Facebook के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। इस पोस्ट में हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बात करेगें। जैसा की आप सभी जानते हैं, कि Facebook एक Social Networking Website हैं। और इसमें 2.50 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (दिसंबर 2019 तक) हैं। इसी कारण Facebook दुनियाँ की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हैं। अगर आप भी Facebook Se Paise Kamane की सोच रहे हैं। तो मैं आपको बताना चाहता हूँ, कि फेसबुक भी एक अच्छा माध्यम हैं। Online Paise Kamaney Ka. बस आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिये और आप बहुत आसानी से Facebook Se Paise कमा सकते हैं। भारत में भी बहुत से लोग हैं, जो Facebook Se Paise कमा रहे हैं।
अनुक्रम
Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike
फेसबुक पर भी कई तरीकें हैं। जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
- फेसबुक पेज बनाकर (Create a Facebook Page)
- Facebook वीडियो पर विज्ञापन दिखा कर (Show Adds on Facebook Videos)
- फेसबुक ग्रुप बनाकर (Create a Facebook Group)
- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
- उत्पाद की बिक्री (Product Selling)
- फेसबुक पेज या ग्रुप को बेच कर (By selling to a Facebook page or group)
जरूर पढ़े :- घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
Facebook Se Paise Kaise Kamaye India in Hindi
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
(1) फेसबुक पेज बनाकर – Facebook Se Paise Kamaye
फेसबुक पर पेज बनाना बहुत आसान हैं। बस आपके पास एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। एक फेसबुक अकाउंट से आप कई फेसबुक पेज बना सकते हैं। अगर आप एक फेसबुक यूजर हैं। तो अपने फेसबुक USE करते समय कोई पेज देखें होंगे। ज्यादातर पेज हमें Fanny या Informative Photos शेयर करते हैं।
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10,000 Follower या पेज लाइक होने जरुरी हैं। जिनके पेज लाइक या Follower लाखों में होते हैं। दुसरी कम्पनी अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए उन पेज मालिकों को खुद ही कांटेक्ट करती हैं।
जरूर पढ़े :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है
(2) फेसबुक वीडियो पर विज्ञापन दिखा कर – Facebook Se Paise Kamaye
अब आप Facebook For Creators की मदद से अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा हैं। उसके बाद आपको अपने वीडियो के अनुसार अपने पेज की Category को चुनना होगा। उसके बाद आपको अपने फेसबुक और Instagram अकाउंट को जोड़ना होगा। अब आप अपने द्वारा बनाये गए वीडियो को अपलोड करे। अगर आप चाहे तो अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं।
लेकिन अभी आपके वीडियो पर विज्ञापन नहीं आएगें। अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखने के लिए आपको Facebook For Creators Eligibility Criteria को पूरा करना होगा उसके बाद आपके पेज को Review किया जायेगा। अगर आपका पेज Facebook Monetization Policy को फॉलो करता होगा। तो आपके वीडियो पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएगा।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye India In Hindi
Facebook For Creators Eligibility Criteria इन–स्ट्रीम विज्ञापन(In-stream ads)
इन-स्ट्रीम विज्ञापन छोटे विज्ञापन होते हैं जिन्हें आप पैसे कमाने के लिए अपने वीडियो में शामिल कर सकते हैं।
(1) समर्थक (Follower)
इन-स्ट्रीम विज्ञापन पेज के लिए न्यूनतम 10,000 अनुयायी (Followers) होने चाहिए।
(2) Make engaging content
पिछले 60 दिनों में, आपको उन वीडियो पर 30,000 मिनट के विचारों की आवश्यकता थी जो कम से कम तीन मिनट लंबे हों
(3) फेसबुक ग्रुप बनाकर (Create a Facebook Group)
फेसबुक पर ग्रुप बनाना बहुत आसान हैं। इसके लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिये। जिस तरह आप फेसबुक पेज बनाते हैं। ठीक उसी तरह आपको अपना Facebook Group बनाना होता है। फेसबुक पेज की अपेछा ग्रुप के मेंबर को बढ़ाना आसान हैं। अगर आपके ग्रुप में एक लाख या उससे अधिक लोग जुड़े हुए हैं। तो आप बहुत आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ग्रुप से पैसे कमाने के कई ऑप्शन हैं। जैसे की आप किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करे। या अपना कोई प्रोडक्ट बेच सकते हैं। Affiliate Marketing भी एक अच्छा ऑप्शन हैं। जिसकी सहायता से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कई सारी राजनैतिक पार्टियां और कम्पनियां अपने प्रचार के लिए फेसबुक ग्रुप का सहारा लेती है, जिससे कि वे अपना प्रचार कर सकें| ऐसा करने के लिए वे समूह में लोगों को जोड़ती हैं| ऐसे समूहों को चलाने के लिए उन्हे एडमिनस की आवश्यकता होती है जो उसे हैंडल कर सकें। तो इस तरह आप ग्रुप बनाकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
(4) एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) में हम दुसरो के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते हैं। जिसका हमे कमीशन मिलता हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए फेसबुक एक अच्छा ऑप्शन हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचते हैं। हमारा कमीशन उतना अधिक होता हैं। और इसके लिए हमें लोगो की जरुरत होती हैं। फेसबुक के माध्यम से हम बहुत आसानी से अपने प्रोडक्ट को लाखो, करोड़ो लोगो तक पंहुचा सकते हैं। जिससे हम हर महीने लाखो रुपये कमा सकते हैं।
अगर आपका कोई फेसबुक पेज या ग्रुप हैं। जिसमे आपके एक लाख तक Follower हैं। तो आप बहुत आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और इसके लिए कोई भी Investment की जरुरत नहीं हैं। अगर अपने अभी तक कोई भी फेसबुक पेज या ग्रुप नहीं बनाया हैं तो अभी बनाये।
Top Affiliate Marketing Programs in India
- Flipkart Affiliate
- Amazon Associates
- BIGROCK Affiliate
- MakeMyTrip Affiliate
- GoDaddy Affiliate
(5) उत्पाद की बिक्री (Product Selling)
https://www.facebook.com/marketplace अगर आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं। तो फेसबुक एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। अपने प्रोडक्ट या सम्पत्ति को बेचने का। बस आप को अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना हैं। और फेसबुक मार्किट प्लेस पर जा कर अपनी प्रोडक्ट Sale List बनाकर फ्री में विज्ञापन कर सकते हैं। और अपने प्रोडक्ट या संपत्ति को बेच सकते हैं।
आजकल Facebook मार्किट Place पर बहुत से लोग दुसरो के Plot, Bike, Car, Etc.. बेच कर बिचोलिये का रोल निभा कर अच्छा कमीशन कमा रहे हैं। आप भी इस तरह दुसरो का या अपना प्रोडक्ट बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
(6) फेसबुक पेज या ग्रुप को बेच कर (By selling to a Facebook page or group)
अगर आपका Facebook Page या Group काफी फेमस हैं। या फिर उसके Followers अधिक हैं। तो आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप को बेच कर एक बार में पुरे साल की कमाई कर सकते हैं। फेसबुक पर ऐसे कई ऑफर आते रहते हैं। वो आप को खुद ही कांटेक्ट करते हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं। जो इंतिजार नहीं करना चाहते हैं। क्यूकि नया पेज बनाना और Followers को बढ़ाने में काफी समय लगता हैं। तो वो लोग अपनी जरुरत के अनुसार फेसबुक पेज मालिकों को सम्पर्क करते हैं। और उनके पेज को खरीदने की बात करते हैं।