अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए – Amazon Pay Credit Card Pin Generation

अगर आप ने Amazon Pay icici Credit Card के लिए Online Apply कर दिया हैं तो यह क्रेडिट कार्ड 10 से 15 दिनों के अन्दर आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता हैं क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद आपको सबसे पहले इसके पिन (PIN) को बनाना होता हैं एक बार Pin Generate करने के बाद आप इसको पूरी तरह इस्तेमाल (Use) कर सकते हैं अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो आप अपनी नेट बैंकिंग (Net Banking) के द्वारा बड़ी ही आसानी से अपने Amazon Pay ICICI Credit Card Pin को Generate कर पायेगें।

जरूर पढ़े :- अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए?

यदि आपका ICICI बैंक में खाता नहीं है तो आपके पास नेट बैंकिंग (Net Banking) भी नहीं होगी तो ऐसे में आपको सबसे पहले ICICI बैंक की वेबसाइट  (Website) पर जाना होता है जहाँ आपको अपना Net Banking का नया User ID और Password बनाना होता है और फिर उस यूजर ID और पासवर्ड की सहायता से आप अपने नए Amazon Pay ICICI Credit Card Pin को Generate कर पायेगें जिसका पूरा तरीका विस्तार पूर्वक नीचे लिखा हुआ हैं। 

अनुक्रम

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए – How to Generate Amazon Pay ICICI Credit Card Pin Online

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना नेट बैंकिंग का यूजर id और पासवर्ड बनाना होता है और फिर उसके बाद ही आप अपना Amazon Pay ICICI Credit Card Pin Generate कर पते हैं इस लिए इस प्रोसेस को दो भागों में बाँटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं :-

जरूर पढ़े :- Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later Registration कैसे करें?

Amazon Credit Card Pin Generation

First Step – Get User ID & Password

सबसे पहले आपको ICICI बैंक की (Website) पर जाना होता हैं

अब आपको Personal Login के बटन पर क्लिक करना है

अगर आपका Account ICICI बैंक में है तो यूजर ID और Password से लॉग इन करे

हमारा यहाँ पर Account नहीं है तो हम Forgot User ID Or Password के अन्दर  Get User ID पर क्लिक करेगें

amazon pay credit card pin kaise banaye

आप आपको Credit Card का आप्शन चुनना है और अपना क्रेडिट कार्ड नंबर व रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज

करके  Go के बटन पर click करना हैं

बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपकी User id को send कर देता है

यूजर ID मिलने के बाद आपको Need Login Password के सामने Generate Now पर क्लिक करे

अब आपको न्यू Password बनाने के लिए 3 स्टेप को फॉलो करना हैं

सबसे पहले Click Hear To Proceed पर क्लिक करे

अब अपना यूजर ई दी और मोबाइल नंबर दर्ज कर GO पर क्लिक करें

अपना OTP दर्ज करे और GO के बटन पर क्लिक करें

अब आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होता है और GO से बटन पर क्लिक करें

इस तरह आपका इस कार्ड का User ID और Password मिल जाता हैं

Second Step – PIN Generation

अब क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए आपको यूजर id और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा है

लॉग इन होने बाद आपको Service से अंदर Generate Card PIN का आप्शन मिलता है

amazon pay credit card pin

उस क्लिक कर के आपको Credit Card Pin का option मिलेगा

उस पर क्लिक करने पर आपको अपना क्रेडिट कार्ड चुनना होता है

फिर अपने कार्ड का CVV भर कर Submit पर क्लिक करना होता है

ऐसा करने पर आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसको दर्ज कर के submit पर क्लिक करे

अब आपको Generate Credit Card Pin का Option Show होगा जिसमे आपको नया PIN दर्ज करना है

4 Digit New PIN और Confirm PIN दर्ज कर के Generate Now पर क्लिक करें

Generate Pin in amazon credit card

ऐसा करे है आपका नया Credit Card Pin Generate हो जाता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *