Telecentre Entrepreneur Course (TEC) जैसा कि आप सभी जानते हैं अब CSC Center लेने के लिए आपके पास TEC का Certificate होना जरुरी हैं और तभी आप CSC के लिए Online Apply कर पायेगें। मैं जानता हूँ कि CSC TEC Certificate Exam को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको CSC TEC Certificate Exam से सम्बंधित सभी सवालों के ज़वाब जरूर मिल जायेगें। और आप सभी बहुत ही आसानी से CSC TEC Certificate Exam को पास कर सकेगें।
अनुक्रम
CSC TEC Certificate Exam में क्या हैं ?
इस Exam में कुल ग्यारह टेस्ट होते हैं। जिसमे दस सेमेस्टर टेस्ट होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर में दस बहुविकल्पी सवालों के ज़वाब देने होते हैं। पूछे गए सभी सवाल CSC और TEC से संबधित होते हैं और अगर आप सभी सेमेस्टर टेस्ट पास कर लेते है तो अंत में Final Test होता है। Final Test को ज्यादातर पिछले दस सेमेस्टर में पूछे गए सवालों से मिला कर बनाया जाता हैं। इसलिए Final Test देने से पहले पुराने सवालों को जरूर याद कर ले।
TEC Certificate Exam के लिए कौन सी किताब ख़रीदे
TEC Certificate Exam देने के लिए आपको किसी भी किताब को ख़रीदने की जरुरत नहीं होती है। जब आप TEC Portal लॉगिन करते हैं और Assessments पर क्लिक करते हैं तो आपको Learning Material का ऑप्शन मिलता हैं जहाँ आपको सभी Exam के लिए एक PDF मिलता हैं जिसको आप अपने PC या Laptop में डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर अपने उस PDF को अच्छी तरह पढ़ा है तो आप पहली बार में ही अपना एग्जाम पास कर सकते हैं क्युकी Exam में पूछे गए सभी सवालों के जवाब आपको इस PDF में मिल जायेगें।
कुछ एग्जाम के लिए आपको Learning Video भी दिए गये हैं। जिनकी सहायता से आप CSC Portal को चलाना और उनकी सर्विस के बारे में बहुत आसानी से जान सकते हैं। और Exam में पूछे गए सवालो के जवाब दे सकते हैं।
जरूर पढ़े :- CSC Center क्या है। CSC Center कैसें खोले।
TEC Certificate Exam कैसे पास करें
TEC Final Exam कैसे होगा ?
Final Exam पिछले 10 Exam का निचोड़ होता हैं। यानिकि पिछले Exam में पूछे गए सभी सवालों में से कुछ सवालों को TEC Final Exam में लिए जाता हैं। Final Exam देने के लिए आपको CSC Secure Browser को डाउनलोड करना होगा। जिसका लिंक Final Exam पर क्लिक करने पर मिलेंगे। TEC Final Exam में आपको कंप्यूटर पर Webcam या Laptop की जरुरत होगी क्युकि TEC Final Exam Live होता है।
Total Question:- Final exam में कुल 50 प्रश्न होते हैं
Type of Question:- यहाँ आपसे पहले की तरह बहुविकल्प प्रश्न पूछे जाते हैं।
TEC Passing Marks:- TEC Final Exam पास करने के लिए आपको Minimum 50% marks लाना होता हैं
Online Exam Time:- Final exam को आप सुबह 10:00 से शाम 05:00 के बीच online दे सकते हैं (सोमवार से शनिवार )
System Requirements:- online और रिमोट प्रोक्टेड परीक्षा के लिए minimum system Requirements Ram 4 GB और windows 10 OS होना चाहिए।
webcam:- क्युकी यह एक Live exam हैं इसके लिए आपके Computer या laptop में Webcam का होना जरुरी हैं।
Internet:- यहाँ आपको online exam देने के लिए 1 MBPS Speed से साथ इन्टरनेट की जरुरत होगी
exam room:- आप जिस Room में भी tec final exam दे वह शोर कम से कम होना चाहिए और कमरे में अच्छी रौशनी का हों भी जरुरी हैं।
CSC Final Exam में Total 50 सवाल आयेगें। पूरा पेपर हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा। सही उत्तर देने पर आपको 1 नंबर मिलेगा और गलत जवाब देने पर शून्य नंबर मिलेंगे।
Final Exam देने से पहले आप चाहे तो Test का अभ्यास भी कर सकते हैं।
टीईसी Certificate Exam Questions and Answers में कैसे सवाल आते हैं।
पहले टेस्ट का Live Example
Question-1:- जहाँ पहला समुदाय तकनीकी टेली सेंटर खोला गया था ?
- पोर्टलैंड, USA 1982 में
- 1980 में फ़िलेडैल्फ़िया, USA
- 1983 में हार्लेम, USA
- इनमे से कोई भी नहीं
Question-2 :- टेलीसेन्टर संचार सेवाओं की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करता है और सार्वजनिक रूप से स्वामित्व में रहता है और………………..से अधिक अलग लोग की ओर ध्यान केन्द्रित करता हैं।
- Low Income Earnings.
- High Income Earnings.
- People having formal Education.
- इनमे से कोई भी नहीं
Question-3 :- टेली सेंटर के मुख्य उद्देश्य क्या है ?
- दूरसंचार सेवाओं पर निर्भर आर्थिक और शैक्षिक विकाश के लिए बाधाओं को खत्म करे
- Reduce the Digital divide.
- सूचना और संचार की मांग को उत्तेजित करे और जवाब दे।
- A और C दोनों
Question-4 :- यूरोप में टेलीसेंटर किस रूप में जाना जाता हैं ?
- समुदायिक प्रौधोगिक केंद (सी.टी.सी.)
- टेली कोटगे
- टेली हब
- इनमे से कोई नहीं
Question-5 :- दुनियाभर में टेलीसेंटर की तैनाती को……………..के रूप में जाना जाता हैं।
- टेलीसेंटर मूवमेंट
- ज्ञान दूध मूवमेंट
- तरहाट मूवमेन्ट
- एन-लाग्यू केंद्र
Question-6 :- अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसिया देश के आर्थिक, राजनितिक और प्रशासनिक मामलों को प्रबंधित करने के लिए प्रशासन या शक्ति के प्रयोग के रूप में शासन को परिभाषित करती हैं।
- (True) सत्य
- (False) असत्य
Question-7 :- …………..एक आदर्श है जिसमें राजनीतिक प्रक्रियाएँ सार्वजनिक नीतियों में लोगों की इच्छा का अनुवाद करती हैं और उन नियमों को स्थापित करती हैं जो समाज के सभी सदस्यों को कुशलतापूर्वक और पभावी ढंग से सेवाएं प्रदान करती हैं।
- विश्वविद्यालय से संबंद्धित तेली सेंन्टर
- सुशासन
- वैश्विक टेली सेंटर आंदोलन
- इनमे से कोई भी नहीँ
Question-8 :- आईसीटी का क्या मतलब हैं ?
- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
- अंतर्राष्ट्रीय संचार और प्रौद्योगिकी
- भारतीय संचार और प्रौद्योगिकी
- इनमे से कोई भी नहीं
Question-9 :- 1977 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की स्थापना द्वारा ई-गवर्नेस के कार्यान्वयन की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाया है।
- True (सत्य)
- False (असत्य)
Question-10 :- किस वर्ष भारत सरकार (GOI) ने राष्ट्रीय उपग्रह आधारित नेटवर्क NICNET लॉन्च किया?
- 1986
- 1987
- 1990
- 1991
CSC TEC Exam Kaise Pass Karen
TEC Certificate Exam कैसे पास करें
CSC TEC Certificate Exam कैसे पास करें ?
TEC Certificate Exam: टीईसी सर्टिफिकेट एग्जाम पास करने के लिए आपको दिए गए PDF को अच्छी तरह पढ़ना हैं और तैयार करना हैं। जिससे आप एग्जाम में पूछे गए सवालो से सही जवाब दे सके। अगर आपको अंगेजी पढ़ने में परेशानी हो रही हो तो आप PDF को पहले Google Translate से हिंदी में Convert कर ले।
जरूर पढ़े :- CSC TEC Certificate क्या है । TEC Certificate Registration कैसे करें
TEC Exam में फेल होने पर क्या होगा ?
अगर आप TEC Exam में फेल हो जाते हैं तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकी TEC Exam में फेल होने पर आपको पुनः Exam देने का ऑप्शन मिलता हैं। हमारा आपसे निवेदन है कि पुनः एग्जाम देने से पहले सम्बंधित PDF को अच्छी तरह पढ़ ले।
CSC TEC Certificate Download कैसें करें ?
अगर आप TEC Final Exam पास कर लेते हैं तो एक माह के अंदर आपका CSC TEC Certificate Generate हो जाता हैं। इस Certificate को TEC के Portal पर लॉगिन कर के डाउनलोड कर सकते हैं। और इसमें दिए गए TEC Certificate Number के द्वारा आप CSC के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Telecentre Entrepreneur Courses (TEC) से Contact कैसे करे?
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप इनकी TEC Toll Free Helpline Number 1800 3000 3468 पर Call कर सकते हैं अगर आप चाहे तो Email के द्वारा भी Contact करके अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं TEC का ईमेल address हैं Email: tec[dot]support[at]cscacademy[dot]org
हमने क्या सीखा ?
इस पोस्ट में हमने सीखा की CSC TEC Certificate Exam क्या हैं। TEC Certificate Exam देने के लिए कौन सी किताब ख़रीदे। और TEC Exam में किस तरह के सवाल आते हैं। TEC Exam में फेल होने पर क्या होगा? TEC Final Exam कैसे होगा? CSC TEC Certificate कैसे Download करें?
TEC Final exam. total PDF bheje
TEC
Kya hain mujhe puri jankari chaiye
Sir mujhe tec pdf chahiye
https://www.indiainhindi.com/csc-telecentre-entrepreneur-course-tec/
is Artical me mil jayega.
CSC center kholna h
आप हमारी Website के TEC Certificate Option में जाकारी पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं
Tec certificate Number ke dwara ap csc ke liye apply kr skate hai.
good
Thank-you and Most welcome
Thank-You For Reading.
Sir final live exam pdf send kare
Sorry Live exam ka pdf nahi but Aap jo 10 assignment pura kate hai usme se hi 50 question aate hai final exam me to assignment ke PDF ko read kare.
Final exam mein fail hone par kya hoga sir
Dinesh Ji Re-exam ka option milta hai (agar Re-exam ka option nahi mil raha hai to apne CSC District Manager se baat kare.)
1 Assessment me jitna ques hai utna hi padhana hai ya pura 10 ko padh ke ak exam dena hoga ,
total 10 assessment exam hote hai. har assessment ke exam ke liye ap PDF ya video hai, 10 Assessment pass karne ke bad apko ak final exam dena hota hai jo purane 10 assessemnt me se ate hai.
Dear sir me exam de raha par exam chalu hi nahi ho raha kyo mere room me light chali gai th to ap chalu hi nahi ho raha hai please help me
Iske liye apne TEC Register Mobile Number se TEC Help line per baat kare.