में ऐसी कई नयी कंपनी होती है जो अपने Product के Promotion या Sell को बढ़ने के लिए आपको Partnerships ऑफर करती हैं ज्यादातर कंपनी स्वयं आपको Contact करती हैं लकिन इसके लिए आपके YouTube पर अच्छे Views और Subscriber होने जरुरी है अगर आप एक सफल शॉर्ट्स Creator हैं तो आप यहाँ से भी अच्छे पैसे काम सकते हैं।

Merchandise selling

आपके विडियो पर अच्छे Views आते हैं और आपके अच्छे Subscriber भी हैं तो ऐसे में Merchandise Selling के सहायता से आप अच्छे पैसे काम सकते हैं बस आपको अपना Product Online बेचना होगा या आप चाहे तो दुसरो का प्रोडक्ट बेच कर भी अच्छा कमीशन काम सकते हैं।

Membership Sale

YouTube पर आपको Merchandise Sale से साथ-साथ Membership Selling का भी option मिलता है  जहाँ आप अपने Subscribers को कुछ विशेष लाभ या सेवा प्रदान करते है और इसके बदले सब्सक्राइबर आपको निर्धारित मासिक शुल्क का भुगतान करते हैं।

Collaboration

जब आप एक सफल Creator बन जाते हैं जहाँ आपके विडियो पर अच्छे Views और Subscribers होते हैं तो जो न्यू Creator होते हैं वो अपने विडियो के Views और अपने सब्सक्राइबर को बढ़ने के लिए Collaboration करते हैं ऐसे में आप उनसे अच्छे पैसे काम सकते हैं

Cross Promotion

यहाँ पर आप अपने Viewer और Subscriber को अपनी किसी दुसरे Website या Platform पर  Divert करते हैं जैसे की आपका कोई YouTube चैनल हैं और आप अपने Viewer और Subscriber को अपने न्यू Channel या Website पर Divert कर के ट्राफिक प्राप्त करते हैं इस तरह आप अपने दुसरे प्लेटफार्म से भी अच्छे पैसे काम सकते हैं।

Famous or Celebrity

आपने YouTube पर ऐसे कोई चैनल देखें होगे जिनके Creator आज बहुत अधिक Famous हो चुकें है और वो आज किसी सलेबिर्टी (Celebrity) से कम नहीं हैं फेमस होने पर बहुत सारी कम्पनी अपने Product के Advertisement के लिए आपको ऑफर देती हैं जिससे आप बहुत अधिक पैसे काम सकते हैं।

हमने क्या सीखा?

यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में बताया हैं कि YouTube Shorts kya hai, यूट्यूब शॉर्ट्स पर विडियो कैसे बनाये, YouTube shorts se paise kaise kamaye. अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा Option हैं यहाँ आप पैसे के साथ साथ Famous भी हो सकते हैं और अपनी एक Goodwill भी बना सकते हैं। पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे लोगो को भी यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे पूरी जानकारी मिल सके। अगर आपका कोई सुझाव हो या कोई सवाल हो तो हमे कमेंट जरुर करें, हमारा पोस्ट पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *