Flipkart एक ई कॉमर्स कम्पनी हैं जिसकी सहायता से आप घर बैठें ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट या एप्लीकेशन पर शॉपिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है इससे आपका समय बचता हैं और आपको कुछ Discount या Cashback भी मिलता हैं इसीलिए आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शोपिंग (Online Shopping) करना पसंद करते हैं ऐसे में ई कॉमर्स कम्पनी (E-Commerce Company) अपनी सेल (Sell) को बढ़ने तथा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर (Offer) या सेवा (Service) को लाती रहती हैं जैसे Flipkart की Pay Later Service.
जरुर पढ़ें:- Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later Registration कैसे करें?
यदि आप के पास अभी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) नहीं हैं और आप उधार शॉपिंग करना चाहते हैं तो Flip-kart Pay Later आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं फ्लिपकार्ट पे लेटर एक ऐसी सेवा (Service) हैं जिसकी सहायता से आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी फ्लिपकार्ट पर उधार शॉपिंग कर पायेगें इस Article में हम विस्तार से जानेगें की Flipkart Pay Later kya hai, Flipkart Pay Later Registration kaise kare, EMI, Charges, etc.
अनुक्रम
फ्लिपकार्ट पे लेटर क्या है – Flipkart Pay Later Kya Hai?
Flipkart Pay Later kya hai: फ्लिपकार्ट पे लेटर एक क्रेडिट सुविधा हैं जिसकी सहायता से ग्राहक फ्लिपकार्ट पर उधार शॉपिंग कर सकते हैं तथा फ्लिपकार्ट पार्टनर एप्लीकेशन की सहायता से अपने रिचार्ज, बिजली का बिल, गैस, व बिल का भुगतान भी कर सकते हैं Pay Later पर आपको अधिकतम एक लाख रूपए तक का क्रेडिट मिल सकता हैं इस्तेमाल किया गये क्रेडिट का भुगतान आपको अगले महीने की 5 तारीख करना होता हैं अगर अपने EMI का विकल्प लिए है तो आपको अपनी EMI का भुगतान भी अगले महीनें की हर 5 तारीख को करना होता हैं।

Flipkart Pay Later Eligibility कैसे चेक करें
Flipkart की Pay Later Service सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं अगर आप इस सेवा को लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी एलिगिबिलिटी (Eligibility) को चेक करना होगा उसके लिए आपको अपने मोबाइल से Flipkart Application लॉग इन करके अकाउंट (Account) के विकल्प पर जाना है जहाँ आपको क्रेडिट आप्शन (Credit Option) में Flip-kart Pay Later मिलता है उस पर क्लिक करके नीचे बताये गये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को फॉलो कर के अपनी eligibility को चेक कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं (Document)
फ्लिपकार्ट पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ (Document) की जरुरत होती हैं:-
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक अकाउंट (Bank Account)
जरुर पढ़ें:- अमेज़न क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए?
फ्लिपकार्ट पे लेटर रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Flipkart Pay Later Apply kaise kare?
- सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप (Flipkart App) ओपन करे
- और अकाउंट (Account) के आप्शन पर क्लिक करें
- वह पर आपको क्रेडिट आप्शन (Credit Option) मिलेगा
- Flip-kart Pay Later पर क्लिक करें
- और अपनी पैन कार्ड, आधार कार्ड, तथा बैंक की जानकारी को भर कर सबमिट करे
- इतना करने पर आपका पे लेटर अकाउंट चालू हो जायेगा
- शुरू में आपकी क्रेडिट लिमिट मिनियम दो हजार से शुरू हो सकती है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर लिमिट को कैसे बढ़ाएं? (Pay Later Limit Increase)
फ्लिपकार्ट की Pay Later Limit को आप खुद से कम या ज्यादा नहीं कर सकते, ये आपके आर्डर और बिल पेमेंट पर निर्भर करता हैं यदि आप फ्लिपकार्ट पे लेटर लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर का अधिक इस्तेमाल करना होगा आप फ्लिपकार्ट पर ज्यादा से ज्यादा आर्डर करे तथा अपने बिल का भुगतान भी फ्लिपकार्ट पे लेटर के माध्यम से करे यदि आप ऐसा करते हैं तो फ्लिपकार्ट आपकी लिमिट को खुद ही बढ़ा देता हैं।
जरुर पढ़ें:- अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए?
फ्लिपकार्ट पे लेटर के फायदें – Benefits of Pay Later
- फ्लिपकार्ट पे लेटर एक फ्री सेवा है इसका कोई मासिक या वार्षिक शुल्क नहीं हैं
- इससे आप एक क्लिक में अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं
- बिना क्रेडिट कार्ड के उधार शॉपिंग कर पायेगें
- बिना किसी ब्याज या शुल्क के एक महीने के लिए क्रेडिट सुविधा
- अपनी पूरे माह की सभी खरीदारी का भुगतान एक बिल में कर सकते हैं
- अगर आप कोई आर्डर को कैंसिल या वापस करते हैं तो आपका रिफंड
- जल्दी व आसानी से आपके पे लेटर अकाउंट में कर दिया जाता हैं
- इसमें आप पहले सेवा का लाभ लेते है और बाद में भुगतान करते हैं
Flipkart Pay Later EMI का भुगतान समय से न करने पर क्या होगा?
अगर अपने फ्लिपकार्ट पे लेटर से कोई शॉपिंग या बिल का भुगतान किया है तो आपको उस राशी का भुगतान अगले माह की 5 तारीख तक करना होता है यदि आप उस राशी का पेमेंट समय पर नहीं करते हैं तो Flipkart आपसे दंड (Penalty) के तौर पर कुछ अतरिक्त शुल्क चार्ज करता हैं जो निम्नलिखित हैं
Bill Amount | Late Payment Charge Amount* |
100 – Rs 500 | Rs 60 |
501 – Rs 1000 | Rs 150 |
1001 – Rs 2000 | Rs 210 |
2001 – Rs 4000 | Rs 350 |
4001 – Rs 5000 | Rs 475 |
5000 & above | Rs 700 |
charges are inclusive of applicable taxes*
Flipkart Pay Later Fee/Charge क्या हैं?
अगर उपयोग राशि एक रूपये से लेकर 999 रुपये के बीच है तो कोई अतरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा परन्तु यदि आप एक महीने में 1,000/- या उससे अधिक का इस्तेमाल करते हैं तो ग्राहक की बकाया राशि में 15/- का नाममात्र उपयोग शुल्क जोड़ा जाएगा।
Examples:
Usage for the month | Usage fee added to the bill |
Less than Rs 1,000/- | Rs 0/- |
Any amount Rs 1,000/- or more | Rs 15/- |
charges are inclusive of applicable taxes*
Flipkart Pay Later EMI Processing Fee क्या हैं?
फ्लिपकार्ट पे लेटर ईएमआई का उपयोग करने वाले प्रत्येक लेनदेन पर 1% या 199 रुपये (जो भी कम हो) का शुल्क लागू होगा। यह राशि प्रत्येक ईएमआई लेनदेन पर लगाई जाएगी और आपके बाद के बिल में दिखाई देगी। प्रसंस्करण शुल्क लागू करों सहित है।
Example 1
Calculation | Amount (Rs) | Rate |
Transaction Value | 10,000 | |
Processing Fee* | 100 | 1% |
Amount Payable | 10,100 |
Example 2
Calculation | Amount (Rs) | Rate |
Transaction Value | 25,000 | |
Processing Fee* | 199 | Rs 199 |
Amount Payable | 25,199 |
*Inclusive of taxes
IDFC Flipkart Pay Later Customer Care Number
यदि आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर का इस्तेमाल करने में कोई समस्या या अशुविधा होती हैं तो आप इनकी हेल्पलाइन पर बात करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं
- Phone: 1860 500 9900
- E-mail: banker@idfcfirstbank.com
- Help Centre: https://www.idfcfirstbank.com/customer-service
- Branch: https://www.idfcfirstbank.com/support/branches