PVC आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

PVC Aadhaar Card आधार कार्ड के बारे में तो आप सभी लोग जानते होगें और आप सभी के पास अपना Aadhar Card भी होगा। यहाँ हम पीवीसी आधार कार्ड  के बारे में बात करने वाले हैं आपके मन में पीवीसी कार्ड को लेकर कई सवाल होगे जैसे कि Aadhar PVC Card kya hai, PVC Aadhaar Card online order kaise kare. या फिर आधार PVC कार्ड और आधार कार्ड में क्या अंतर हैं। यहाँ मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो आपको PVC Aadhaar Card के बारे में पूरी जानकारी और अपने सभी सवालो के जवाब मिल जायेगें।

अनुक्रम

Aadhaar PVC Card क्या हैं?

पीवीसी आधार कार्ड Uidai द्वारा शुरू कि गई एक नयी सेवा हैं जो भारत के निवासियों के लिए है। इस सेवा में आप नाममात्र शुल्क का भुगतान करके पीवीसी कार्ड पर अपने आधार कार्ड को बनवा सकते हैं। अगर आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप गैर-पंजीकृत या वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं, साधारण भाषा में कहे तो आप online आर्डर कर के अपने आधार कार्ड को प्लास्टिक के कार्ड में बनवा सकते हैं।

Aadhaar PVC Card Online Order

पीवीसी आधार कार्ड  में कई सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं

  1. Secure QR Code (सुरक्षित QR कोड)
  2. Hologram (होलोग्राम)
  3. Micro text (सूक्ष्म पाठ)
  4. Ghost image (भूत की छवि)
  5. Issue Date & Print Date (जारी करने की तारीख और प्रिंट की तारीख)
  6. Guilloche Pattern (गिलोच पैटर्न)
  7. Embossed Aadhaar Logo (उभरा हुआ लोगो)

जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें ?

PVC Aadhaar Card Online Order kaise kare?

आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने का तरीका निम्नलिखित हैं।

  1. सबसे पहले आप को https://uidai.gov.in Uidai की website पर जाना होता है और वहाँ आपको My Aadhaar के option में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।
  2. अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) या 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) या 28 अंकों का एनरोलमेंट आईडी डालें।
  3. सुरक्षा कोड दर्ज करें और अनुरोध OTP” बटन पर क्लिक करें।
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी / टीओटीपी दर्ज करें।
  5. यदि आपके पास एक पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो कृपया बॉक्स में चेक करें।
  6. कृपया गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें
  7. “नियम और शर्तें” के खिलाफ चेक बॉक्स पर क्लिक करें। (नोट: विवरण देखने के लिए हाइपर लिंक पर क्लिक करें)।
  8. OTP सत्यापन पूरा करने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  9. अगर आपने आधार रजिस्टर मोबाइल से लॉग-इन किया हैं तो आपको आधार का Preview दिखेगा/ गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल से करने पर Preview नहीं दिखेगा
  10. “भुगतान करें” पर क्लिक करें। आपको क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के रूप में भुगतान विकल्पों के साथ भुगतान पूरा करे।
  11. सफल भुगतान के बाद, रसीद को डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त होगा जो पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है और साथ में एसएमएस के माध्यम से SRN नंबर भी मिलेगा।
  12. चेक आधार PVC कार्ड स्टेटस पर जा कर आप SRN की स्थिति को ट्रैक कर सकते है।

Aadhar PVC Card online kaise Banaye

PVC Aadhar Card Online Order kaise kare

PVC Aadhar Card Order Price कितना लगता हैं?

अब आप घर बैठें आधार PVC कार्ड को Uidai की website पर जा कर बहुत ही आसानी से Order कर सकते हैं और इसको आर्डर करने का Charge मात्र पचास रुपये (50) हैं जिसमे GST+Speed Post का Charge भी सामिल हैं PVC Card बनाने के बाद आपके आधार Address पर भेज दिया जाता हैं यहाँ आपको Online भुगतान करने के लिए निम्नलिखत तरीक़े दिए जाते हैं।

  1. क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
  2. डेबिट कार्ड (Debit Card)
  3. नेट बैंकिंग (Net Banking)
  4. यूपीआई (UPI)

जरूर पढ़े :- कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी

Aadhar PVC Card Status Check कैसे चेक करें?

जब आप PVC Aadhar Card का online भुगतान करते हैं तो आपको एक PDF (रसीद) मिलती हैं जिसमे आपका SRN (Service Request Number) होता हैं उस SRN की सहायता से आप Check Aadhaar PVC Card Status जा कर बड़ी ही आसानी से अपने आवेदन की स्तिथि को चेक कर सकते हैं।

आधार पीवीसी कार्ड कितने दिनों में मिलता हैं?

आधार कार्ड Reprint Order प्राप्त करने के बाद, UIDAI 5 कार्य दिवसों (अनुरोध की तारीख को छोड़कर) में आधार कार्ड को DoP को सौंप देगा। उसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट द्वारा आपका PVC कार्ड अपनी नियम व शर्तो के अनुसार आप तक पंहुचा देगा और DoP Status Track Services का उपयोग करके वितरण स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है।

PVC आधार कार्ड और आधार पत्र में क्या अंतर हैं?

आधार पत्र, लैमिनेटेड पेपर आधारित दस्तावेज है जबकि PVC आधार कार्ड सुरक्षा सुविधाओं के साथ एक टिकाऊ और आसान पीवीसी कार्ड है। आधार के सभी रूप (eAadhar, mAadhar, Aadhar letter, PVC Aadhar card) समान रूप से मान्य हैं। निवासी के पास यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार के इन रूपों में से किसी का उपयोग करने का विकल्प है।

जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी

हमने क्या सीखा?

इस पोस्ट में हमने पीवीसी आधार कार्ड  के बारे में जाना हैं की PVC Aadhaar Card क्या हैं, PVC Aadhar Card online Order कैसे करें, PVC Aadhar Card Order Charge कितना लगता हैं, Check Aadhaar Reprint Status कैसे चेक करें, Aadhaar PVC Card कितने दिनों में मिलता हैं, PVC आधार कार्ड और आधार पत्र में क्या अंतर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *