सरल पेंशन योजना क्या है? Saral Pension Yojana IRDAI Full Details in Hindi

Saral Pension Yojana IRDAI 2021: सरल पेंशन योजना एक स्टैंडर्ड एन्युटी प्रोडक्ट है यह एक Pension Plan हैं IRDAI यानि Insurance Regulatory and Development Authority of India द्वारा सभी बीमा कंपनियों को एक ऐसा प्लान लाने के लिए कहा गया था जिसके नियम और शर्तें एकसमान, साफ और आसान हों, 1 अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना की शुरुआत हो चुकी है।

क्युकी ज्यादातर बीमा कंपनिया अपनी पॉलिसियो के नाम और नियम को अपने फायदे के अनुसार ही रखते है और एक ही policy को अलग-अलग नाम से बेचते हैं जिसके कारण एक सामान्य व्यक्ति को policy लेने या उसके नियम को समझने परेशानी होती हैं इसलिए IRDAI द्वारा saral pension yojana की शुरुआत की गई हैं सरल पेंशन योजना में नियम और शर्तें को आसान, स्पष्ट और एक जैसा रख्खा गया हैं।

Saral पेंशन योजना को लेकर आपके मन में कई सवाल होगो जैसे कि saral pension yojana kya hai?, Saral पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? सरल पेंशन योजना की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।

अनुक्रम

सरल पेंशन योजना क्या है? – Saral Pension Yojana Kya Hai?

Saral Pension Yojana kya hai: IRDAI द्वारा सभी बीमा कंपनियों को एक ऐसा Pension Plan लाने को कहा गया था जिसके नियम और शर्तें को आसान, स्पष्ट और एक जैसा रख्खा जायेगा जिसकी 1 अप्रैल 2021 से शुरुआत हो चुकी है। क्योकि सभी बीमा कम्पनी द्वारा इस प्लान के नियम व शर्तो को सरल और एक जैसा रख्खा गया हैं इसलिए सभी बीमा कंपनियों द्वारा इसे Saral Pension Yojana के नाम से बेचा जायेगें।

जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी

Saral Pension Yojana: यह एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान होता है जिसमे Policy लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती हैं सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान हैं जिसमे आपको केवल एक ही बार प्रीमियम जमा करना होता हैं, उसके बाद प्रीमियम के अनुसर जीवन भर आपको पेंशन मिलती रहेगी।

Saral Pension Yojana IRDAI in Hindi
IRDAI Saral Pension Yojana 2021

सरल पेंशन योजना के प्रकार

सरल पेंशन योजना को लेने के दो तरीक़े हैं जो निम्नलिखित हैं:-

Single Life Plan: यदि आप शादीशुदा नहीं हैं तो आप सिंगल लाइफ प्लान ले सकते है यह policy किसी एक व्यक्ति के नाम पर होती है जबतक पालिसी धारक जीवित रहता है उसे pension मिलती रहती है, policy धारक की मृत्यु के बाद जमा प्रीमियम नॉमिनी को दे दिया जाता है।

Joint Life Plan: यह पेंशन प्लान पति और पत्नी दोनों की लाइफ को कवर करता हैं यानि जबतक प्राइमरी पालिसी धारक जीवित है तबतक उससे पेंशन मिलती रहेगी, तथा प्राइमरी पेंशन धारक की मृत्यु के बाद पेंशन उसके जीवनसाथी को जीवनभर मिलना शुरू हो जाएगी। यदि पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो जमा किया गया बेस प्रीमियम नॉमिनी को दे दिया जाता है।

जरूर पढ़े :- कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी

Saral Pension Yojana कौन ले सकता हैं?

सरल पेंशन योजना को लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष निर्धारित की गई है।

  • Entry Age: अंतिम जन्मदिन से 40 वर्ष अधिकतम 80 वर्ष
  • Purchase Price: ये आपकी एन्युटी Amount पर निर्भर करता है
  • Policy Term: इसमें आपको जीवनभर पेंशन मिलती है

Saral Pension कब और कितनी मिलेगी?

जब आप saral pension yojana लेते हैं तब आपको पेंशन के 4 विकल्प दिए जाते है जिसमे Monthly, Quarterly, Half-Yearly, Yearly विकल्प उपलब्ध है आप जो भी विकल्प चुनते है आपकी पेंशन उसी समय अवधि में मिलना शुरू हो जाती हैं।

Minimum Pension: यहाँ आप कम से कम हर महीने 1000, तीन महीने में 3,000, हर 6 महीने में 6000, और 12 महीने में 12000 पेंशन ले सकते है यह सबसे कम पेंशन हैं आप इससे कम पेंशन के लिय आवेदन नहीं कर सकते।

Maximum Pension: पेंशन की क़िस्त आपके एन्युटी Amount पर निर्भर करती हैं यहाँ नियुनतम पेंशन की सीमा निर्धारित है लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं है अगर आप अधिक पेंशन लेना चाहते है तो आपको अपनी इमीडिएट एन्यूटी प्लान Amount को बढ़ाना होगा।

जरूर पढ़े :- निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये (Domicile Certificate)

सरल पेंशन योजना के लिए कौन-कौन से Documents की जरुरत होती है?

किसी भी Policy को लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरुता होती है।

  • आधार कार्ड (या कोई भी वैलिड ID and Address प्रूफ)
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

Saral Pension Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

यह पेंशन policy 1 April 2021 शुरू हो चुकी हैं अगर आप इस policy को लेने की सोच रहें हैं तो इसकी Official Website पर जाकर एक बार पालिसी के बारे में जरुरु बढ़ें। क्युकी इस policy के नियम और शर्तें को आसान, स्पष्ट और एक जैसा रख्खा गया हैं इस लिए आप इस saral pension yojana को किसी भी Insurance Company से खरीद सकते हैं जैसे कि LIC, SBI, etc.

Saral Pension Yojana के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है

Offline Apply: ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको बीमा कम्पनी के ऑफिस जाकर सरल पेंशन Application फॉर्म को भरता होता है

Online Apply: ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बीमा कम्पनी की official website पर जाकर सरल पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है।

जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें?

सरल पेंशन योजना के लाभ – Benefits of Saral Pension Yojana

सरल पेंशन योजना के लाभ निम्नलिखित हैं:-

  • इस पेंशन योजना के नियम और शर्तें को आसान, स्पष्ट और एक जैसा रख्खा गया हैं
  • सभी बीमा कंपनियो द्वारा दी जाने वाली सरल पेंशन policy एक सामान होगी
  • लोगो को इस policy का चुनाव करने में आसानी होगी
  • सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम इमीडिएट एन्यूटी प्लान हैं
  • इसमें पेंशन धारक को जीवनभर पेंशन मिलती हैं
  • Policy लेते ही पेंशन मिलना शुरू जाती हैं
  • यह पेंशन प्लान पति और पत्नी दोनों की लाइफ को कवर करता हैं
  • पालिसी धारक की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम (100%) की राशी नॉमिनी को दे दिया जाता है।
  • यहाँ आपको पेंशन के 4 विकल्प दिए जाते हैं (monthly, quarterly, half-yearly, yearly)
  • अधिकतम पेंशन प्लान की अभी कोई limit तय नहीं की गई हैं
  • policy लेने के 6 माह बाद आप चाहे तो पालिसी को Surrender भी कर सकते हैं
  • सरल पेंशन पालिसी के द्वारा आप Loan के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं

Saral Pension Yojana में Loan की सुविधा

सरल पेंशन योजना लेने के बाद अगर किसी कारण आपको पैसे की जरुरत पड़ती है तो आपको Policy को सरेंडर (Surrender) करने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी आप अपनी पालिसी पर Loan भी ले सकते है policy लेने के 6 महीनों बाद आप Loan के लिए Apply कर सकते हैं। saral pension yojana के Joint Life Plan में प्राइमरी पेंशन धारक लोन के लिए आवेदन कर सकता है अगर प्राइमरी पेशन धारक की मृत्यु हो चुकी हैं तो Second पेंशन धारक लोन के लिय आवेदन कर सकता हैं।

सरल पेंशन Policy Surrender कैसे करें?

अगर आप अपनी सरल पेंशन पालिसी को Surrender करने की सोच रहे हैं तो यदि पेंशन धारक या Spouse (पति या पत्नी) या बच्चों में कोई भी Policy Documents में बताई गई खतरनाक बीमारी से पीड़ित है तो policy लेने के 6 माह बाद किसी भी समय अपनी पेंशन पालिसी को सरेंडर कर सकता हैं। पालिसी सरेंडर करने पर आपको Purchase Value का 95% ही वापस किया जाता हैं यदि अपने Policy पर कोई लोन लिया है तो बकाया loan और Interest का Amount Surrender पालिसी से काट लिया जाता हैं।

हमने क्या सीखा?

Saral Pension Yojana IRDIA एक सिंगल प्रीमियम इमीडिएट एन्यूटी प्लान हैं जिसमे कोई भी व्यक्ति एक सिंगल प्रीमियम देकर जीवन भर पेंशन प्राप्त कर सकता हैं और सबसे अच्छी बात तो यह हैं कि पेंशन धारक की मृत्यु के बाद पूरा पैसा (100% purchase value) नॉमिनी को वापस कर दिया जाता हैं इस policy से कोई भी अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता हैं।

यहाँ हमने आपको बताया हैं की Saral Pension Yojana kya hai?, सरल पेंशन योजना के प्रकार, सरल पेंशन योजना कौन ले सकता हैं?, Saral Pension कब और कितनी मिलेगी?, सरल पेंशन योजना के लाभ, सरल पेंशन योजना में Loan की सुविधा, सरल पेंशन Policy Surrender कैसे करें? इस योजना को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें Comment जरुर करें। जय हिन्द!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *