आजकल ज्यादातर Service Online हो गयी हैं चाहे वो Government हो या Privet. ऐसे में अगर आप कोई भी ऑनलाइन फॉर्म या सेवा का लाभ लेते हैं तो आपको अपने Contact के लिए दो चीजें देना जरुरी हैं एक Mobile Number और दुसरा Email ID तो ऐसे में आपके पास अपनी एक ईमेल आई डी का होना बहुत जरुरी हो जाता हैं।
यदि आप एक Smart Phone का Use करते हैं तो अपने देखा होगा कि Mobile Phone को शरू करने से लेकर और उसमे दिए गये ज्यादातर Application का इस्तेमाल करने के लिए आपको उन सभी एप्लीकेशन पर अपना एक (Account) खाता बनाना होता हैं और इसके लिए आपके पास एक Email-ID या Gmail ID (Google Account) का होना जरुरी हैं।
अगर आपके मन में यह सवाल हैं कि Email ID Kaise Banaye या Gmail ID Kaise Banaye तो मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेगें और आप बहुत ही आसानी से अपना Email या Gmail (Google Account) खाता बना पायेगें।
जरूर पढ़े :- ईमेल क्या है? ईमेल का इतिहास
अनुक्रम
ईमेल आईडी कैसे बनाए – Email ID Kaise Banaye Hindi me Bataye
Email ID बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको एक Electronic Device की जरुरत पड़ती हैं ईमेल आईडी को आप Computer, Laptop, Android Phone, Mobile Phone, Smart Phone, Jio Phone किसी में (me) भी बना सकते हैं लेकिन उस फ़ोन में Internet का होना जरुरी हैं क्युकी ज्यादातर e-mail service provider (Company) हमें वेब आधारित ईमेल सेवा प्रदान करते हैं जिस पर online ही e-mail id बना सकता हैं जिनमें Hotmail, Yahoo Mail, Outlook, Gmail आदि शामिल हैं।
सबसे पहले आपको यह चुनना हैं कि आप किस पर अपना email account बनाना चाहते हैं Hotmail, Yahoo Mail, Outlook, Gmail, Rediffmail. अगर भारत की बात करे तो ज्यादातर लोग Gmail पर अपना खाता बनाते हैं आजकल सभी लोग ज्यादतर Android Phone का Use करते हैं क्युकी Android Google का Product हैं इसलिए आपको Android Phone को Sing Up करने के लिए एक Gmail ID (Google Account) की जरुरत पड़ती हैं जिसके द्वारा आप Google service को Use कर सकते हैं।
ईमेल आईडी बनाते समय आपको अपनी कुछ personal details देनी होती हैं और एक mobile number की जरुता पड़ती हैं जिसके द्वरा आप की e-mail id को Verify किया जाता हैं यहाँ हम आपको Gmail पर Email ID बनाने का Process बताएगें।
जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें
जीमेल आईडी कैसे बनाए – Gmail ID Kaise Banaye in Hindi
Gmail या Google Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले https://accounts.google.com/signup पर जाना होगा या फिर आप https://accounts.google.com जा कर use another account पर Click कर के Create account पर दुबारा click करने पर आपको दो option मिलेगें पहला For myself और दुसरा To manage my business का, Personal email id बनाने के लिए आपको For myself पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको फॉर्म (Form) भरना होगा जिसमे आपकी कुछ personal details होगी जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।
जरूर पढ़े :- निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये (Domicile Certificate)
Create your Google Account Email ID
First Name: first name में आपको अपने नाम का पहला पार्ट लिखना होता हैं और अगर आपके नाम में Middle Name है तो आप अपने first name को लिखने के बाद एक स्पेस देकर अपना middle name भी लिख सकते हैं
Last Name: last name में आपको अपने नाम का अंतिम पार्ट या Sir Name लिखना होता हैं
Username: यहाँ आपको अपना मनपसंद User Name बनाना होता है जो पहले से google के Data base के उपलब्ध न हो अगर आपके द्वरा उपलब्ध यूजर नाम चुना जाता है तो आपको यह message मिलता हैं This username is taken. try another और नीचे कुछ Available यूजर नाम दिए जाते है अगर आप चाहे तो उनमे से चुन सकते हैं या नया यूजर नाम बना सकते हैं।
Password: यहाँ आपको Minimum 8 अंको का password बनाना होता हैं जिसमे आपको letters, numbers & symbols को mix करना होता हैं उदहारण के लिए Password@123.
Phone Number (optional): यहाँ आपको अपना एक मोबाइल नंबर देना होता हैं जोकि optional हैं यह आपके account की security के लिए होता हैं और किसी दुसरे को शो नहीं होता हैं जब कभी आप अपना password भूल जाते हैं तो इस मोबाइल नंबर की सहायता से नया password बना सकते हैं।
Recovery email address (optional): यदि आपके पास पहले से कोई दूसरी Email-ID है तो उस को उसका e-mail address रिकवरी ईमेल में लिख सकते हैं अगर कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और आपके पास register mobile नंबर भी नहीं होता है तो ऐसे में आप अपने Recovery email address द्वरा अपने ईमेल के password को रिसेट कर सकते हैं।
Your Birthday: यहाँ आपको अपने document के अनुसार (DOB) date of birth को लिखना होता हैं
Gender: आपको Female, Male, Rather not say, Custom, में से अपना Gender चुना होता हैं।
Verify your phone number For Email ID
अगर अपने कोई मोबाइल नंबर दिया हैं तो google द्वरा ये Verify किया जाता हैं कि या आप का ही नंबर है या नहीं इसके google आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का Code send हैं नीचे आपको दो option दिया जाते हैं पहला Not now दुसरा Send यहाँ आप चाहे तो Not now पर क्लिक कर के बाद में वेरीफाई कर सकते हैं
अगर आप send पर क्लिक करते हैं तो 6 अंको का कोड आपके मोबाइल नंबर आता है जिसे आपको Enter Verification code आप्शन में दर्ज करना होता हैं और Verify पर क्लिक करना होता हैं।
Call instead: अगर आपको कोड का message नहीं मिलाता है तो आप Call instead पर क्लिक करके call के द्वरा अपना verification Code मागवा सकते हैं
जरूर पढ़े :- Honeygain क्या है? Honeygain से पैसे कैसे कमाए
Get more from your number: success full वेरिफिकेशन होने के बाद google आपसे पूछता है कि क्या आप अपने इस नंबर को google की सभी service को Use करने के लिए add करना चाहते हैं तो अगर आप ऐसा चाहते हैं तो आपको Yes,I’m in पर क्लिक करना है और प्रोसेस को पूरा करना होगा
Skip: इसके अतिरिक्त अगर आप चाहते तो Skip पर क्लिक कर सकते है और आपको आगे का कोई भी प्रोसेस नहीं करना होगा यहाँ पर मैं स्किप के साथ जाना चाहूगा।
Privacy and Terms: और last में आपको google कि Privacy and Terms को पढ़ कर Accept करना होता हैं नीचे आपको I Agree पर क्लिक करना होता हैं।
I Agree पर क्लिक करते ही आपका Gmail (google account) Create बन जाता हैं।
हम ने क्या सीखा?
यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको बनाया हैं कि Gmail पर Email ID Kaise Banaye उसका पूरा Process क्या हैं और किस तरह आपको अपने Mobile Number से Gmail ID को Verify करना हैं यहाँ आपको Google Account बनाते समय अपने वाले सभी Option के बारे में विस्तार से बताया गया हैं जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपनी Personal email id को gmail पर बना सकते हैं अगर फिर भी इस पोस्ट को लेकर अपने मन कोई सवाल हैं तो आप हमें Comment कर सकते हैं पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिंदी!