Data Entry Work से घर बैठें Online पैसे कैसे कमाए?

आप सभी ने Data Entry Work का नाम तो जरुर सुना होगा और अगर आप एक Student हैं या अपने खाली समय में Part-Time काम करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि online data entry work se paise kaise kamaye. क्युकी डाटा एंट्री वर्क बहुत ही आसान काम होता हैं और इसको कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता हैं।

अगर आपको साधारण कंप्यूटर का ज्ञान है और English Typing आती हैं तो आप अपने खाली समय मे data entry work से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती हैं आप इस काम को घर बैठे online अपने Computer, Laptop या Mobile से भी कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी high Education की जरुरत नहीं पड़ती हैं बस आपको English पढना और लिखना अपना चाहिए।

ऐसी बहुत सी कंपनी हैं जो Online Data Entry Work करवाती हैं लकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह हैं कि वो कंपनी Genuine हैं या Fake. इसलिए किसी भी Company का Work करने से पहले उसकी online rating जरुर check जाचं लें।

अनुक्रम

Online Data Entry Work se Paise Kaise Kamaye

साधारण डाटा एंट्री वर्क में आपको Typing का कार्य दिया जाता हैं जिसको आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर के द्वरा घर बैठें कर सकते हैं इसमें आपको कुछ image दी जाती हैं जिसमे Text या हाथों से कुछ लिखा होता हैं और आपको उसे Type करना होता हैं जिसके आपको पैसे दिए जाते हैं। यहाँ आपको ध्यान रखना होता हैं कि आप जो टाइप कर रहे हैं वो सही हैं या नहीं क्युकी अगर आप गलत टाइप करते तो आपको उसके पैसे नहीं दिए जाते हैं डाटा एंट्री वर्क के लिए आपको कंप्यूटर एक साधारण ज्ञान और चलाना आना चाहियें क्युकी यह एक Typing Job हैं इसलिए आपको कंप्यूटर टाइपिंग का आना भी जरुरी हैं।

Data Entry Work

Data Entry Work करने के लिए क्या जरुरी हैं?

डाटा एंट्री वर्क करने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं

  • इंग्लिश पढना और लिखना आना चाहिए
  • आपको English Typing आनी चाहिए
  • Computer का साधारण ज्ञान होना चाहिए।
  • आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल का होना जरुरी हैं
  • एक अच्छा Internet Connection होना जरुरी हैं।

Simple Data-Entry में हम कौन कौन से काम कर सकते हैं?

यहाँ आपको डाटा एंट्री वर्क करने के कई option दिए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं:-

(1) Captach Entry:-

डाटा एंट्री वर्क में यह काम सबसे आसान होता हैं यहाँ आपको Screen पर 8 से 15 words के कुछ Captach Code दिए जाते हैं जिनमे Alphabet और Numbers होते हैं इस काम की सबसे अच्छी बात यह हैं कि आप इसे अपने Mobile Phone से भी आसानी से कर सकते हैं और अच्छे पैसे काम सकते हैं।

(2) Snippet Entry:-

स्निपेट एंट्री वर्क में आपको एक Form को भरना होता हैं यह काम Captach entry से मिलता जुलता हैं यहाँ आपको 10 से 15 entry को दिए गए फॉर्म में भर कर Submit करना होता हैं इस काम को करने के लिए आपके पास Computer या Laptop का होना जरुरी हैं यहाँ आपको captach entry से अधिक पैसे मिलते हैं।

Data entry work se paise kaise kamaye

(3) Form Filling:-

यह काम बिलकुल snippet entry के जैसा होता हैं यहाँ आपको एक form में कुछ entry को भरना होता हैं यह फॉर्म snippet entry फॉर्म से बड़ा होता हैं और इसमें 25 से 30 एंट्री को फॉर्म में भरना होता हैं form filling work में आपको snippet entry से अधिक पैसे दिए जाते हैं Wrong entry के लिए आपको कोई पैसा नहीं दिया जाता हैं  

(4) Data Entry:-

डाटा एंट्री वर्क में आपको हाथों से लिखी हुई कुछ Image दी जाती हैं जिसे आपको इनके दिए गए Software में type करना होता हैं अगर आपकी Typing Speed अच्छी हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है यहाँ आपको paragraph के अनुसार पैसे दिए जाते हैं बहुत से लोग इस काम Full Time भी करते हैं और अच्छे पैसे कमाते हैं इस काम को करने के लिए आपके पास Computer या Laptop का होना जरुरी हैं।

(5) Page Typing:-

यह काम data entry वर्क की तरह ही होता हैं पेज टाइपिंग वर्क करने के लिए आपकी speed बहुत अच्छी होनी चाहियें यहाँ आपको सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता हैं इस काम में आपको एक पूरे Page को Type करना होता हैं उसके बाद आपके टाइप किये गए पेज को check किये जाता हैं अगर आपके द्वरा टाइप किये गए पेज में ज्यादा गलती मिलती हैं तो आपके पैसे भी कटे जा सकते हैं यहाँ आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होता हैं।

Data Entry Work के लाभ और हानियाँ:-

फायदें – Advantage:-

  1. इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं।
  2. किसी भी विशेष skill की जरुता नहीं होती हैं
  3. और नहीं high education की जरुरत होती हैं।
  4. इस काम को आप अपने free time में या part time या Full time कर सकते हैं
  5. आप इस काम को घर पर या ऑफिस में कही पर भी कर सकते हैं।
  6. यह काम आप 24 में कभी भी कर सकते हैं जब आप free हो

नुखसन:-Disadvantages

100% Genuine work का होना जरुरी हैं नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता हैं

आपके पास कंप्यूटर, या लैपटॉप, या मोबाइल, का होना जरुरी हैं।

ऑनलाइन work करने के लिए अच्छे internet connection का होना बहुत जरुरी

इस काम में मेहनत बहुत अधिक हैं और पैसे बहुत कम हैं।

यहाँ आपको Wrong entry के पैसे नहीं दिए जाते

कभी कभी समय पर पैसे भी नहीं मिलते हैं।

हमें यह काम कैसे मिलेगा?

अगर आप इस काम को करने की सोच रहे हैं तो यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि online ऐसी बहुत सी company हैं जो आपको simple data entry work जैसा काम उपलब्ध करती हैं यहाँ मैं आपको एक वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जहाँ आपको ऊपर बताये गए सभी काम मिल जायेगें https://digitaloneindia.com और अगर आप चाहे तो खुद से इस तरह की कई वेबसाइट को online गूगल पर सर्च कर सकते हैं और अपने खाली समय में typing करके अच्छे पैसे काम सकते हैं इस पोस्ट को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिंदी!

One Comment on “Data Entry Work से घर बैठें Online पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *