Small Business Idea: किसी भी बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपके पास एक अच्छें बिज़नेस आईडिया का होना जरुरी हैं ऐसे में अगर आप ये सोच रहें हैं कि कौन सा बिज़नेस करें?, 5000 में कौन सा बिज़नेस करें?, 10000 में कौन सा बिज़नेस करें? या कम पैसों में कौन का बिज़नेस करे? तो आज हम लोग कुछ ऐसे small business idea के बारे में बात करने वाले हैं जिनको आप 5,000 से 10,000 रुपयें में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और जिसमे आप कामियाब भी हो सकते हैं।
जरूर पढ़े :- कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
आज के समय में जहाँ एक तरफ देश में बेरोजगारी हैं तो वही दूसरी तरफ कोरोना महामारी के चलते लाखों भारतीयों ने अपनी नौकरी गवाई हैं ऐसे में बहुत से लोगो ने अपना ख़ुद का बिज़नेस भी शुरु कर दिया हैं जिसकी सहायता से आज वो लोगो एक खुशहाल जीवन जी रहें हैं शुरु में इन लोगो ने भी अपने बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू किया होगा आप भी पांच से दस हजार में इन बिज़नेस को शुरू करके अच्छें पैसे कमा सकते हैं और अपने जीवन में कामियाबी को हासिल कर सकते हैं।
अनुक्रम
5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें – Small Business Idea
आज के समय में महंगाई इस अधिक बढ़ गई है कि 5000 रुपयें में किसी बिज़नेस को शुरू करने की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल हैं फिर भी अगर आप जानना चाहते हैं कि 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? तो आज हम आपको कुछ ऐसे small business idea के नाम बताएंगें जिनको आप 5000 से 10000 रुपयें में शुरू कर सकते हैं अगर आपका बिज़नेस अच्छा चलता हैं तो आप उस बिज़नेस की सहायता से लाखों रुपयें भी कमा सकते हैं और भविष्य में उस बिज़नेस को बड़े स्तर चला सकते हैं।
जरूर पढ़े :- 10000 में कौन सा बिजनेस करें?

जरूर पढ़े :- घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करें?
5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? जिसमे आप कामियाब हो सकते हैं
Small Business Idea: 5000 से 10000 रुपयें में आप निम्नलिखित बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं:-
1- कुल्हड़ बनाने का बिजनेस
2- चायपत्ती काबिजनेस
3- फूलों की माला का बिज़नेस
4- टी स्टॉल का बिज़नेस
5- जूस शॉप का बिज़नेस
6- छोटी किराने की दुकान का बिज़नेस
7- स्ट्रीट फूड का बिजनेस
8- साइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस
9- मोटरसाइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस
10- कोचिंग सेंटर का बिज़नेस
11- दूध बेचने के बिज़नेस
12- ब्लॉगिंग का बिज़नेस
१३- सब्जियों का बिज़नेस
14- फ़लों का बिज़नेस
15- दूध-डेयरी का बिज़नेस
16- बर्फ का बिज़नेस
17- फेस मास्क का बिज़नेस
18- अण्डों का बिज़नेस
19- पाँन और गुटखा का बिज़नेस
20- हेयर सैलून का बिज़नेस
21-ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
हमने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमने आपको Small Business Idea के बारे में बताया हैं अगर आप अपना खुद का कोई business शुरु करने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास केवल 5000, 10000, या 20,000 रुपये हैं और आपको Small Business का कोई Idea नहीं हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर समझ सकते हैं कि आपको कौन सा Small Business शुरु करना चाहिए।
यहाँ पर हमने आपके सभी सवालों के जवाब को देने का प्रयास किया हैं जैसे कि 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें, कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें, Small Business Idea India in Hindi, अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद!