जिओ Postpaid Plus क्या है?

Reliance Jio  के बारे मे तो आप सभी जानते ही होगें और उसका Prepaid Sim भी जरूर प्रयोग करते होगें। आज हम लोग  Reliance Jio PostPaid Plus Plans के बारे में बात करने वाले है। जिसको जिओ ने हालही में लॉन्च किया हैं। यह बात सभी को पता है कि Reliance Jio के आने से पहले डाटा प्लान काफी महंगे थे। और इंटरनेट यूजर भी बहुत काम थे।

जिसका सबसे बड़ा कारण था डाटा प्लान का महंगा होना। लेकिन आज ऐसा नहीं हैं, पहले की तुलना में डाटा प्लान काफी सस्ते है और इंटरनेट यूजर भी बहुत अधिक हैं। रिलायंस जिओ के PostPaid की बात करे तो पहले केवल एक ही प्लान था लकिन आज Reliance Jio ने अपने Postpaid ग्राहकों के लिए PostPaid Plus Plan को लॉन्च किया हैं।

किसी भी टेलीकॉम कंपनी के Profit में उसके Postpaid यूजर का बहुत महत्व होता हैं। और साथ ही पोस्टपेड ग्राहक को प्रीपेड ग्राहक की तुलना में कुछ विशेष लाभ भी दिए जाते हैं। Reliance Jio ने भी अपने पोस्टपेड प्लस प्लान में इस बात का विशेष ध्यान रखा हैं। और वो अपने Postpaid User को जिओ पोस्टपेड Plus Plans कई सारे नए लाभ दे रहा हैं। इस पोस्ट में हम आपको Jio PostPaid Plus plans की Details में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

अनुक्रम

Reliance Jio PostPaid Plus Plans क्या हैं ?

Reliance Jio ने अपने Postpaid ग्राहकों के लिए कुछ नए Postpaid Plans को लांच किया हैं। जिन्हें Jio PostPaid Plus Plans के नाम से जाना जाता है। पहले रिलायंस जिओ Postpaid में केवल एक प्लान था और उसके लाभ भी सिमित थे। लेकिन नए पोस्टपेड प्लस प्लान की बात कुछ और है। इसमें आपको IntertainmentPlus, FeaturesPlus, InternationalPlus, ExperiencePlus, TariffPlus जैसे खास लाभ दिए जाते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे Details में बताया हैं। क्युकी इस प्लान में कई सारे खास लाभ को जोड़ा गया हैं इसलिए इस प्लान को Jio PostPaid Plus Plans कहा जाता हैं।

जरूर पढ़े :- मनपसंद Jio Caller Tune लगाने के चार तरीकें

Reliance Jio PostPaid Plus Plans क्या हैं ?

Jio PostPaid Plus Plans के लाभ

IntertainmentPlus

मनोरंजन की बात करे तो जिओ में पहले से ही ऐसे कई एप्लीकेशन जिसमे आप Live TV, Movies, TV Show News, etc.. देख सकते है। पर यहाँ PostPaid Plus Plan में आपको कुछ खास एप्प्लकेशन का Subscription Free में दिया जाता है। जैसे की (Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP Subscription Free) अगर आप इस सभी एप्प्लकेशन का सब्सक्रिप्शन बहार से लेते है तो आपको काफी महंगा पड़ सकता हैं। अगर आप पहले से ही इन एप्लीकेशन का प्रयोग कर रहे हैं तो ये जिओ PostPaid Plus Plans आपके लिए बेस्ट हैं।

FeaturesPlus

Jio PostPaid Plus Plans की बात करे तो यहाँ आपको FeaturesPlus के साथ तीन अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं।

Family Plans:- अगर आप PostPaid Plus का Family Plan लेते हैं तो आपको DATA Shearing का ऑप्शन मिलता हैं जिसके जरिए आप अपने प्लान का डाटा अपने दूसरे Family Number पर Use कर सकते हैं। और एक ही प्लान के जरिए आप अपने तीन नए जिओ Family नंबर पर इंटरनेट Use कर सकते हैं। बिना कोई Extra  चार्ज दिए।

Data Rollover:-  Data Rollover एक बहुत ही अच्छा फीचर नए जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान्स का। इसकी सहायता से आप अपने बचे हुआ डाटा बैलेंस को अगले महीने भी Use पायेगें।  यहाँ आप 200 से 500 GB तक का डाटा रोलओवर कर सकते हैं। ये आपके Postpaid Plus प्लान के अनुसार होगा।

Wi-Fi Calling:- यहाँ आपको Wi-Fi Calling का Feature भी दिया जाता है। जिसकी सहायता से आप जिओ Wi-Fi के ज़रिये किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका स्मार्ट फ़ोन Wi-Fi Calling Support होना जरुरी हैं।

InternationalPlus

यहाँ आपको InternationalPlus Feature में Unlimited International Roaming मिलती हैं और Flight में जमीन से 20,000 फ़ीट ऊचाई तक की कनेक्टिविटी मिलती हैं। जो की भारत में पहली बार हैं। इसके अलावा सस्ते ISD कॉल रेट मिलते हैं।

ExperiencePlus

Experience Feature में आपको प्रीमियम कस्टूमर सर्विस मिलती हैं। यहाँ आप अपने पुराने नंबर को Postpaid Plus plans में आसानी से बदल सकते हैं। आपको नए सिम लेने या उसे चालू करने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं होती हैं। जिओ आप को Home Delivery की सुविधा देता हैं। और पहले से उपलब्ध क्रेडिट का लाभ भी मिलता हैं।

TariffPlus

Postpaid Plus Unlimited Plans 399 रुपये से सुरु हो जाते हैं जिसमे आपको सभी तरह के Tariff Benefits मिलते हैं। पोस्टपेड प्लस प्लान की बात करे तो पांच टैरिफ प्लान मिलते हैं। (399,599,799,999,1499)

जरूर पढ़े :- Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?

Jio Postpaid Plus Plans Details कौन कौन से हैं।

MRP 399

75 GB Data, thereafter Rs.10/GB + Unlimited Voice & SMS + Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar VIP Subscription + 200 GB Data Rollover+ Pack validity (days)Bill cycle

MRP 599

100 GB Data, thereafter Rs.10/GB + Unlimited Voice & SMS + Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar VIP Subscription + 200 GB Data Rollover + 1 Additional SIM card with Family Plan + Pack validity (days)Bill cycle

MRP 799

150 GB Data, thereafter Rs.10/GB + Unlimited Voice & SMS + Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar VIP Subscription + 200 GB Data Rollover + 2 Additional SIM card with Family Plan + Pack validity (days)Bill cycle

MRP 999

200 GB Data, thereafter Rs.10/GB + Unlimited Voice & SMS + Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar VIP Subscription + 500 GB Data Rollover + 3 Additional SIM card with Family Plan + Pack validity (days)Bill cycle

MRP 1499

300 GB Data, thereafter Rs.10/GB + Unlimited Voice & SMS + Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar VIP Subscription + 500 GB Data Rollover + Unlimited Data & Voice in USA & UAE + Pack validity (days)Bill cycle

Jio PostPaid Plus Plans के लाभ

Jio PostPaid Plus Plans की बात करे तो आपको इसमें कोई लाभ मिलते हैं।

  • Prepaid की तुलना में Postpaid एक प्रीमियम Feeling देता हैं।
  • Postpaid में आपको हर महीने रिचार्ज करने की जरुरत नहीं होगी हैं।
  • यहाँ Postpaid में आप पहले सर्विस का लाभ लेते हैं और बाद में उसका पेमेंट करते हैं
  • जबकि प्रीपेड में आपको पहले रिचार्ज करना पड़ता है और उसके बाद आप सर्विस Use करते हैं।
  • जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान में आपको प्रीमियम कस्टमर सपोर्ट मिलता हैं।
  • Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP Subscription Free
  • Family Plan में Data Shearing का Option मिलता हैं।
  • Data Rollover की सहायता से आप अपने बचे हुआ डाटा बैलेंस को अगले महीने भी Use पायेगें।
  • यहाँ आपको सभी अनलिमिटेड प्लान दिए जाते हैं।
  • Unlimited International Roaming
  • Flight में जमीन से 20,000 फ़ीट ऊचाई तक की कनेक्टिविटी मिलती हैं।
  • Plan Validity 30 Days की होती हैं। (Pack validity (days)Bill cycle)

जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान के नुकसान

  • Prepaid Plans की तुलना में Postpaid Plan महॅगा
  • Postpaid में आपका Monthly बिल बनता है जबकि प्रीपेड में आप अपनी मर्जी के अनुसार रिचार्ज करते हैं।

Jio Customer Care Number

अपने Jio नंबर से 1991 (टोल फ्री) पर कॉल करें। किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए, आप हमें हमारे कस्टमर केयर नंबर 198 (टोल फ्री) पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप दूसरे नंबरों से कॉल कर रहे हैं तो आप 1800 889 9999 पर Jio Care पर पहुंच सकते हैं।

हमे PostPaid Plus लेना चाहिए या नहीं

अगर आप प्रीपेड पर 300 से 400 रुपये खर्च करते है या आपके घर में कई जिओ यूजर है तो को Jio PostPaid Plus Plans को जरूर Try कर के देखना चाहिए। क्युकि जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान में  Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP के Subscription फ्री दिए जा रहे हैं अगर आप इस एप्प्लकेशन का प्रयोग करते हैं या करना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन हैं। क्युकी अगर आप इनका Subscription बहार से लेते हैं तो बहुत महगा पड़ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *