Honeygain से घर बैठें ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

#Honeygain आजकल महंगाई इतनी अधिक कि सभी लोग कुछ न कुछ Extra पैसा कमाने की खोज में रहते हैं ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए एक अच्छा विकल्प हैं आज इस पोस्ट में हम हनीगेन के बारे में बात करेगें कि Honeygain क्या हैं? Honeygain se Paise Kaise Kamaye. किसी भी Online कमाई के तरीक़े को करने से पहले, उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी हैं इससे यह पता चलता हैं कि आपको उस कार्य को करना चाहिए या नहीं और क्या ये आप के लिए फायदे मंद हैं या नुकसान दायक। आइये Honeygain से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अनुक्रम

Honeygain क्या है – Honeygain kya hai

Honey-gain एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपना Internet डाटा प्लान Share कर के घर बैठें ऑनलाइन पैसे काम सकते हैं यह वास्तव में निष्क्रिय (Passive) आय है इसके लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त कार्य करने की जरुरत नहीं हैं।

साधारण भाषा में, आजकल सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग करते हैं और उसमे जिस इन्टरनेट डाटा प्लान का Use करते हैं वह उनको 1GB, 1.5GB, 2GB/Per Day इस्तमाल करने के लिए मिलता हैं। अगर आप उस Internet Data को रात 12 बजे या प्लान Renewal होने से पहले पूरा Use नहीं करते हैंतो आपका बचा हुआ इन्टरनेट डाटा ख़राब (Laps) हो जाता हैं ऐसे में आप अपने इस बचे हुए Internet Data को Honey-gain पर Share करके ऑनलाइन पैसे काम सकते हैं।

और इस तरह Honey-gain आपके द्वारा शेयर किये गये इन्टरनेट डाटा को अपने हनीगैन नेटवर्क का उपयोग करके ई-कॉमर्स, विज्ञापन और वेब खुफिया कंपनियों के शोधकर्ताओं को Share करता है।

जरूर पढ़े :- Data Entry Work से घर बैठें Online पैसे कैसे कमाए?

Honey-gain kya hai?

Honeygain se Paise kaise kamaye in hindi

Honey-gain se paise kaise kamaye Hindi?

 

Honeygain से पैसे कैसे कमाए – Honeygain se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले आपको Honeygain पर अपना एक Account/खाता बनाना होता हैं जो कि बिलकुल फ्री हैं। खाता बनाने के लिए आपके पास एक Email ID का होना जरुरी हैं जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपना Honey-gain account बना सकते हैं जिसका तरीका निम्नलिखित हैं:

  1. आपको सबसे पहले Honeygain.com पर जाना हैं
  2. अगर आप किसी से शेयर लिंक के Through जाते हैं तो आपको 5$ का Bonus मिलता हैं
  3. शेयर लिंक के Through जाने पर आपको Claim 5$ पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको New User (Singup) पर क्लिक करना होता हैं
  4. अब आपको User Name में अपना ईमेल Id और Password में अपना नया पासवर्ड बनाकर Submit पर क्लिक करना हैं।
  5. Submit पर क्लिक करते ही आपका Honey-gain Account बन जायेगा
  6. अब आपको अपने हनीगेन खाते में Email Verify पर क्लिक करना है
  7. उसके बाद अपनी ईमेल ID पर जा कर Honey-gain द्वारा भेजी गयी ईमेल को Open करके Verify लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल को वेरीफाई करना हैं
  8. Account Verify होने के बाद आपको अपनी सुविधा के अनुसार Android, IOS, Windows APK को अपनी Device में Download करना होता हैं।
  9. Download APK को Open करके अपने पुराने User Id और Password की सहायता से Login करे
  10. Login करने के बाद आपको Honey-gain Apk से साथ कितना Internet Data Share करना हैं उसकी Mobile Data Limit को GB या MB में Set करें जिससे अधिक डाटा शेयर न हो।

इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद आप जब भी अपना बचा हुआ डाटा शेयर करना चाहते हैं तो Install Honey-gain Apk को Open करके Background में छोड़ दे और इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने इन्टरनेट डाटा को शेयर करके ऑनलाइन पैसे काम सकते हैं।

जरूर पढ़े :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Honeygain के फायदे और नुकसान

हनीगेन से लाभ और हानियों की बात करे तो निम्नलिखित हैं:

लाभ – Advantages

  1. Honey-gain पर फ्री में Account बनाया जा सकता हैं।
  2. अपने Useless इन्टरनेट डाटा को शेयर करके पैसे काम सकते हैं।
  3. इसके App को आप Mobile, Laptop, PC, किसी पर भी Use कर सकते हैं।
  4. ये पूरी तरफ Passive Income हैं इसके लिए आपको कोई Extra कार्य करने की जरुरत नहीं होती हैं।
  5. यह आपको USD $ Dollar में भुगतान करता हैं जो कि रुपये से बड़ा होता हैं।
  6. यहाँ आप Referral Program से भी पैसे काम सकते हैं।

हानियाँ – Disadvantages

  1. इससे पैसे कमाने में बहुत अधिक समय लगता हैं।
  2. आपके पास अच्छा Internet Connection होना चाहिए।
  3. इसके लिए आपके पास Mobile या Laptop या PC का होना जरुरी हैं।
  4. इससे Mobile Phone की battery जल्दी ख़त्म होती हैं क्युकी ये App Background में हमेसा चलता रहता हैं।
  5. सबसे पहले आपको कम से कम ($20 or 20 000 credits) कमाने होगें। तभी आप पैसे निकल सकते हैं।
  6. ये पैसे निकलने पर भी Fee(charge) लेते हैं US Resident USD 00 + 2% up to USD 21.00 Non-US Resident USD 1.00

Honey-gain क्या है?

Honeygain se paise kaise kamaye in hindi

Honey-gain से पैसे कैसे कमाए

Honeygain से पैसे कैसे प्राप्त करें – How to receive them from Honeygain

हनीगेन से कमाए हुए पैसे अपने Bank Account में Transfer करने के लिए आपके पास एक Paypal Account का होना जरुरी हैं क्युकी Honey-gain केवल Paypal के द्वारा ही भुगतान (Payout) करता हैं Paypal खाता बनाने के बाद निचे दिए गये Process को Follow करें:

  1. सबसे पहले आपको कम से कम ($20 or 20 000 credits) कमाने होगें।
  2. उसके बाद आपको Payout Request Button दिखेगा
  3. Payout बटन पर क्लिक करके आप को एक ईमेल का इंतिजार करना होगा जो कि Tipalti की तरफ से आपके Register Email ID पर प्राप्त होगा।
  4. Tipalti की तरफ से invitation email एक कार्यरत दिन में प्राप्त हो जायगी
  5. उसके बाद Email में दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए आपको Tipalti में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  6. उसके बाद 2 से 3 कार्यरत दिनों में आपका पैसे Paypal Account में Transfer कर दिया जायेगा
  7. जिसको आप Paypal की सहायता से अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर पायेगें।

जरूर पढ़े :- घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?

वर्तमान भुगतान दर क्या है – What is the current payout rate of Honeygain

आप सभी के मन में यह सवाल जरुर होगा कि honey-gain हमे Internet Share करने का कितन पैसा देगा या उसकी भुगतान दर क्या हैं यहाँ आपको मैं बताना चाहता हूँ कि अगर आप यहाँ पर 10MB डाटा शेयर करते हैं तो आपको 1 Credit दिया जाता हैं इस प्रकार अगर आप 10GB डाटा शेयर करगें तो आप 1$(USD) कमायेगें।

Honey-gain से Minimum कितन पैसा निकल सकते है – What is the minimum Payout threshold?

अगर आप Honey-gain से कमाए हुए पैसे निकालने की सोच रहे हैं तो यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यहाँ पैसे निकलने की एक शर्त हैं अगर आपके द्वारा कमाए गये पैसे 20$(USD) से कम हैं तो आपको 20$(USD) के पूरे होने तक का इंतिजार करना होगा। उसके बाद हैं आप पैसे निकालने की Request सकते हैं जबकि 20$(USD) से अधिक के लिए कोई नियम नहीं हैं।

Tipalti Payout Request का कितना Charge करता हैं?

यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Tipalti Payout Request का कुछ Charge भी लेता हैं जो की निम्नलिखित हैं:

Payout Fee Charge as पर Country

  1. US Resident USD 00 + 2% up to USD 21.00
  2. Non-US Resident USD 00

Honey-gain को Share करके पैसे कैसे कमाए – How do referrals work

अगर आप चाहे तो हनीगेन को शेयर करके भी अच्छे पैसे काम शेयर हैं बस आपको अपने Honey-gain Apk से अपना Referral Link दुसरो के साथ Share करना होता हैं उसके बाद अगर दूसरा व्यक्ति आपके दिए रेफरल लिंक के द्वारा हनीगेन पर नया खाता बनाता हैं तो उसको 5$ का Bonus मिलता हैं और आपको उसकी रोज की कमाई का 10% आपके Account में जुड़ता हैं। इस तरह दोनों एक दुसरे से पैसे कमाते हैं Referral Link को आप ईमेल या दुसरे Social Media पर शेयर कर सकते हैं।

Honey gain किन देशों में काम करता है?

हनीगैन ऐप की कोई सीमा नहीं है! यह दुनिया भर में काम करता है!

क्या Honey-gain पर Internet Data Share करना Legal हैं?

यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Honey-gain का Use दुनिया भर में बहुत से लोग करते हैं और उनका मानना है की ये एक Legal तरीका है अपने इन्टरनेट डाटा प्लान को शेयर कर के online पैसे कमाने का। अगर आपको यह तरीका सही लगता हैं तभी आप इसका इस्तेमाल करे और आप चाहे तो honey-gain की website पर जा कर उनकी Terms and Conditions को जरुर पढ़ ले।

Honey gain के साथ कैसे संपर्क करें?

आप सीधे support@honeygain.com पर ईमेल भेजकर हनीगैन के समर्थन से संपर्क कर सकते हैं।

हमने क्या सीखा?

यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको Honey-gain के बारे में बताया हैं कि आप किस तरह Honey-gain की सहायता से घर बैठें अपना Internet Data Share करके पैसे काम सकते हैं और यहाँ हमने आपके सभी सवालो के जवाबो को देने का प्रयास किय हैं जैसे कि Honeygain kya hai, Honeygain se paise kaise kamaye, या इसको मोबाइल पर कैसे install करना हैं, इससे कमाए हुए पैसे को बैंक में Transfer कैसे करें, अगर अभी भी आपके मन में इसको ले कर कोई सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेंट जरुर करे हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्वाद!

One Comment on “Honeygain से घर बैठें ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?”

  1. Honey gain is data ko kaha, store karata hai, or iss data ko kaha sell karata hai
    Kya aap muje iske baare me puri knowledge de skate hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *