आज हम Post Office Saving Account के बारे में बात करने वाले हैं। आजकल सभी लोग कुछ न कुछ पैसें अपने भविष्ये के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट एक अच्छा ऑप्शन हैं। जिसमे आप हर महीने कुछ पैसे जमा करके अच्छी बचत कर सकते हैं। और अपने सपनो या भविष्ये के सोचे गए कार्य को पूरा कर सकते हैं। वैसे तो Post Office में बचत के लिए कई Schemes हैं। जिसमे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट भी एक अच्छा ऑप्शन हैं।
Post Office Saving Account Open करने के कुछ फायदे भी हैं। जो आप को किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट Open करने पर नहीं मिलते। जैसे की पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट Only 500 Rs. में खुल जाता हैं। जब की बैंक में (1000 Rs. गावं – 2500 Rs. मेट्रो सिटी ) में सेविंग अकाउंट खुलता हैं। इसके अलावा ब्याज दर भी बैंको से अधिक होती हैं। वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 4% हैं।
जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी
वर्तमान समय में आप पोस्ट ऑफिस में कई तरह के खाते खोल सकते हैं जैसे कि Post Office Savings Account, Recurring Deposit Account, Time Deposit Account, Monthly Income Account, Public Provident Fund Account, Sukanya Samriddhi Account, National Savings Certificates, Kisan Vikas Patra. यहाँ हम पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलनें की पूरी जानकारी के बारे में बात करेगें।
अनुक्रम
Post Office Saving Account Kaise Khole (पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें)
Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलें के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होता हैं। वह आप को Account Opening फॉर्म मिलता हैं। जिसे आपको भरना होता हैं। अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड, की एक-एक फोटो कॉपी, एवं दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती हैं।
फॉर्म में दी गई जानकारी भरने के बाद, आपको पोस्ट ऑफिस अधिकारी से पास फॉर्म को जमा करना होता हैं। फॉर्म जमा करते समय आपके ओरिजनल आधार और पैन को चेक किया जाता हैं। जानकारी चेक होने के बाद आप को एक पैसा जमा करने वाली स्लिप को भरना होता हैं। जिसमे आप कम से कम 500 रुपये या उससे अधिक जमा कर सकते हैं।
जरूर पढ़े :- कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी
स्लिप और पैसे जमा करने के बाद आप को एक पासबुक दी जाती हैं। जिसमे आप अपने जमा और निकासी धन राशि की जानकरी देख सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में सेविंग Account एक दिन में खुल जाता हैं।

Post Office Saving Account के फायदे
- खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि-500 Rs.
- व्यक्तिगत / संयुक्त खातों पर प्रति वर्ष 4.0% ब्याज
- किन व्यक्ति द्वारा खाता खोला जा सकता है ((i) एकल वयस्क (ii) संयुक्त खाता (अधिकतम २ वयस्क) (iii) 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग (iv) नाबालिग / असत्य मन के व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक
- खाता केवल नकद जमा द्वारा खोला जा सकता है।
- किसी खाते में न्यूनतम शेष राशि रु। 500 / – है, यदि शेष राशि रु। 500 का रखरखाव नहीं किया जाता है
- प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंतिम कार्य दिवस पर खाते से एक सौ (100) रुपये का रखरखाव शुल्क काटा जाएगा और खाता रखरखाव शुल्क में कटौती के बाद, यदि खाते में शेष राशि शून्य हो जाती है, तो खाता अपने आप बंद हो जाता हैं।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में चेक सुविधा / एटीएम सुविधा उपलब्ध है।
- अगर आप ने खाता खुलवाते समय चेक सुविधा नहीं ली है तो बाद में भी चेक सुविधा ली जा सकती है।
- अर्जित ब्याज वित्त वर्ष 2012-13 से प्रति वर्ष 10,000 / – तक कर मुक्त है।
- नामांकन की सुविधा खाते के खुलने के समय भी उपलब्ध है।
- खाता एक डाकघर से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
जरूर पढ़े :- निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये (Domicile Certificate)
Post Office Saving Account ATM Card
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में भी अब ATM कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो गई हैं। तो अब आप को बार-बार अपने पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने बड़ेगें। लेकिन आप खाता खुलने के 3 महीने बाद ही ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने होम पोस्ट ऑफिस शाखा में जा करएक फॉर्म भर कर जमा करना होगा। जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID जरूर अपडेट करे। एक बार आपका एटीएम एक्टिव हो गया उसके बाद आप किसी भी ATM से पैसे निकल सकते हैं।
क्या एटीएम कार्ड के उपयोग के लिए कोई शुल्क हैं?
- दैनिक (Daily) एटीएम नकद निकासी सीमा INR। 25000 / –
- पोस्ट ऑफिस में नकद लेनदेन निकासी की सीमा। 10000 / –
- अन्य बैंक एटीएम में मुफ्त लेनदेन (प्रति माह) मेट्रो शहर – 3 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों)
- गैर मेट्रो शहर – 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों)
- अन्य बैंक एटीएम में मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क INR प्रति लेनदेन 20 / – + GST
जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें
इंट्रा ऑपरेशनल नेटबैंकिंग में क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?
मैं आपको यहाँ पर बताना चाहता हूँ, कि अब पोस्ट ऑफिस पहले जैसे नहीं रहें। वो भी अब किसी बैंक से काम नहीं हैं। वो हमें ATM Card की सुविध देते हैं। जो की मैंने आप को पहले ही बताया हैं। इसके अलावा वो अपने खाता धारक को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी देते हैं। जिससे आप घर बैठे बहुत आसानी से अपने पोस्ट ऑफिस खाते को संभाल सकते हैं। बिना पोस्ट ऑफिस जाये। अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए आप को अपने होम पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। जहाँ पर आप को इंटरनेट बैंकिंग का फॉर्म भर कर जमा करना होगा। 48 घंटो में आप की इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव हो जाएगी।
उसके बाद आप को इस लिंक https://ebanking.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा. वह पर आप को New User Activation पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप को अपना Customer ID and Account ID डालना होगा। जो की आप की पोस्ट ऑफिस की पासबुक में प्रिंट होगा। उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP आएगा। OTP Verify करने के बाद। आप को पासवर्ड Create करना होता है। उसके बाद आप पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट बैंकिंग को USE कर सकते हैं।
Post Office Saving Account Net Banking के फायदें
- सभी लिंक किए गए खातों का लेनदेन देख सकते।
- विवरण को देखें / प्रिंट कर सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट्स के बीच फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- लिंक किए गए RD खातों में जमा कर सकते हैं।
- लिंक्ड SSA अकाउंट में जमा सकते हैं।
- लिंक्ड पीपीएफ खाते में जमा करें सकते हैं।
- टीडी खाता खोलना।
- आरडी खाता खोलना।
- रुकी हुई भुगतान अनुरोध की जाँच कर सकते हैं।
हम ने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Post Office Saving Account Kaise Khole, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के क्या फायदे हैं, अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता खोलें की सोच रहें है तो एक बार इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े। आपको बचत खाते से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिल जायेगें अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें Article पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिंदी!