होममेड फेस मास्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Homemade Face Mask Making Business in Hindi

Homemade Face Mask: आज हम फेस मास्क Business के बारे में बात करने वाले है जिसकी मांग लगातार बढती ही जा रही हैं और ये हम सभी लोगो की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण वस्तु के रूप में उभर कर सामने आई हैं जिसके बिना हम अपने घरों से बहार निकलना भी उचित नहीं समझते हैं जब से कोरोना वायरस (Covid-19) एक महामारी के रूप में सामने आया है तभी से सभी देशो द्वारा Face Mask को पहनना जरुरी बताया गया हैं।

ऐसे में फेस मास्क की Demand लगातार बढती ही जा रही हैं क्योंकि अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बन पाई है इसलिए इस वायरस से बचने के लिए सभी लोग अपने मुंह पर Face-Mask लगाकर घूम रहे हैं। आपने बाजारों में कई तरह के Homemade face mask देखे होगे जोकि साधारण कपड़ों बने होते हैं लेकिन देखने और पहनने में बहुत अच्छें व आकर्षक लगते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह हैं कि ये कोरोना वायरस (Covid-19) को बढ़ने से भी रोकते हैं।

जरूर पढ़े :- 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अगर आप भी Homemade Face Mask Making Business शुरू करना चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा मौका इस बिज़नेस को शुरू करने का और अच्छें पैसे कमाने का। आज हम आपको बताएंगें कि होममेड फेस मास्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें?, फेस मास्क बनाने में कितना खर्च होता है?, Homemade Face Mask kaise Banaye?, Homemade Face Mask Kaise Beche?

अनुक्रम

फेस मास्क क्या है? – Face Mask kya hai?

Face mask kya हैं: फेस मास्क एक प्रकार का नकाब होता है जो आपके चहरे के नाक़ और मुहँ के हिस्से को ढकता हैं क्युकी यह आपके नाक और मुहँ के हिस्से को Cover करता हैं इसलिए इन मास्क को हल्का और जालीदार बनाया जाता हैं जिससे Mask पहनने वाले को साँस लेने में कोई परेशानी न हो, ये मास्क प्लास्टिक, रबर, और कपड़ों के बनाए जाते हैं।

होममेड फेस मास्क क्या है? – Homemade Face Mask Kay Hai?

Homemade face mask kya hai: होममेड फेस मास्क वो मास्क होते है जिनको साधारण कपड़ों और रबर गेटिस की सहायता घर पर ही सिलाई मशीन द्वारा बनाया जाता है आज कल homemade face mask का प्रचलन बहुत अधिक हैं क्युकी ये दुसरे मास्क की तुलना में सस्ते होते हैं और लम्बे समय तक चलते हैं। कोरोना वायरस (Covid-19) के शुरुवाती दौर में एक समय ऐसा भी था जब सर्जिकल मास्क या N95 मास्क की कमी हो गई थी जिसके कारण लोग मास्क को कई गुना अधिक मूल्य पर बेच रहे थे इसलिए  कुछ लोग घर के बने मास्क का प्रयोग करने लगें।

जरूर पढ़े :- 10000 रुपयें में कौन सा बिजनेस करें? 

फेस मास्क कितने प्रकार के होते हैं?

Face Mask कई प्रकार के होते है तो निम्नलिखित हैं:-

  • Surgical Mask (सर्जिकल मास्क)
  • N-95 Mask
  • Pollution Mask
  • Homemade Cloths Mask
Homemade Face Mask Business kaise shuru kare?
होममेड फेस मास्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

होममेड फेस मास्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें? – Homemade Face Mask Making Business

Homemade face mask ka business kaise shuru kare: यदि आप घर बैठें किसी बिज़नेस से पैसे कमाने की सोच रहें हैं तो Homemade Face Mask का Business एक अच्छा विकल्प हैं जिसको आप मात्र 5 से 10 हज़ार में शुरू कर सकते हैं सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। क्योकि ये मास्क साधारण कपड़ों और रबड़ इलास्टिक के बने होते हैं इस लिए होममेड फेस मास्क बनाने के लिए आपको केवल साधारण सिलाई के ज्ञान का होना जरुरी हैं घर पर face mask बनाने के लिए आपको कुछ वस्तुओं की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित हैं:-

Raw Material (कच्चा माल): फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चे माल की आवश्यकता होगी जिसमे सूती कपड़ा, रबर इलास्टिक, सिलाई धागा, पैकिंग बैग इत्यादि शामिल हैं सामान को हमेशा होलसेल की दुकान से ही खरीदें।

Sewing Machine (सिलाई मशीन): Face Mask की सिलाई के लिए आपके पास एक सिलाई मशीन का होना जरुरी हैं जिसके लिए आप चाहें तो घर की सिलाई मशीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Packing Material: तैयार फेस मास्क को पैक करने के लिए आपको साधारण पारदर्शी पन्नी की आवस्यकता होती हैं इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें तो अपनी Face Mask कम्पनी का नाम टैग भी पैकिंग बैग में डाल सकते हैं।

Place (स्थान): होममेड फेस मास्क बनाने से लेकर बेचने तक का सभी कार्य करने के लिए आपके पास किसी स्थान या shop का होना जरुरी हैं अगर आपके पास कोई shop नहीं हैं तो आप इस कार्य को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और अपने परिवार की मदद से बिज़नेस को जल्दी से बड़ा कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :- घर बैठे कौन सा बिज़नेस शुरू करे?

होममेड फेस मास्क कैसे बनायें? – Homemade Face Mask kaise Banaye?

होममेड फेस मास्क बनाना के लिए किसी विशेष सिलाई के ज्ञान की आवस्यकता नहीं हैं इसे आप बहुत ही आसान हैं से घर की सिलाई मशीन द्वारा तैयार कर सकते हैं homemade face mask banane का तरीका निम्नलिखित हैं:-

  • सबसे पहले कपड़ों पर मास्क cutting के लिए निशान लगायें
  • उसके बाद कैची से मास्क की कटाई करें।
  • अब सिलाई मशीन द्वारा मास्क की सिलाई करे
  • हो सके तो मास्क को Designer और Printed बनायें।
  • उसके बाद मास्क के कोनो पर रबर इलास्टिक लगा कर सिलाई को दोहराएँ
  • सिलाई पूरी होने के बाद मास्क को अच्छें से आयरन प्रेस करें।
  • मास्क को अच्छे और साफ पन्नी के बैग में रख्खें
  • साथ में हो सके तो अपनी कम्पनी का टैग भी पन्नी में डाले।
  • अब सप्लाई के लिए मास्क को बॉक्स में पैक pack करें।

Home-made फेस मास्क बनाने में कितना खर्च होता है?

होममेड फेस मास्क साधारण कपड़ें और रबर इलास्टिक के बने होते हैं जोकि बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं इन मास्क को बनाने के लिय किसी महंगी मशीन की भी जरुरत नहीं पड़ती हैं इसे आप बहुत ही आसानी से अपने घर की सिलाई मशीन द्वारा तैयार कर सकते हैं जिससे मास्क को बनाने की लागत बहुत कम हो जाती हैं होममेड फेस मास्क बनाने के लिए आपको किसी लाइसेंस की भी जरुरत नहीं होती हैं।

बाजार में homemade फेस मास्क की कीमत 15 से 100 रुपयें तक हो सकती हैं मास्क की कीमत आपके द्वारा बनायें मास्क की क्वालिटी और डिजाईन पर निर्भर करती हैं घर पर बने मास्क का लागत मूल्य अधिकतम 5 से 25 रुपयें तक हो सकता हैं इस तरह आप अपने home-made फेस मास्क के Business द्वारा घर बैठें अच्छी कमाई कर सकते हैं और आगे चल कर एक बड़ा व्यापार शुरू कर सकते हैं।

Homemade Face Mask कैसे बेचे? – Homemade Face Mask Kaise Beche?

आजकल होममेड फेस मास्क बहुत ही ज्यादा Popular और Trending में हैं क्युकि ये साधारण कपड़ों के बने होते हैं और दुसरे मास्क की तुलना में ज्यादा आकर्षक और डिज़ाइनर होते हैं सबसे अच्छी बात तो यह हैं कि homemade मास्क को Reuse यानि धुल कर दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं इस लिए होममेड मास्क की मांग बाजारों में लगातार बढती ही जा रही हैं।

होममेड फेस मास्क बेचने के तरीके:–

(1) wholesale (थोक विक्रेता): आप बाजार में किसी भी थोक विक्रेता को अपना मॉल बेच सकते हैं और वो आपके मॉल को अपने रिटेल दुकानदारों को बेच देगा। ऐसा करने से आपका माल जल्दी बिक जायेगा लेकिन इसमें आपके लाभ की मात्र कम हो जायेंगी, ज्यादातर बिज़नेस वाले अपना माल wholesaler के द्वारा ही बेचते हैं इस तरह माल बेचने से पैसे और समय दोनों की बचत होती हैं।

(2) Retail Sales (फुटकर विक्रय): अगर आप कम माल बेच कर अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो Retail Sale (फुटकर विक्रय) एक अच्छा विकल्प हैं इसमें आप अपना माल रिटेल दुकानदारों को न बेच कर सीधे ग्राहक को बेचते हैं जिससे रिटेल दुकानदारों का लाभ भी आपको मिलता हैं और ग्राहकों को उनका सामान भी कम दाम पर मिल जाता हैं।

Homemade Face Mask रिटेल सेल करने के तरीकें:-

  • Retail Shop द्वारा
  • Face Mask Stall द्वारा
  • Mobile Shop द्वारा

(3) Online Sales: आजकल ज्यादातर लोग Online Shopping करना पसंद करते हैं क्युकि ऑनलाइन शौपिंग को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से कभी भी और कही से भी कर सकते हैं यहाँ आपको सामान के कई विकल्पों के साथ-साथ अच्छा Discount भी मिलता है और आपके द्वारा ख़रीदे गये सामान की Free Home Delivery की जाती हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो Amazon या Flipkart Seller बन कर अपना सामान Online बेच सकते हैं या फिर अपनी online shopping website के द्वारा भी Online Sale कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप अपने सामान का विज्ञापन भी कर सकते हैं जिसके द्वारा आप अपने Product की बिक्री को भी बढ़ा सकते है।

होममेड फेस मास्क बिज़नेस के फायदे – Homemade Face Mask ke Fayde in Hindi

home-made फेस मास्क बिज़नेस के फायदे निम्नलिखित हैं:-

  1. इस बिज़नेस को आप कम पूंजी यानि 5 से 10 हज़ार में भी शुरू कर सकते हैं
  2. अगर आपके पास कोई दुकान नहीं हैं तो इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
  3. होममेड फेस मास्क का कच्चा माल बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं
  4. homemade फेस मास्क को बनाना बहुत ही आसान होता हैं।
  5. इस मास्क को आप अपने घर की सिलाई मशीन द्वारा भी बना सकते हैं
  6. होममेड फेस मास्क बनाने की लागत 5 से 10 आती है।
  7. जबकि आप इसे बाजार में 20 से 50 रूपये तक बेच सकते हैं
  8. होममेड फेस मास्क बनाने के लिए आपको GST No. या किसी लाइसेंस की जरुरत नहीं होती हैं।
  9. इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी महँगी मशीन को खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं हैं
  10. आप इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

हमनें क्या सीखा?

अगर आप Face Mask बना कर बेचने का Business करने की सोच रहें हैं तो Homemade Face Mask Making Business सबसे अच्छा रहेंगा, क्युकि इसे बनाने के लिए आपको किसी भी महँगी मशीन को खरीदने की कोई जरुरत नहीं हैं इसे आप बहुत ही आसानी से अपने घर की सिलाई मशीन द्वारा भी बना कर बेच सकते हैं

यहाँ इस पोस्ट में हमनें आपको बताया हैं कि homemade face mask ka business kaise suru kare?, Home-made Face Mask kaise Banaye?, होममेड Face Mask Kaise Beche?, Homemade Face Mask business ke Fayde. अगर अभी भी आपके मन में होममेड फेस मास्क बिज़नेस को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमें Comment जरुर करें! जय हिंदी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *