घर बैठे कौन सा बिज़नेस शुरू करें? – Ghar Baithe Kaun Sa Business Shuru Kare?

Ghar Baithe Business Kare: आजकल किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 2 से 5 लाख रुपये की जरुरत होती हैं लेकिन अगर आप किसी बिज़नेस को अपने घर से शुरू करते हैं तो लागत बहुत कम हो जाती हैं और आप बहुत आसानी से उस बिज़नेस को 50 हजार से 1 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं जिसके द्वारा आप महीने में 15 से 25 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।

जरूर पढ़े :- 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

परन्तु किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छें बिज़नेस आइडिया का होना बहुत ही आवश्यक होता है तभी आप किसी बिज़नेस से अच्छी आय प्राप्त कर सकते है अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि Ghar Baithe Kaun Sa Business Kare, घर बैठे कौन सा व्यापार करें, घर पर कौन सा बिजनेस शुरू करें, या घर बैठे कौन सा रोजगार कर सकते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगें जिनको आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

अनुक्रम

घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करें?-Ghar Baithe Kaun sa Business Shuru Kare Hindi

Ghar baithe kaun sa Business kare: अगर आप बेरोजगार हैं या अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं या फ़िर घर पर ही अपना कोई Business करने की सोच रहें हैं तो यहाँ पर मैंने आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताया हैं जिनको आप बहुत कम पूंजी के साथ अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और घर बैठें अच्छी कमाई भी कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-

  • किराने की दुकान
  • टिफिन सर्विस
  • अचार का कारोबार
  • चॉक बनाने का बिजनेस
  • बिंदी बनाने का बिज़नेस
  • लिफाफा बनाने का बिजनेस
  • पापड़ का कारोबार
  • मसालों का कारोबार
  • धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस
  • चायपत्ती का कारोबार
  • पानी के बताशों का कारोबार
  • मोमोस का कारोबार
  • चाउमीन का कारोबार
  • कुल्हड़ बनाने का बिज़नेस
  • कोचिंग सेंटर का बिज़नेस
  • ब्लॉगिंग का बिज़नेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
  • आटा चक्की का बिज़नेस
  • टेलरिंग का बिज़नेस
Ghar Baithe Kaun Sa Business Shuru Kare?
घर में कौन सा बिज़नेस करे?

घर बैठे कौन सा बिज़नेस करें? – Ghar Baithe Kaun Sa Business Kare?

1- किराने की दुकान

Ghar Baithe Business Kare: ज्यादातर माध्यम वर्ग के लोग अपना घर बनवाते समय घर के आगे वाले हिस्से में एक कमरा या दुकान जरुर बनवाते हैं जिससे जरुरत पड़ने पर वो उस कमरे या दुकान को किसी बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सके। ऐसे में किराने की दुकान माध्यम वर्ग के लोगो के लिए सबसे अच्छा और सबसे आसान बिज़नेस माना गया है आज ज्यादातर लोग अपने घरों में Grocery shop (किराने की दुकान) का Business कर रहें है और महीने के 15 से 25 हजार रुपयें घर बैठें काम रहें हैं।

जरूर पढ़े :- 10000 में कौन सा बिजनेस करें? 

2- टिफिन सर्विस – Ghar Baithe Business Kare

आजकल इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोगो के पास न तो भोजन बनाने का समय है और नहीं खाने का, ऐसे में ज्यादातर लोग अपना Lunch बहार ही करना पसंद करते हैं क्योंकि होटल या Restaurant का खाना काफी महंगा होता है ऐसे में लोग Lunch Box Service (टिफिन सेवा) से खाना लेना ज्यादा पसंद करते है।

अगर आप अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना जानते हैं तो टिफिन सर्विस का बिज़नेस आपके लिए  एक बहुत ही अच्छा  विकल्प हैं टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए आपको अपने आसपास के सभी कॉलेज होस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, ऑफिस, और किराये के अपार्टमेंट जहाँ लोग किराये पे रहते है। ऐसी जगहों को ढूढना होगा जहां पर आप अपनी टिफिन सर्विस को पहुँचा सके, इस बिज़नेस के द्वारा आप 25 से 50 हजार रुपए महीने के कमा सकते हैं।

3- अचार का कारोबार

Ghar Baithe Business Kare: भारत में खाने के साथ अचार का इस्तेमाल बहुत पहले से हो रहा है क्योंकि अचार खाने के स्वाद को बढ़ा देता है और ये बच्चो से लेकर बूढ़े तक सभी लोगो का मन पसंद रहा हैं इसीलिए आज भी गावँ के हर घर मे आचार जरुरु बनाया जाता है और लोग उसे बहुत ही चाव से खाते है शहरों में लोग आचार को बाहर दुकानों से खरीद कर खाते है

अचार बिजनेस के लिए आप को अचार बनाने के लिए थोड़ी जगह की आवश्यकता पड़ती है जहाँ पर आप आचार को बनाने और सुखाने का तथा पैकिंग इत्यादि का कार्य कर सके। अचार बनाने के लिए आपको फल और सब्जियों , तेल , मसाले, अचार रखने के डिब्बे , अचार काटने के औजार इत्यादि की आवश्यकता होती  हैं। अचार को बाजार में बेचने से पहले आप अपने बने अचार के स्वाद का अच्छी तरह से परीक्षण अवश्य कर ले, अचार के बिजनेस से आप 25 से 50 हजार महीना तक कमा सकते है।

4- चॉक बनाने का बिजनेस

चॉक के बारे में तो आप सभी जानते ही होगें, चॉक की जरूरत सभी स्कूल, कॉलेजों में पड़ती है क्योंकि इसको बनाने में ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो घर बैठे चॉक बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं चॉक मुख्य सफेद रंग का पाउडर बनाई जाती है जिसे प्लास्टर ऑफ पेरिस कहा जाता हैं यह एक प्रकार की मिट्टी है जिसे जिप्सम नामक पत्थर से तैयार किया जाता है।

5- बिंदी बनाने का बिज़नेस

भारत में बिंदी ज्यादातर शादीशुदा औरतें इस्तेमाल करती हैं लेकिंग आजकल बाजार में बिंदी की मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि अब बिंदी लगाने का ट्रेंड लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं विदेश में भी महिलाओं ने बिंदी लगाना शुरू कर दिया है. ऐसे में इसकी मांग में काफी बढ़ गई हैं अगर आप चाहें तो बिंदी बनाने का बिज़नेस को 10 से 20 हजार रुपये में घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

6- लिफाफा बनाने का बिजनेस

भारत सरकार द्वारा कई बार प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल करने पर पाबन्दी तथा जुर्माना दोनों लगाया गया हैं ऐसे में कागज के लिफाफों की मागं लगातार बढ़ रही हैं क्योंकि लिफाफों को आप बहुत ही आसानी से घर बैठें बना सकते हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो लिफाफा बनाने का बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसका ज्यादातर इस्तेमाल पैकेजिंग के लिए किया जाता है स्पीड पोस्ट , ग्रीटिंग कार्ड्स, या फ़ास्ट फ़ूड शॉप  में चीजों की पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होता है। यह एक सदाबहार बिजनेस है यानी इस बिजनेस में हर महीने कमाई होगी।

जरूर पढ़े :- होममेड फेस मास्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

7- पापड़ का कारोबार – Ghar Baithe Business Kare

घरेलू बिज़नेस में पापड़ उद्द्योग काफ़ी लोकप्रिय रहा हैं क्योंकि इस बिज़नेस आप अपने घर पे ही शुरू कर सकते हैं यह बिज़नेस आप 50 हजार एक लाख रुपये में शुरू कर सकते है इस business के लिए आपके पास पापड़ों को धुप में सुखाने के लिए पर्याप जगह का होना अवश्यक हैं जहाँ आप अपने पापड़ों को बनाने, सुखाने और पैक का कार्य कर सके।

भारत में घरेलू उद्द्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई प्रकार की योजनाए भी लेकर आई हैं जिसके द्वारा आप घरेलू उद्द्योग जैसे पापड़ या आचार के बिज़नेस को करने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस से आप 25 से 50 हजार महीना तक कमा सकते है।

8- मसालों का कारोबार

Ghar Baithe Business Kare: भारत के व्यंजन (खानों) में मसालों का बहुत अधिक महत्व हैं बिना मसालों के आप एक स्वादिष्ट भोजन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं ऐसे में अगर आप चाहे तो Spice Business (मसालों का बिज़नेस) अपने घर से ही शुरू कर सकते है बस आपको होल सेल में मसालों को बाजार से खरीदना है और फिर उन मसालों को छोटे छोटे पैकेट में पैक करना होता हैं आप चाहें तो मसालों को पीस कर भी बेच सकते हैं।

अब पैक किये गये मसालों में आप अपना लाभ जोड़ कर इसे Retail या किसी Wholesaler को बेच सकते हैं ऐसा करने पर आप प्रत्येक पैकेट से 1 से 50 रुपये तक लाभ काम सकते है ये आपके पैकेट के वजन और quality पर निर्भर करता हैं इस तरह आप अपने घर से ही मसालों का बिज़नेस शुरू कर के अच्छें पैसे कमा सकते हैं।

जरूर पढ़े :-कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

9- धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस

हम सभी लोग रोज़ाना पूजा के समय धूपबत्ती और अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं इसके अतिरिक्त मज़ार पर इबादत करने या मच्छर को भगाने के लिए भी हम अलग अलग अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं जिसके कारण धूपबत्ती और अगरबत्ती की मांग लगातार बढती ही जा रही है ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही धूपबत्ती और अगरबत्ती का कारोबार कर के घर बैठें 25 से 50 हजार रुपयें तक कमा सकते हैं आपको बस बनाए हुए माल को सभी पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों तक पहुंचन हैं आप चाहें तो अपने माल को Retail या सीधे wholesaler को भी बेच सकते हैं।

10- चायपत्ती का कारोबार – Ghar Baithe Business Kare

चाय की पत्ती एक ऐसी वस्तु है जो लगभग भारत के सभी घरों में इस्तेमाल की जाती है ऐसे में अगर आप चाहें तो चाय की पत्ती का बिज़नेस अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और घर बैठें 25 से 50 हजार रुपयें तक कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले चाय की पत्ती को wholesale में खरीदना होगा। उसके बाद आपको इसके छोटे छोटे पैकेट बनाने होगे जैसे 50 ग्राम, 100 ग्राम, 250, ग्राम, 500, ग्राम और 1 KG. अब इस पैकेट में आप अपना लाभ जोड़ कर इसे Retail या सीधे Wholesaler को बेच कर अच्छें पैसे कमा सकते हैं।

11- पानी के बताशों का कारोबार

Ghar Baithe Business Kare: आप सभी ने कभी न कभी पानी के बताशें तो ज़रूर खाएं होगें, ये खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं इनको बनाना उतना ही मुश्किल होता हैं ऐसे में बताशें बेचनें वाले ज्यादातर बताशों को Wholesaler से खरीदतें हैं जिससे उनका काफ़ी समय बचता हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने घर से ही पानी के बताशों का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और घर बैठें 25 से 50 हजार रूपए तक कमा सकते हैं आपको बस पानी के बताशों को बना कर बेचने वालो को सप्लाई करना हैं आजकल बाजार में 10 रुपयें के 5 पानी के बताशें दियें जाते हैं इसकी मांग बाजार में लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

12- मोमोस का कारोबार – Ghar Baithe Business Kare

हम सभी जानते हैं कि Momos एक चाइनीज पकवान हैं जो आजकल भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय हो गया हैं ऐसे में इनको खाने वालो की संख्या लगातार बढती ही जा रही हैं ये खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं इनको बनाना उतना ही मुश्किल होता हैं ऐसे में मोमोस बेचने वालें ज्यादातर Momos Supplier से बने बनाए मोमोस को ख़रीद कर बेचते हैं अगर आप चाहें तो इस business को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और एक Momos Supplier बन कर घर बैठें 25 से 50 हजार तक महीना कमा सकतें हैं।

13- चाउमीन का कारोबार

Ghar Baithe Business Kare: भारत में फ़ास्ट फ़ूड स्टाल की संख्या लगातार बढती ही जा रही हैं जिसमे चाऊमीन स्टाल प्रमुख है ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने घर पर चाऊमीन बनाने वाली मशीन लगाकर चाउमीन का कारोबार कर सकते हैं और अपने घर से ही इस बिज़नेस को चला सकते हैं आपको बस Half फ्राई Chowmein को पैक करके चाऊमीन बेचने वाली Shop या Stall को Supply करना हैं और इस तरह आप घर बैठें इस Business से 25 से 50 रुपयें तक या उससे भी अधिक भी कमा सकते हैं।

14- कुल्हड़ बनाने का बिज़नेस

आजकल रेलवे स्टेशन और सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के गिलास को इस्तेमाल करने पर पाबन्दी हैं ऐसे में यहाँ के लोग चाय और कॉफ़ी के लिए मिटटी के कुल्हड़ का इस्तेमाल करते है इस वजह से बहुत से चाय के होटल भी कुल्हड़ का इस्तमाल कर के अपने ग्राहकों को चाय पीने के लिए आकर्षित करते है ऐसे में इन कुल्हड़ों की मांग लगातार पढ़ती ही जा रही है अगर आप चाहे तो इस कुल्हड़ के बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

15- कोचिंग सेंटर का बिज़नेस

Covid-19 के कारण आजकल ज्यादातर छोटें बच्चों के स्कूल बंद है ऐसे में कोचिंग सेंटर का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हैं इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट भी बहुत कम होता हैं अगर आपको टीचिंग का शौक तो ये बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा अगर भविष्य में आपका कोचिंग बिज़नेस अच्छा चलता है तो आप इससे एक छोटे स्कूल में भी परिवर्तित कर सकते हैं और अच्छी income कर सकते हैं.

16- ब्लॉगिंग का बिज़नेस – Ghar Baithe Business Kare

आजकल स्मार्ट फ़ोन लगभग सभी घरों में उपलब्घ ऐसे में इन्टरनेट यूजर की संख्यां भी लगातार बढ़ रही हैं ऐसे में ब्लॉगिंग का बिज़नेस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है सबसे अच्छी बात तो यह हैं कि इस बिज़नेस को आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी शुरू कर सकते हैं और फ्री में जीमेल के द्वारा www.blogspot.com पर अपना ब्लॉग बना कर online पैसे कमा सकते हैं और एक अच्छें राइटर के रूप में प्रसिद्ध भी हो सकते हैं अगर आपको कोडिंग का कोई ज्ञान नहीं तो भी आप वर्डप्रेस के द्वारा एक अच्छी website या ब्लॉग बना सकते हैं

17- ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस

खूबसूरत दिखने के लिए बहुत से लोग हर महीनें हजारों रुपयें ब्यूटी पार्लर में खर्च करते हैं ऐसे में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है खास कर शादी व पार्टी में लोग दूसरों से अलग और खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर पार्टी में आने की तैयारी करते हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर के अपने घर से ही ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और घर बैठें पैसे कमा सकते हैं सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके लिए किसी सर्टिफिकेट की कोई जरुरत नहीं होती है और अगर आप कम पढ़ें लिखें है तो भी इस बिज़नेस को अच्छें से चला सकते हैं.

18- आटा चक्की का बिज़नेस

सरकारी योजना के अनुसार अगर आपका राशन कार्ड है तो आपको प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 3 KG गेहूं दिया जाता हैं ऐसे में आटा चक्की वालो का काम इस समय काफी अच्छा चल रहा हैं अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही एक आटा चक्की लगा कर घर बैठें ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप अनाज को खरीदनें और बेचने का बिज़नेस भी अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग ऐसे भी है जो उस गेंहू को न पिसा कर बेच देते है और इस तरह आप सस्ते में अनाज को खरीद कर महगें दामों में बेच सकते हैं.

19- टेलरिंग का बिज़नेस – Ghar Baithe Business Kare

अगर आपको कपड़ों की सिलाई आती है तो ये बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा रहेंगा क्योंकि इस बिज़नेस को आप अपने घर से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास केवल एक सिलाई मशीन का होना जरुरी हैं ऐसे में अगर आप चाहें तो इस बिज़नेस को पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं आजकल इस बिज़नेस की बहुत अधिक मांग हैं.

हमनें क्या सीखन?

अगर आप घर पर ही कोई Business करने की सोच रहें हैं और आपके मन में ये सवाल ज़रूर होगा कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करे, घर बैठे कौन सा उद्योग करें?, या घर बैठे कौन सा रोजगार कर सकते हैं, तो इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ ऐसे रोजगार के बारे में बताया जिसको आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और घर बैठें 25 से 50 हजार रुपयें तक या उससे भी अधिक कमा सकते हैं। जय हिंदी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *