Small Business Ideas: आज के समय में किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता पैसे की होती है परंतु किसी भी बिज़नेस को सही दिशा में चलाने के लिए आपके पास एक बहुत ही अच्छा Idea होना चाहिए जिसके फलस्वरूप हम उस बिज़नेस से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके। अगर आप भी कोई छोटा बिज़नेस करने की सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल हैं कि कम पैसे में कौन सा बिज़नेस शुरू करे या 10000 में कौन सा बिज़नेस शुरू करे, Small Business Ideas in India.
जरूर पढ़े :- 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
आज यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे कारोबार के बारे में बताने वाला हूँ जिसको आप बहुत ही आसानी से 10,000 से 20,000 रुपयों में शुरू कर सकते हैं। Small Business Ideas में पैसे लगाने पर जोखिम या नुकसान की सम्भावना बहुत कम होती है और आप कम पैसे का इन्वेस्ट करके अधिक पैसे कमा सकते है यहाँ बतायाँ गये ज्यादातर Business को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं ऐसा करने से पैसे की बचत होगी और लाभ का प्रतिशत बढेंग।
अनुक्रम
10,000 से 20,000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें – Small Business Ideas Under 10000 to 20,000 Rupees
किराने की दुकान
Small Business Idea में General Merchant की Shop का Idea पहले नंबर पर हैं क्युकी यह शॉप आप अपने घर, मोहल्ले या चौराहे पे जहाँ कॉलोनी हो वह पे आराम से खोल सकते है दिन प्रतिदिन के सामान जैसे आटा, दाल, चावल, या अन्य रोज़ की आवश्यक वस्तुएँ प्रतिदिन बिकती ही रहती है और इन चीजों को लेने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने घर से ज्यादा दूर नही जाना चाहता है।
यह Shop आपको प्रतिदिन एक अच्छी इनकम देती हैं और आपको अपने परिवार की जरुरी चीज़ों को लेने के लिए कही और नही जाना पड़ता हैं । यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। और इससे आप एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है।
जरूर पढ़े :- घर बैठे कौन सा बिज़नेस शुरू करे?
चॉक बनाने का बिजनेस
चॉक के बारे में तो आप सभी जानते ही होगें, चॉक की जरूरत सभी स्कूल, कॉलेजों में पड़ती है क्योंकि इसको बनाने में ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो 10000 रुपये में चॉक बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं चॉक मुख्य सफेद रंग का पाउडर बनाई जाती है जिसे प्लास्टर ऑफ पेरिस कहा जाता हैं यह एक प्रकार की मिट्टी है जिसे जिप्सम नामक पत्थर से तैयार किया जाता है
दूध और नाश्तें के सामान की दुकान
यह एक बहुत ही अच्छा Small business Idea है जिसमे आप बहुत ही कम पैसो से और केवल अपने कुछ घंटों की मेहनत से एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है क्युकी इनकी मागं (Demand) सबसे ज्यादा शुबह और शाम में होती हैं और अगर एक (Middle Class Family) माध्यम वर्ग से है तो इस बात को अच्छी तरह समझते होगें।
हम सभी के परिवार में प्रतिदिन दूध और नास्ते का सामान जैसे ब्रेड, बिस्कुट, दालमोठ, अंडा, दलिया, आदि तो प्रतिदिन ही लिया जाता है क्योंकि यह ऐसी वस्तुवें (Goods) है जिसको आप अपने घर मे ज्यादा समय तक जमा करके नही रख सकते हैं इसका कारण यह हैं कि यह वस्तुवे बहुत जल्दी ख़राब हो जाती हैं।
इस शॉप में द्वारा आप सुबह ३ घंटे और शाम को ३ घंटे की मेहनत से आप एक बहुत ही अच्छी आय प्राप्त कर सकते है और बाकी बचे हुए समय में आप अपने बाकी काम भी बड़े आराम से कर सकते है।
जरूर पढ़े :- होममेड फेस मास्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
नाश्ते की दुकान – Small Business Ideas
आपको डरने की जरुरत नहीं हैं क्युकी यहाँ हम किसी Restaurant की बात नहीं कर रहें हैं अपने कई जगहों पर Foot स्टाल या छोटी नाश्ते की दुकान देख होगी और कई बार अपने वह से नाश्ता या कोई खाने का सामान भी ख़रीदा होगा। क्युकी इन दुकानों में लाभ का प्रतिशत बहुत अधिक होता हैं इस लिए Small Business Idea में ये सबसे लोग प्रिये हैं।
इस बिज़नेस में आप पुड़ी, सब्जी, खस्ते, भठूरे, या समोसे, वेग रोल, मोमोस इत्यादि का स्टाल या small shop खोल कर कम पूंजी में अपना खुद का व्यापार शुरु कर सकते हैं और अच्छी Income भी कर सकते हैं अगर आपकी shop अच्छी चल रही हैं तो भविष्य में आप इसे एक Restaurant में भी बदल सकते हैं और लाखो रुपये कम सकते हैं।
कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें
Small Business Ideas in Hindi in India
चाय की दुकान
एक छोटी Tea या Coffee की शॉप के द्वारा आप बहुत ही ज्यादा पैसें कमा सकते है लेकिन टी शॉप खोलने से पहले आपको एक विशेष चीज का बहुत ही ध्यान रखना होगा कि आप अपनी शॉप को किस लोकेशन में खोल रहे है क्योंकि किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपकी उस शॉप की Location में कितने लोग आते है और उस लोकेशन में वे लोग रुकते है या नही।
Small business Idea में Tea Shop एक अच्छा विकल्प हैं टी शॉप खोलने का सबसे अच्छा लोकेशन वहा होता है जहां पर कोई हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, कोई ऑफिसियल जगह या किसी मॉल के बाहर की जगह होती है। आपका Tea Shop सही तरह से चले इसके लिए आप अपनी टी शॉप में कुछ रोजाना के जरूरत के सामान को भी रख सकते है ताकि लोग चाय के साथ अपनी जरूरत का सामान भी आप की शॉप से खरीदे।
बिंदी बनाने का बिज़नेस
भारत में बिंदी ज्यादातर शादीशुदा औरतें इस्तेमाल करती हैं लेकिंग आजकल बाजार में बिंदी की मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि अब बिंदी लगाने का ट्रेंड लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं विदेश में भी महिलाओं ने बिंदी लगाना शुरू कर दिया है. ऐसे में इसकी मांग में काफी बढ़ गई हैं अगर आप चाहें तो इस बिज़नेस को 10 से 12 हजार रुपये में घर बैठे शुरू कर सकते हैं।
साइकिल रिपेयर की दुकान
आजकल बढती हुई महंगाई के कारण पेट्रोल की कीमत भी असमान छू रही हैं ऐसे में बहुत से लोग बाइक की जगह साइकिल पर चलना पसंद कर रहे हैं जिसके कारण साइकिल की कीमत भी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही हैं ऐसे में साइकिल रिपेयर की दुकान का बिज़नेस भी एक अच्चा विकल्प हैं जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर आपको साइकिल रिपेयर करनी नहीं आती हैं तो आप इस काम के लिए किसी साइकिल रिपेयर मिस्तरी को भी रख सकते हैं यह काम गाँव क्षेत्र के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता हैं क्युकि शहर की तुलना में गाँव साइकिल का प्रयोग ज्यादा किया जाता है।
जरूर पढ़े :- Honeygain क्या है? Honeygain से पैसे कैसे कमाए
गाड़ी की धुलाई की दुकान (Small Business Ideas)
गाड़ी की धुलाई का बिज़नेस भी आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया है क्योंकि इस बिज़नेस में आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होता हैं यहाँ आप एक मोटर साइकिल की धुलाई पर 30 से 50 रूपए काम सकते हैं वही अगर कोई चार पहियाँ वाहन हैं तो आप एक वाहन पर 500 रुपयें तक कमा सकते हैं जिसमे आपका खर्च मोटर साइकिल पर 10 रुपयें और चार पहियाँ वाहन पर 100 रुपयें तक का आयेगा।
शहर की बात करे तो यह बिज़नेस बरसातों में ज्यादा चलता हैं परन्तु अगर गाँव की बात करे तो वहाँ के ज्यादातर रास्ते कच्चें या मिटटी के बने होते है जिससे गाड़ियाँ जल्दी गन्दी होती हैं इस लिए यह बिज़नेस शहर की तुलना में गाँव में ज्यादा चलता हैं इस बिज़नेस की सहायता से आप 10 से 25 प्रतिमाह आराम से कमा सकते हैं।
कोचिंग सेण्टर का बिज़नेस
आजकल कोरोना महामारी के कारण प्राइमरी स्कूल तक के बच्चों के स्कूल ज्यादातर बंद हैं ऐसे में आप उन बच्चों को अपने घर पर ही प्राइवेट कोचिंग दे कर कोचिंग सेण्टर के द्वारा अच्छें पैसे कमा सकते हैं अगर आप ने हाई स्कूल या उससे ऊपर की पढाई की हैं तो यह कार्य आप के लिए बहुत ही आसान हैं।
इस कार्य को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने कोचिंग सेण्टर बिज़नेस की सहायता से घर बैठें अच्छें पैसे कमा सकते हैं इस बिज़नेस में आप एक बच्चें पर 500 से 1000 रुपयें या उससे ज्यादा भी फ़ीस ले सकते हैं यह बिज़नेस शहर और गाँव दोनों में खूब चल रहा हैं।
लिफाफा बनाने का बिजनेस
भारत सरकार द्वारा कई बार प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल करने पर पाबन्दी तथा जुर्माना दोनों लगाया गया हैं ऐसे में कागज के लिफाफों की मागं लगातार बढ़ रही हैं क्योंकि लिफाफों को आप बहुत ही आसानी से घर बैठें बना सकते हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो 10000 रुपयें में लिफाफा बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
कपड़ों का बिज़नेस
आजकल कपड़ों की सिलाई बहुत महँगी हो गई हैं ऐसे में ज्यादातर लोग रेडीमेड कपड़ें को ख़रीदन पसंद करते हैं जैसे कि जीन्स पैंट, शर्ट, T शर्ट, लोअर, इत्यादि क्योंकि इनकी कीमत आजकल के कपड़ों की सिलाई के बराबर हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो रेडीमेड कपड़ों का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं।
कपड़ों के बिजनेस को आप कई तरह से कर सकते हैं जैसे फेरी वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, खोखे, दुकानें, बुटीक, शोरूम, सुपर मार्केट और होलसेल आदि। आप अपनी सुविधा और पैसे के अनुसार इस बिज़नेस को शुरू कर के अच्छें पैसे कमा सकते हैं इस बिज़नेस में मुनाफें का प्रतिशत अधिक हैं।
फ़ोटोकॉपी या आनलाइन सुविधा की दुकान
अगर आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और आपको Computer का अच्छा ज्ञान हैं तो ये Business आप के लिए बहुत अच्छा रहेगा क्युकी इस कार्य को आप अपने घर की shop से भी शुरू कर सकते हैं। आजकल लगभग सभी फॉर्म Online कर दिए गए हैं चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट और इन फार्म (Application) को भरने के लिए जायदातर लोग Online Service वाले Cyber Cafe जाते हैं और भी कई सर्विस है जैसे की बिजली का बिल, चालान, रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर Etc.
फ़ोटोकॉपी या आनलाइन सुविधा की शॉप भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है कम पैसो में एक अच्छी इनकम कमाने का । इस बिज़नेस का मुझे खुद का अनुभव है क्योंकि मेरी एक खुद की फोटोकॉपी की शॉप है जिसके माध्यम से लगभग २० से २५ हजार रुपये की महीने की इनकम होती है।
खड़े मसालों की पिसाई का बिज़नेस
आजकल समय की कमी के कारण लोग खुद से मसाला न पीस कर बहार से पीसे मसालों को मंगातें हैं पर वो क्वालिटी में ज्यादा अच्छें नहीं होते हैं ऐसे में लोग खड़े मसालों को ख़रीद कर खुद से पिसवाना पसंद करते हैं जो क्वालिटी में साफ और खाने में स्वादिस्ट होते हैं अगर आप कम पैसे में किसी बिज़नेस को करने की सोच रहें हैं तो मसालों की पिसाई का business भी एक अच्छा विकल्प हैं
जिसकी सहायता से आप कम पैसों में अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं बस आपको एक छोटे से कमरे की जरुरत होगी जहाँ पर आप मसाला पीसने की मशीन को लगा सकें।
ब्लॉगिंग का बिज़नेस(Small Business Ideas)
अगर आपको लिखना और पढना अच्छा लगता हैं तो आप अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर अच्छें पैसे कमा सकते हैं या फिर दुसरो के लिए ब्लॉग पोस्ट लिख कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इस काम को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, या फिर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपने domain और होस्टिंग को ख़रीद सकते हैं या फिर गूगल के Blog spot पर फ्री अकाउंट बना कर ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं इस काम में सफ़ल होने के लिए आपको 3 से 6 महीनों का समय लग सकता हैं यहाँ पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाते हैं।
सब्जियों या फ़लों का बिज़नेस
अगर आप कम पढ़ें लिखें हैं और आपके पास पूंजी की कमी हैं तो ऐसे में सब्जियों या फ़लों का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हैं जिसे आप 5 से 10 हजार रुपयें में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में लाभ का प्रतिशत अधिक होता है तो वही हानि की सम्भावन भी अधिक होती हैं क्योंकि फल या सब्जियों को आप अधिक दिनों तक अपने पास नहीं रख सकते हैं वो ख़राब होने लगते हैं।
दूध-डेयरी का बिज़नेस (Small Business Ideas)
आजकल दूध डेरी का बिज़नेस भी बहुत अधिक चल रहा हैं इस बिज़नेस में आप दूध, दही, देशी घी, और पनीर को बेच कर अच्छें पैसे कमा सकते हैं यह ऐसी चीजें हैं जो रोज खरीदी जाती हैं और खाने पीने में इस्तेमाल होती हैं अगर आपको इस विषय में अधिक ज्ञान है तो दूध-डेरी का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हैं आप इस बिज़नेस की सहायता से अच्छें पैसे कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस की मांग गाँव की तुलना में शहरों में अधिक हैं क्योंकि यहाँ शहरों में दूध देने जानवरों की कमी होती हैं ऐसे में लोग ज्यादतर इस वस्तुओं को दूध डेरी से ही खरीदना पसंद करते हैं।
हमने क्या सीखा? (Small Business Ideas)
इस पोस्ट में हमने आपको Small Business Ideas के बारे में बताया हैं अगर आप अपना खुद का कोई business शुरु करने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास केवल 5000, 10000, या 20,000 रुपये हैं और आपको Small Business का कोई Idea नहीं हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर समझ सकते हैं कि आपको कौन सा Small Business शुरु करना चाहिए।
यहाँ पर हमने आपके सभी सवालों के जवाब को देने का प्रयास किया हैं जिसे कि 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें, 10000 में कौन सा बिजनेस करें, कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें, Small Business Ideas in India, अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद!