Caller Tune के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होगें और आप सभी ने कभी न कभी अपने Mobile Number पर अपने मनपसंद Song की Hello Tune जरुर लगाई होगी। अगर अपने अभी तक अपने Jio Number पर Jio Tune को Set नहीं किया हैं और आपके मन में यह सवाल हैं की jio caller tune kaise set kare. तो यहाँ मैं आपको मनपसंद Jio Caller Tune lagane Ke 4 (Four) Tarike के बारे में बताने वाला हूँ।
जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Sim पर caller tune को लगा पायेगें Jio के आने से पहले यह सेवा free नहीं थी लोगो को अपने मोबाइल नंबर पर caller tune सेवा लगाने के लिए monthly rental देना पड़ता था लेकिन अब ज्यादातर Operator (Vodafone & Idea (VI), Air-tel, BSNL, Caller Tune को अपने प्लान के साथ Free देते हैं जिओ द्वरा भी Caller Tune को अभी तक फ्री (free) रख्खा गया हैं।
अनुक्रम
JioTune क्या हैं?
जब आप अपने फ़ोन से किसी दुसरे व्यक्ति को Call करते हैं और जब तक दूसरा व्यक्ति आपका Call Receive नहीं करता हैं तब तक आपको जो Song सुनाई देती हैं उसे Caller-Tune (CT) कहते हैं अगर दुसरे व्यक्ति द्वारा कोई Jio Caller Tune (JT) नहीं लगाई गई हैं तो आपको default रिंग रिंग की Tone सुनाई देती हैं।
जरूर पढ़े :- निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये?
JioTune लगाने के तरीकें – Jio Caller Tune lagane Ke 4 (Four) Tarike
यहाँ हैं आपको मनपसंद JioTune लगाने के चार तरीकें के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी Jio sim पर जिओ tune लगा (set) कर पायेंगें जो कि नीचें दिया गए हैं।
(1) My Jio App se Jio Caller Tune kaise set kare
My Jio App से Jio Tune लगाने का तरीका:-
- सबसे पहले Play Store या App Store से जिओ App Download करें
- उसके बाद My जिओ App को open करके Usefull Link में JioTune पर क्लिक करें।
- या Menu Button पर क्लिक करके JioTune को select करें
- यहाँ आपको दो option मिलेगें पहला My Subscription दूसरा Jiotunes Library।
- पहली बार Use करने वाले My Subscription में Subscribe now पर क्लिक करें
- अब अपने मनपसंद Song को चुन कर Set as JioTune पर click कर Set करें।
जरूर पढ़े :- ईमेल (Email) क्या है? ईमेल का इतिहास
(2) JioSaavn se Jio Tune kaise lagaye
JioSaavn से Jio Tune लगाने का तरीका:-
- सबसे पहले Play Store या App Store से Jiosaavn Download करें
- जिओ number से Jiosaavn App को Login करें।
- अपना मनपसंद Song चुने और caller tune Icon या Three Dot पर click करे
- उसके बाद Set JioTune पर click करे और Preview tune सुने।
- पसंद आने पर Set JioTune पर click करें
- अगर आपको यहाँ GoPro का option मिलता हैं तो आप JioSaavn Pro लेना होगा।
- उसके बाद ही आप यहाँ से JT set कर पायेगें या फिर आप दुसरे option से फ्री में JT set करें
जरूर पढ़े :- Email ID कैसे बनाए?
(3) SMS se Jio Tune kaise set Karen
SMS से JioTune लगाने का तरीका:-
- सबसे पहले अपने Message Box में JT Type करे और 56789 पर Send करें
- उसके बाद आपको आप Message प्राप्त होगा जिसमे पूरा Process होगा।
- अपना मनपसंद गाना लगाने के लिए song के पहले 3 Words या upto 40 words लिख कर भेजें।
- या MOVIE < Movie Name या ALBUM < Album Name या SINGER < Singer Name
- लिख कर 56789 पर भेजें और Result में आपको Song List मिलेगी।
- जिसके आगे आपको Number मिलेगें अब आपको जिस number का song पसंद हैं
- वह number Message Box में टाइप करके 56789 पर Send करे जैसे की 5
- अब आपको एक दुसरे number से Msg प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा JT set करने के लिए Y से reply करें।
- अब आपको अंतिम प्राप्त Message को Open करके उसी number पर Y लिखकर Send करना हैं
- आप दूसरा message प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा की आपकी JioTune 30 मिनट में शुरू होगी।
जरूर पढ़े :- Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later में Registration कैसे करें?
(4) Caller Tune Copy kaise kare – Press Star(*) To Copy
Jio Tune को Copy करने का तरीका:-
जब आप किसी number पर call करते हैं और अगर उस number पर पहले से ही Caller Tune लगी हुई हैं तो ऐसे में आप अगर चाहे तो उस Caller Tune को अपने Jio Number पर बड़ी ही आसानी से (set) लगा सकते हैं इसके लिए आपको call received होने से पहले ही अपने phone का (*) Button (Press) दबाना होता हैं।
उसके बाद आपको एक message received होगा जिसका उत्तर (Reply) Y से करना होगा उसके बाद आपको दूसरा Message मिलेगा जिसमे लिखा होगा की आपकी JioTune 30 मिनट में Activate हो जाएगी।
Jio Tune Deactivate कैसे करें – Jio Caller Tune Deactivate kaise kare
कई बार ऐसा होता हैं कि हम अपने Number पर लगी हुई JioTune को हटाना या Deactivate करना चाहते हैं अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो यहाँ मैं आपको दो तरीको के बारे में बताउगा जिसकी सहायता से आप अपने number की जिओ Tune को बहुत आसानी से हटा सकते हैं।
(1) My Jio App से Jio Tune Deactivate कैसे करे?
सबसे पहले अपने My Jio App को Open करे और जिस जिओ Number की caller tune को हटाना चाहते हैं उससे Jio App पर login करे अब आपको Usefull Link में JioTune के option को चुनना हैं या फिर आप जिओ app के Menu Button पर क्लिक करके JioTune को select करें और My Subscription में Deactivate पर click करें, ऐसा करने पर आपकी जिओ tune 30 मिनट में बंद हो जाएगी।
(2) By SMS Jio tune Deactivate कैसे करे?
SMS द्वारा JioTune हटाने के लिए आपको अपने Message Box में Stop लिख कर 56789 पर Send करें उसके बाद आप को एक दूसरा message मिलेगा जिसमे लिखा होगा JioTune Deactivate करने के लिए message box में 1 लिख कर 56789 पर Send करे और ऐसा करने पर आपकी जिओ tune 30 मिनट में बंद हो जाएगी और ये sms Toll Free हैं।
जिओ Tune के लिए क्या शुल्क हैं?
जब से Jio Lunch हुआ हैं तभी से जिओ अपने ग्राहकों से JioTune का कोई भी पैसा charge नहीं करता हैं ये बिलकुल Free of Cost हैं इसके अतिरिक्त आप Unlimited Time अपने JioTune Song को Change भी कर सकते हैं लकिन भविष्य में जिओ इस service पर charge लगा भी सकता हैं।
जब आप पहली बार जिओ caller tune को Active करते हैं तब आपको एक sms द्वारा बताया जाता हैं कि आपकी JioTune 30 days के लिए Valid है और इसका चार्ज शून्य (0) हैं यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि 30 दिनों के बाद आपकी caller tune Auto Renewal हो जाती हैं क्युकी यह सेवा अभी free of cost और आप Unlimited Time अपनी caller tune को Activate या Deactivate भी कर सकते हैं।
जिओ Tune को Change कैसे करें?
JioTune को Change करने और अपना मनपसंद गाना सुन कर लगाने के लिए आप ऊपर बताये गये दो option की मदद से unlimited song Change कर सकते हैं पहला (My Jio App) दूसरा SMS प्रोसेस द्वरा।
मनपसंद Song JioSaavn या My Jio App या SMS List में उपलब्ध नहीं है क्या करें?
अगर आपका मनपसंद Song ऊपर बताये गये process से नहीं मिलता हैं या my jio app या sms list में उपलब्ध नहीं है तो आप उस song को अपनी JioTune set नहीं कर पायेगें। अगर आप चाहे तो jio के 4 लाख से भी अधिक Song में से किसी को भी अपनी JT set कर सकते हैं।
हमने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं कि jio caller tune kaise set kare. यहाँ आपको हमने Four (4) तरीकों के बारे में बताया हैं जिसकी सहायता से आपको अपने किसी भी Jio Sim पर JioTune को set कर सकते हैं और अगर आप JT को हटाना चाहते है तो उसका भी Process आपको ऊपर बताया गया हैं अगर अभी भी आपके मन में Jio Caller Tune को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमे Comment कर सकते हैं हमारी पोस्ट को पढ़ें के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिंदी!