Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?

Uppcl Online: अब आपको Electricity Bill जमा करने के लिए घंटो line में नहीं लगना पड़ेगा क्युकी अब आप अपना Bijali का Bill (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd.) Uppcl Online की सहायता से बड़ी ही आसानी से घर बैठें 2 मिनट में online भर सकते हैं चाहे आप Rural Area के हो या Urban Area के।

अगर आपको नहीं पता हैं कि Uppcl Online से Electricity Bill kaise bhare या Jama kare तो यहाँ पर मैं आपको इसका पूरा process बताने वाला हूँ यहाँ आप Uppcl Online पर Login करके बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपना Online Bill Status और Bill Payment या Bill Receipt को Print या Check कर सकते हैं।

अनुक्रम

Uppcl क्या हैं?

यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Uppcl उत्तर प्रदेश का Electricity सर्विस Provider हैं जो हमारे घरों में बिजली का वितरण करता हैं यह एक सरकारी विभाग हैं Uppcl का Full Form (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd.) हैं आज लगभग उत्तर प्रदेश के सभी राज्य में Uppcl द्वारा बिजली वितरित की जा रही हैं।

जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें

uppcl online electricity bill payment kaise kare

Uppcl Online में Register या Sing Up कैसे करें?

अगर आप uppcl online से घर बैठे electricity bill payment करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको uppcl पर register या sing-up करना होगा जोकि बहुत ही आसान हैं जिसका Process निम्नलिखित हैं: अगर आप नगरीय छेत्र (Urban Area) से हैं तो  www.uppclonline.com पर click कर और अगर आप ग्रामीण छेत्र (Rural Area) से हैं तो https://uppcl.mpower.in/wss/LoginNew.htm पर  क्लिक करें।

Sing-up: सबसे पहले आपको Register पर click करना हैं

Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?

Account Number: उसके बाद अपना Account Number दर्ज करें

Electricity Bill कैसे जमा करें?

Bill or SBM Bill No.: अब आपको अपना latest bill number या SBM Bill No. में से किसी एक को दर्ज करना हैं अगर आपको latest bill number नहीं पता हैं तो आप अपने Customer Care पर call कर के पता कर सकते हैं।

Continue: details भरने के बाद Continue पर click करें अगर आपके द्वारा दर्ज जानकारी सही हैं तो अब आपको Second step भरना होगा।

Uppcl Online bill number

Email Address: यहाँ पर आपको अपनी ईमेल ID देनी होगी।

Mobile Number: यहाँ पर आपको अपना एक Mobile Number देना होगा

Secret Question: अब अपना मनपसंद Secret Question select करना होगा

Secret Answer: यहाँ आपको ऊपर चुने गए secret प्रश्न का Answer देना होगा

Submit: सारी जानकारी को भरने के बाद आपको Submit पर click करना हैं ऐसा करने पर आपके द्वारा दिए गए Email पर एक confirmation mail प्राप्त होगा।

Activate: अब आपको confirmation mail को खोल कर Activation link पर click करके अपने uppcl account को active करना हैं।

जरूर पढ़े :- सरल पेंशन योजना क्या है?

Online Uppcl Login कैसे करें?

सफलतापूर्वक Online Register या Singup करने के बाद आपको www.uppclonline.com पर जा कर Login Icon पर click करना हैं अब आपको Account No. में अपना मीटर नंबर और Password दर्ज करके Captcha code को भरना होगा साडी details को भरने के बाद LOGIN आइकॉन पर दुबारा click करे और अब आप Uppcl Online Portal पर Sign in हो जायेगें।

Uppcl Online Electricity Bill Kaise Bhare – Online Electricity Bill Payment Kaise Kare

Uppcl Online se electricity bill bharne या jama करने के लिए सबसे पहले आपका Bill Generate होना जरुरी हैं चाहे आप Urban Area के हो या Rural Area के, क्युकी अगर आपका bill generate नहीं हुआ हैं तो आपको यहाँ नहीं पता होगा की आपको कितन Bill Amount Payment या जमा करना हैं ज्यादातर लोगो का bill 1 से 20 तारीख के बीच में generate हो जाता हैं।

अगर आपका bill generate हो गया हैं तो जब आप uppcl पर login करते हैं तो वह आपको Outstanding Amount दिखाई देगा जिसको आप uppcl द्वारा online payment कर सकते हैं।

Uppcl Online से Electricity Bill जमा करने का तरीका:-

Uppcl Login: सबसे पहले uppcl पर login करें

Pay Bill: उसके बाद Pay Bill के Option पर click करें

Details: यहाँ पर आपको Name, Account Number, Due Date, Bill Amount, Bill Amount Befor DueDate, Amount After Due Date, और Payable Amount, दिखाई देगा।

Payable Amount: यहाँ आपको वो Amount शो होगा जो आपको online payment करना हैं

Pay Now: अब आपको Pay Now पर click करना हैं

Payment Mode: अब आपको अपना payment Mode select करना होगा कि आप किस तरह अपना online bill payment करना चाहते हैं। यहाँ आपको तीन payment Mode दिए जाते हैं

  • Credit Card / Debit Card / Mobile Wallet
  • Net Banking / UPI(BHIM)
  • ITZ Cash (Only For Meerut)

Success full Bill Payment: ऊपर बताये गए तीन option में से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी option का चयन कर सकते हैं और दिए गये निर्देशों का पालन करते हैं आप अपना online bill का भुगतान कर सकते हैं Success full payment होने आपका outstanding amount (zero) हो जायेगा।

जरूर पढ़े :- मनपसंद Jio Caller Tune लगाने के चार तरीकें

Self Bill Generate कैसे करें? – Self Bill Generation Uppcl Urban Area – Rural Area

यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि अगर आपका Uppcl electricity bill generate नहीं हुआ हैं तो आप online अपना bill जमा नहीं कर पायेंगें। ज्यादातर लोगो का bill 1 से 20 तारीख के बीच में generate हो जाता हैं अगर फिर भी आपका bill generate नहीं होता हैं तो आप तीन तरीको से अपना bill generate कर सकते हैं।

1- Self Bill Generation: Self bill generate करने के लिए आपको सबसे पहले uppcl portal पर login करना होगा उसके बाद Bill Information जा कर Self Bill Generation Option पर click करे अब आपको Check Eligibility पर click करना होगा।

अगर आप Eligible होगे तो यहाँ आपको Meter Reading का option मिलेगा जहाँ आप अपने मीटर की वर्तमान Reading और Comment में कारण को दर्ज करके Submit पर click करना होगा उसके बाद आपका Self Bill Generate हो जाएँ और आप online payment कर पायेंगें।

2- Collection Centers: अगर आप Self Bill Generate नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने मीटर की वर्तमान Reading को अपने पुराने bill में लिख कर Collection Center जाना होगा। वहाँ पर तुरंत आपका bill generate कर दिया जायेगां और अगर आप चाहे तो वह अपने bill का Cash भुगतान भी कर सकते हैं या भी घर आ कर online payment कर सकते हैं।

3- Bill Generate Agent: जहाँ पर अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं वहाँ पर bill generate करने के लिए uppcl agent भेजे जाते हैं उनके पास एक मीटर रीडिंग मशीन होती हैं जिसकी सहायता से वो आपके preset reading को दर्ज करके आपका Bill Generate करते हैं bill generate होने में upto 24 घंटो का समय लगता हैं उसके बाद आप अपने bill को online या Cash Counter कही पर भी जमा कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :- Email ID कैसे बनाए?

Uppcl पर अपना bill कैसे देखें – Uppcl Online Bill Kaise Check Karen

अपना electricity bill online check करने के लिए आपको सबसे पहले Uppcl पर Register करना होगा जिसका पूरा तरीका हमने आपको ऊपर बताया हैं। उसके बाद आपको अपने User Name और Password की सहायता से Uppcl Portal में login करना होगा।

सफलतापूर्वक login होने के बाद My Account option में Account Information पर click करें और उसके बाद Bill Details में Outstanding Amount चेक करे जो आपको Payment करना होगा।

Uppcl Online Bill Receipt Download कैसे करें? (Urban Area – Rural Area)

Uppcl Electricity Bill Receipt Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Uppcl पर login करना हैं और उसके बाद Bill Information option में जा कर View Bill पर click करना होगा यहाँ आपको last 14 Months के Bill Receipt show होगें।

आप जिस bill को डाउनलोड करना चाहते हैं ठीक उसके सामने आपको एक PDF दिखेगा अब आपको पीडीऍफ़ पर click करके Open करना हैं Bill Open होने के बाद आप Download Icon पर click कर के अपना Uppcl bill डाउनलोड कर सकते हैं।

Uppcl Password Reset कैसे करें?

अगर आप अपना Uppcl Login Password भूल गए हैं तो आपको सबसे पहले http://www.uppclonline.com/ पर जाना होगा जहाँ से आप अपना password reset कर पायेगें जिसका Process निम्नलिखित हैं:

  • सबसे पहले आपको Login पर click करना होगा
  • उसके बाद आपको Forgot Password के option पर click करना होगा।
  • अब आपको अपना Account No. दर्ज करके captach code भर कर Continue पर click करे।
  • अब आपको अपने Security Question का Answer देकर Submit पर click करना होगा
  • Security Answer सही देने पर New Password आपके Register Email Address पर भेज दिया जाता हैं।
  • अगर New Password 15 मिनट में received नहीं होता हैं तो आपको दुबारा Reset password करना होगा।

Login Password और Security Question दोनों भूलने के Case में क्या करें?

अगर आप अपना Login Password और Security Question का Answer भूल गए हैं तो इस Case आपको अपने Customer Care Center पर call करके अपने Account ID Reset करना होगा। जिसके बाद आप दुबारा से Uppcl Online Register करना होगा।

पहले से Uppcl ID Register होने पर क्या करें?

पहली बार Uppcl Register या Singup करते समय अगर आपको Already Register का Message मिलता हैं तो ऐसे में आपको अपने Customer Care Center पर Call करना होगा और वहां अपने Account ID का successful verification करना होगा उसके बाद Customer care Agent आपकी Account ID को Reset कर देगा जिसके बाद आप पुनः Uppcl पर Register कर पायेगें।

हमने क्या सीखा?

यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं कि Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?  और (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd.) Uppcl पर Online अपना Registration कैसे करें या Self Bill Generate कैसे करें? इसके अतिरिक्त यदि आप अपना Password भूल गये हैं तो उसको Reset कैसे करना हैं अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट को ले कर कोई सवाल हैं तो आप हमें Comment कर सकते हैं हम पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिन्द!

 

2 Comments on “Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?”

  1. मेरी id पर mail ID not canfarm दिखाता है मगर मैं forgat password करता हूं तो वहां मरी mail ID दिखाई देती है मगर मैं login नहीं कर पा रहा हूं जब की मैने id reset करा के login किया है अब मैरी mail ID castomar केयर वाले भी update नहीं कर पा रहे हैं अब मूझे क्या करना चाहिए

    1. Uppcl per ye Techical issue ho sakta hai, agar apne Email ak baar update kar di hai to kuch din bad sahi ho jayegi. but email per bill ata nahi kyu ki meri bhi eamil update hai per bill nahi ata hai. ye technical issue hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *