Sandes App क्या हैं और Sandesh Application Download कैसे करे?

Sandes: अगर आप एक Smart Phone User है तो आप Instant Messaging Application जरुर इस्तेमाल करते होगें जिसमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय WhatsApp हैं क्युकी इसके User की संख्या दुसरे Apps की तुलना में सबसे अधिक हैं लेकिन जनवरी 2021 में आयी नई WhatsApp Privacy Policy के कारण व्हात्सप्प यूजर कही न कही अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं जिसमे व्हात्सप्प ने अपना Data Facebook के साथ Share करने की बात कही हैं।

भारत ने पहले ही कई चीनी अप्प को डाटा शेयर के कारण ही बैंड किया हुआ हैं ऐसे में WhatsApp की नई प्राइवेसी पालिसी के बाद कई दुसरे एप्लीकेशन के विकल्प सामने आए हैं जिसमे की Telegram, Signal App मुख्य हैं लेकिन भारत के लोग अभी भी कही न कही अपनी Privacy को लेकर चिंतित हैं ऐसे में भारत सरकार उन सभी के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आई हैं।

भारत सरकार ने National Informatics Centre (NIC) के तहत एक स्वदेशी Instant Messaging App ‘Sandes‘ लांच किया हैं जिसको कोई भी सरकारी कर्मचारी या पब्लिक यूजर इस्तेमाल कर सकता हैं। इसके लिए आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर या ईमेल ID का होना जरुरी है अगर आपको नहीं पता कि Sandes Application kya hai? या Sandes App Download kaise kare? तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।

अनुक्रम

Sandes App क्या है (Government Instant Messaging System (GIMS)

Sandes Application kya hai hindi? संदेश भारत सरकार द्वारा मेड इन इंडिया के अंतर्गत बनाया गया एक स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसका पूरा नाम government instant messaging system (GIMS) हैं जिसको National Informatics Centre (NIC) द्वारा बनाया गया है जिसको कोई भी सरकारी कर्मचारी या पब्लिक यूजर इस्तेमाल कर सकता हैं  बस उसके पास एक Valid मोबाइल नंबर या ईमेल ID का होना जरुरी हैं इस App में आपको चैटिंग के साथ-साथ वॉइस मैसेज और मीडिया फाइल्स ट्रांस्फर करने का विकल्प भी मिलता है इस app की पूरी जानकारी के लिए आप इसकी official website https://gims.gov.in/ जा कर चेक कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :- Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later में Registration कैसे करें?

Sandes Application kya hai in hindi
संदेश क्या है?

Sandes Application Download कैसे करें ? (Sandesh App)

Sandes App Download kaise kare – संदेश एक मैसेजिंग एप्लीकेशन हैं जिसको आप iOS, Android, Web पर इस्तेमाल कर सकते हैं आप इस application को अपने फ़ोन में https://www.gims.gov.in/dash/dlink  लिंक द्वारा Download कर पायेंगें यह आपको एंड्राइड और iOS के Download लिंक मिलेगें या फिर आप इन्हें App Store या Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं , अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर use करना चाहते है तो आपको https://gims.gov.in/ इसकी website पर जा कर Sandes Web option को चुनना होगा।

जरूर पढ़े :- बिजली कैसे बचाएं । बिजली बचाने के तरीके?

Sandes App कैसे Use करें – How to Use Sandes Application?

संदेश को आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर Use कर सकते है अगर आप Mobile पर इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसका APK Download करना होगा

  1. सबसे पहले इस लिंक पर जाएँ https://www.gims.gov.in/dash/dlink
  2. यहाँ आपको Android और iOS दोनों file मिल जायेगें
  3. संदेस एप्लीकेशन को download करें
  4. पहली बार sing-up करने के लिए Mobile No. या Email ID डाले
  5. और फिर प्राप्त OTP द्वारा Verify करें
  6. उसके बाद अपना नाम जेंडर और बेसिक जानकारी भरें
  7. Term And Condition Accept करे।

कंप्यूटर या लैपटॉप पर Use करने के लिए आपको इसकी official website पर जायेगें तो वहाँ आपको Sandes app लॉग इन करने के तीन विकल्प मिलते हैं जो निम्नलिखित हैं:-

  1. SIGN IN – LDAP
  2. SIGN IN – SANDES OTP
  3. SANDES WEB

जरूर पढ़े :- Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?

संदेश एप्लीकेशन को Update कैसे करें?

Sandes Application को Update करने के दो तरीक़े हैं जो निम्नलिखित लिखित हैं:-

  1. Application को update करने के लिए आपको इसकी Official website https://www.gims.gov.in/dash/dlink पर जाना होगा जहाँ आपको दुबारा से इस App को download करना होगा।
  2. अब तो ये एप्लीकेशन App Store और Play Store पर भी उपलब्ध हो गाये हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से एप्लीकेशन के Update आप्शन पर क्लिक कर के App को update कर सकते हैं

संदेश एप्लीकेशन के लाभ और हानियाँ

लाभ:-

  • सबसे अच्छी बात यह है कि ये एक भारतीय App हैं
  • ये एक सरकारी एप्लीकेशन हैं
  • इसमें यूजर की Privacy पर विशेष ध्यान दिया गया हैं
  • यहाँ आपको Instant Messaging Application के सभी features मिलते हैं
  • इस Application को आप Android, iOS, Computer पर इस्तेमाल कर सकते हैं

हानियाँ:-

  • यह एक नया एप्लीकेशन हैं इसलिए इसके User अभी कम हैं

हमने क्या सीखा?

यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं कि Sandes Application kya hai hindi और Sandes App Download kaise kare? अगर आप अभी भी अपनी प्राइवेसी को लेकर परेशान हैं तो संदेश app एक अच्छा विकल्प हैं क्युकी यह एक सरकारी एप्लीकेशन हैं इसलिए दुसरे एप्लीकेशन की तुलन में ज्यादा सुरक्षित हैं इस पोस्ट को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट जरुर करें हमारा पोस्ट पढने के लिए आप सभी धन्वाद! जय हिंदी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *