पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Pan-Aadhaar Link Late Fees Penalty का भुगतान कैसे करें?

Link Aadhaar With Pan Card: जैसा की आप सभी जानते हैं आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना सभी के लिए जरुरी कर दिया गया है जिसकी Last Date 31 मार्च 2022 थी लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से पैन कार्ड धारक है जिनका आधार अभी तक पैन कार्ड से लिंक नहीं हो सका है जिसके कारण आयकर विभाग के Central Board of Direct Taxes (CBDT) के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी

जिसमे उन्होंने करदाताओं की असुविधा को कम करने के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट (Last Date) को अगले एक साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन अब अपने आधार और पैन को लिंक करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होगें इसकी फ्री लिंक सेवा अब ख़त्म हो चुकीं हैं।

Last Date of Link Aadhaar with Pan Card Online
पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?

जरूर पढ़े :- सरल पेंशन योजना क्या है?

अनुक्रम

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? – Pan-Aadhaar Link Online Hindi.

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का तरीका निम्नलिखित हैं :-

  • सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal इस वेबसाइट पर जाना होता है।
  • जहाँ आपको Quick Links मे Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • यहाँ पर आप अपना Pan और Aadhaar Number को दर्ज करके Validate पर क्लिक करते है।
  • CBDT के नए नियम के अनुसार आपको 30 जून के बाद आधार और पैन को लिंक करने के लिए 1000 Rs. चालान भरना होगा।
  • Online चालान का भुगतान करने के बाद आपका पेमेंट 4 से 5 दिनों मे NSDL की website पर Update हो जाता है।
  • जिसके बाद आपको दुबारा से Income Tax की website पर Quick Links मे Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • जहाँ पर आपको अपना पैन और आधार नंबर को दर्ज करके वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • अगर आपका पेमेंट NSDL की Website पर अपडेट हो चुका है तो आगे आपको अपना mobile नंबर दर्ज करना होता है।
  • जिस पर एक OTP आता है Successful OTP Verify होने पर आपका आधार पैन से लिंक हो जाता हैं।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का पूरा तरीका दिए गये विडियो में बताया गया है.

Pan-Aadhaar Link Late Fees Penalty का भुगतान कैसे करें?

सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal इस वेबसाइट पर जाना होता है।

जहाँ आपको Quick Links मे Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

यहाँ पर आप अपना Pan और Aadhaar Number को दर्ज करके Validate पर क्लिक करते है।

उसके बाद आपको एक Notification window दिखेगी, पेमेंट करने के लिए आपको Continue to Pay On Protean (NSDL) Portal पर क्लिक करना होता हैं।

अब आपको CHALLAN NO./ITNS 280 के Proceed Button पर क्लिक करना होता है।

Tax Applicable मे (0021) Income Tax (Other than Companies) पर क्लिक करे।

Type of Payment मे (500) Other Receipts पर क्लिक करें।

Mode Of Payment मे Net Banking या Debit Card मे कोई एक ऑप्शन चुनें।

Permanent Account No मे Pan Number दर्ज करें।

Assessment Year मे 2023-24 को चुनें।

अब Address मे City/District, State, Pin Code, Mobile Number दर्ज करें।

Captcha Code को भर कर Proceed पर Click करें। और उसके बाद i Agree पर क्लिक कर के Submit to The Bank पर click करें।

अब आपको Other के ऑप्शन मे 1000 रुपये लिख कर Submit करना है और अपने Debit Card या Net Banking की सहायता से पेमेंट को Successful करना हैं।

आपका पेमेंट NSDL की Site पर 4 से 5 दिनों मे Update हो जाएगा। उसके बाद ऊपर बताएं गए तारीकें के अनुसार आप अपने आधार को पैन से लिंक कर पायेगें।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने-Pan Aadhaar Link Status Check

Pan Aadhar Link Status Check: आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं या नहीं यह जानने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आप निम्नलिखित तरीक़े से अपने Pan Aadhaar Link Status Check कर पायेंगें।

  • Pan Aadhar Link Status Check Process:-
  • सबसे पहले आपको Income Tax की Website पर जाना होता हैं
  • उसके बाद Quick Link में Link Aadhaar Status  पर Click करें
  • अब अपना Pan और Aadhaar Number दर्ज करें
  • और View Link Aadhar Status पर Click करें.

अगर आपका पैन कार्ड दियें गये आधार नंबर से लिंक है तो आपको ये Message दिखाई देग (Your PAN is already linked to given Aadhaar).

Pan-Aadhaar Link Last Date क्या है?

Last Date of Link Aadhaar With Pan Card: अगर अपने अभी तक अपने Pan Card को Aadhaar Card से Link नहीं किया है तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की Last Date को अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है आयकर विभाग के Central Board of Direct Taxes (CBDT) के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की last date को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया हैं

जरूर पढ़े :- निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये?

Pan-Aadhaar Link Late Fees क्या लगेगी?

आयकर विभाग द्वारा 31 मार्च 2022 तक सभी करदाताओं के लिए इस सेवा को फ्री रख्खा गया था लेकिन अब इस फ्री सेवा को बंद कर दिया गया है अगर अपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो अब आपको इसके पैसे देने होगें। अगर आप 1 अप्रैल से 30 जून 2022 के बीच में अपने Pan Card को Aadhaar से Link करते है तो आपको उसके लिए 500 रुपयें का शुल्क देना होगा और उसके बाद अगर आप 1 जुलाई से 31 मार्च 2023 के बीच में अपने आधार और पैन को लिंक करवाते है तो 1000 रुपयें का शुल्क देता होगा। [नोटिफिकेशन]

बिना लिंक हुए पैन कार्ड का क्या होगा?

अगर अभी तक आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो आपका पैन कार्ड 31 मार्च 2023 तक पहले की तरह ही काम करता रहेगा जिसके द्वारा आप अपना Income टैक्स file कर सकते है और अपने Refund भी ले सकते हैं लेकिन ऐसे करदाताओं का पैन, जो 31 मार्च 2023 तक आवश्यकतानुसार अपने आधार को सूचित (Link) करने में विफल रहता है, निष्क्रिय और अधिनियम के तहत पैन प्रस्तुत नहीं करने, सूचित करने या उद्धृत नहीं करने के सभी परिणाम ऐसे करदाताओं पर लागू  होगे, आने वाले समय में अगर अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो हो सकता है की आप अपने Income Tax Return (ITR) को File न कर पाएं या आप का Pan निष्क्रिय हो जाये इस लिए जल्द से जल्द अपने Pan Card को Aadhaar से Link करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *