Jio Emergency Data Loan क्या हैं? Jio Emergency Data Loan Activate कैसे करे?

Reliance Jio शुरू से ही अपने ग्राहकों के लिए नये Offer और Service को लौंच करता आ रहा है और इसी कारण रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों के दिलो में अपनी एक अलग ही जगह बना रख्खी हैं आज हम Reliance Jio के जिओ इमरजेंसी डाटा लोन Offer के बारे में बात करने वाले हैं हम जानते हैं कि इस ऑफर को लेकर आपके मन में कई सवाल होगें, जैसे कि reliance jio emergency data loan offer kya hai, या jio emergency data loan kaise activate kare?

अनुक्रम

Reliance Jio Emergency Data Loan क्या हैं ?

jio emergency data loan kya hai: इमरजेंसी डाटा लोन रिलायंस जिओ द्वारा शुरु कि गई एक नयी सेवा है जिसमे उपयोगकर्ताओं को emergency data loan की सुविधा दी जाती है यहाँ उन सभी ग्राहकों को ‘Recharge Now एंड Pay Later’ की सुविधा प्रदान की जाती हैं, जो अपने हाईस्पीड डेटा कोटा से बाहर हो जाते हैं और तुरंत रिचार्ज करने में असमर्थ होते हैं। इस सुविधा के अंतर्गत जिओ प्रीपेड गाहकों को 1GB के 5 आपातकालीन डेटा पैक तक उधार लेने की अनुमति होती है प्रतेक 1 GB पैक का मूल्य 11 रुपयें होता है।

जरूर पढ़े :- सरल पेंशन योजना क्या है?

jio emergency data loan kya hai?
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन

जरूर पढ़े :- 10000 में कौन सा बिजनेस करें? 

Jio Emergency Data Loan Activate कैसे करें?

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में My Jio Application को Download करना होता है आगे का process निम्नलिखित हैं:-

  1. सबसे पहले My Jio ऐप को खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर मेनू में जाएं
  2. और वहाँ Emergency Data Loan विकल्प को चुनें
  3. आपातकालीन डेटा ऋण बैनर पर ‘आगे बढ़ें’ (Proceed) पर क्लिक करें
  4. उसके बाद (Get emergency data) पर क्लिक करे
  5. इमरजेंसी लोन लाभ प्राप्त करने के लिए ‘अभी सक्रिय करें’ या Activate now पर क्लिक करें
  6. और इमरजेंसी डाटा लोन का लाभ उठायें।

जरूर पढ़े :- Antivirus Software क्या हैं Antivirus कितने प्रकार के होतें हैं?

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन Amount का भुगतान (Payment) कैसे करें?

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन Amount का भुगतान करने का process निम्नलिखित हैं:-

  1. सबसे पहले My Jio ऐप को खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर मेनू में जाएं
  2. और वहाँ Emergency Data Loan विकल्प को चुनें।
  3. आपातकालीन डेटा ऋण बैनर पर ‘आगे बढ़ें’ (Proceed) पर क्लिक करें
  4. वह पर आपको Clear Due का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे
  5. उसके बाद आपको अपना Payment Getway चुनना होगा
  6. जिसमे आप UPI, Debit/Credit Card, Net Banking etc. को चुन सकते हैं।

Reliance Jio Emergency Data Loan की विशेषताएं (benefits) क्या हैं?

रिलायंस जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की विशेषताएं निम्नलिखित लिखित हैं:-

  • इसमें आपको emergency data loan दिया जाता हैं
  • इसमें आप अधिकतम 5 GB तक का डाटा लोन ले सकते हैं
  • जिओ के सभी Prepaid Smartphone यूजर इसका लाभ ले सकते हैं।
  • डाटा लोन प्लान की वैलिडिटी underlying के अनुसार होती हैं
  • इसमें आप सभी OTT App को Use कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको कोई भी Extra Charge नहीं देने पड़ता है
  • डाटा लोन Amount का भुगतान करने के बाद आप दुबारा से 5 GB तक डाटा लोन के सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *