E Shram Card क्या है? e Shram Card कार्ड कैसे बनाएं? ई-श्रम कार्ड के फायदें और नुकसान

देश के सभी असंगठित वर्ग के कारोबारी और श्रमिकों के लिए भारत सरकार ने एक नये E-Shram Portal को शुरू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के सभी असंगठित वर्ग के कामगारों और श्रमिकों की जानकारी को इकठ्ठा करना है देशभर में लगभग 38 करोड़ असंगठित कारोबारी और श्रमिक है जिनको इस E Shram Card से लाभ मिलेगा।

इस कार्ड में श्रमिक का नाम, पता, कार्य तथा मोबाइल नंबर इत्यादि होता है e shram card को आपके आधार कार्ड से भी लिंक किया जाता है जिसके कारण कार्ड धारक श्रमिक को एक नई पहचान मिलती है यह ई श्रम कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा, जिससे लोगो का दुसरे राज्ये के श्रमिकों पर भरोस और विश्वास बढेंग।

इसके अतिरिक्त ई श्रम कार्ड धारक को दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा सरकार द्वारा अगर कोई आर्थिक सहायता राशि श्रमिकों को दी जाती है तो वह सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रान्सफर (जमा) कर दी जायेगी। इस कार्ड से श्रमिकों को समय पर रोजगार मिलेगा जिससे जीवनयापन आसान होगा।

जरूर पढ़े :- सरल पेंशन योजना क्या है? 

अगर आप e-Shram Card के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, यहाँ हम आपको बताएँगे कि E Shram Card क्या है?  E Shram Card रजिस्ट्रेशन कैसे करें? ई-श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है? E Shram Card डाउनलोड कैसे करे? ई-श्रम कार्ड के क्या क्या फ़ायदे हैं?

अनुक्रम

E Shram Card Kya Hai – ई श्रम कार्ड क्या है?

e shram card kya hota hai: भारत की केंद्र सरकार ने देश के सभी असंगठित वर्ग के कामगारों के लिए एक नये E-Shram Portal को शुरू किया है जिसमे कोई भी असंगठित वर्ग का कारोबारी या श्रमिक E Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर https://eshram.gov.in/ अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर श्रमिक को एक E Shram Card जारी किया जाता है जिसमे श्रमिक का नाम, पता, कार्य, मोबाइल नंबर तथा Universal Account Number (UAN) होता है e-shram card को आपके आधार कार्ड से भी लिंक किया जाता है और यह  ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा।

ई-श्रम कार्ड धारक को UAN Number की सहायता से e-shramik card पर मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा अगर कोई आर्थिक सहायता राशि श्रमिकों को दी जाती है तो वह सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रान्सफर (जमा) कर दी जायेगी। इस कार्ड से श्रमिकों को समय पर रोजगार मिलेगा जिससे जीवनयापन आसान होगा।

जरूर पढ़े :- निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये?

E Shram Card क्या हैं?

ई श्रम कार्ड Eligibility Criteria क्या हैं?

E-Shram Protal पर कोई भी असंगठित वर्ग का कारोबारी या श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है सरकार द्वारा इस रजिस्ट्रेशन को अभी फ्री रखा गया है अगर आप e shram card बनवाने की सोच रहे है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुर हैं:-

E Shram Card Eligibility in Hindi

  • आधार नंबर (Aadhaar Number)
  • आधार कार्ड में लिंक Mobile Number (जो Active होना चाहियें)
  • बैंक अकाउंट (Account Number and IFSC Code)
  • श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहियें (06-01-1962 to 05-01-2006)
  • इसके अतिरिक्त श्रमिक (EPFO) या (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए।

जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें

E Shram Card Registration कैसे करें?

ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं: ई-श्रम पोर्टल पर कोई भी असंगठित वर्ग का कारोबारी या श्रमिक जिसकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच में है तथा वह (EPFO) या (ESIC) का सदस्य नहीं है तो वह e shram portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर https://eshram.gov.in/ अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर श्रमिक को एक E Shram Card जारी किया जाता है। जिस पर एक Universal Account Number (UAN) होता है ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड बनवाने की प्रकिया निम्नलिखित हैं:-

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?

  • E Shram Portal की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर कर Register on e-Shram पर क्लिक करे
  • उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है
  • Captcha कोड डाल कर EPFO और ESIC के No विकल्प पर टिक करे
  • Send OTP पर क्लिक करे और प्राप्त OTP Input करके Submit पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करे तथा Terms & Condition पर टिक करे
  • Aadhaar Verification के लिए Fingerprint/Iris/OTP में से OTP पर क्लिक करे
  • और Captcha भर कर Submit पर क्लिक करे
  • अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है वो दर्ज करे और Validate पर क्लिक करे।
  • और Agree & Continue पर क्लिक करे
  • उसके बाद अपनी Personal Details, Address, Education Qualification, details को भरना है
  • Occupation And Skills details में आपको Primary Occupation को भरना होगा
  • जहाँ आपको एक NOC Code List दी जाती है जिसमे से आपको अपना प्राथमिक कार्य चुनना है
  • उसके बाद उस कार्य का कितना अनुभव है वो बहरना होता है
  • अंत में आपको अपने बैंक की details को भर कर save and Continue पर क्लिक करना है
  • और भरे हुए फॉर्म को चेक करके सबमिट करना होता है
  • Form Submit करने पर आपका ई-श्रम  कार्ड Generate हो जाता है
  • Download UAN Card पर क्लिक कर Download कर सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपका ई-श्रम कार्ड कही खो गया है या ख़राब हो गया है तो ऐसे में आप दुबरा e shram portal की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जा कर अपने e shram card को download कर सकते हैं UAN Card Download करने का तरीका निम्नलिखित हैं:-

E-Shram Card Download कैसे करे?

  • सबसे पहले E Shram Portal की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाए
  • और Register on e-Shram पर क्लिक करे
  • अब Already Registered के option में जा कर Download UAN Card पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज कर के Send OTP पर क्लिक करे।
  • प्राप्त OTP भर कर Submit पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करे तथा OTP पर क्लिक करे और Captcha भर कर Submit पर क्लिक करे
  • अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है वो दर्ज करे और Validate पर क्लिक करे।
  • अब अपनी आधार कार्ड की जानकारी को चेक करे और Agree & Continue पर क्लिक करे
  • उसके बाद Download UAN Card पर क्लिक करके अपना e shram card download करें।

जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी

E-Shramik Card ke Fayde Aur Nuksan क्या क्या हैं

ई श्रम कार्ड के फायदें: अगर आप एक ई-श्रम कार्ड धारक हैं तो आपको e shram card के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी का होना आवश्यक हैं केंद्र सरकार ने eSHRAM पोर्टल विकसित किया है जो आधार से जुड़े असंगठित श्रमिकों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस होगा। जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के सभी असंगठित वर्ग के कामगारों और श्रमिकों की जानकारी को इकठ्ठा करना है देशभर में लगभग 38 करोड़ असंगठित कारोबारी और श्रमिक है जिनको इस E-Shram Card से लाभ मिलेगा।

पंजीकरण के बाद, उन्हें PMSBY के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। भविष्य में, असंगठित श्रमिकों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित श्रमिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जा सकता है।

E-Shram Card Ke Fayde:-

इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा

  • e-Shram Portal पर रजिस्टर करने पर आपको एक ई-श्रम  कार्ड जारी किया जाता है
  • कार्ड धारक को दो लाख तक का दुर्घटना बीमा मिल सकता है
  • ई-श्रम कार्ड धारक को UAN Number की सहायता से ई-श्रम  कार्ड पर मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा
  • कोई आर्थिक सहायता राशि श्रमिकों को दी जाती है तो वह सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रान्सफर (जमा) कर दी जायेगी।
  • भविष्य में पेंशन की सुविधा भी मिल सकती हैं
  • महंगे इलाज में आर्थिक सहायता भी मिल सकती हैं
  • घर बनाने के लिए धनराशि भी दी जा सकती हैं

e-Shram Card ke Nuksan

ई श्रमिक कार्ड के नुकसान: भारत सरकार ने जो E-Shram Portal को शुरू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के सभी असंगठित वर्ग के कामगारों और श्रमिकों की जानकारी को इकठ्ठा करना है ऐसे में अगर आप एक संगठित वर्ग के कामगार या श्रमिक हैं तो आपको इस portal पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहियें क्युकि इस कार्ड से आपका आधार नंबर भी लिंक किया जाता है जिससे राष्ट्रीय स्तर असंगठित वर्ग के कामगारों और श्रमिकों का (डाटा) जानकारी को इकठ्ठा किया जायेगा और आप एक असंगठित वर्ग के श्रमिक की गिनती में आ जायेगें जिससे हो सकता है आपको संगठित वर्ग के श्रमिक का लाभ नहीं मिल पायेगा।

जरूर पढ़े :- कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी

Frequently Asked Questions about e-shram Card

Q1. असंगठित श्रमिक कौन हैं?

Ans. कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला दिहाड़ी मजदूर है या घर पर काम करने वाला, स्वरोजगार करने वाला कर्मचारी हैं तथा ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, असंगठित कामगार कहलाता है।

Q2. असंगठित क्षेत्र क्या है?

Ans. असंगठित क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान या इकाइयां शामिल हैं जो वस्तुओं या सेवाओं के उत्पादन या बिक्री में लगी हुई हैं और 10 से कम श्रमिकों को रोजगार देती हैं। ये इकाइयां ईएसआईसी और ईपीएफओ के अंतर्गत नहीं आती हैं इस लिए यह असंगठित क्षेत्र कहलाते हैं।

Q3. ई श्रम UAN नंबर क्या है?

Ans. (UAN) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों की संख्या है जो विशिष्ट रूप से प्रत्येक असंगठित कर्मचारी को eSHRAM Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद दी जाती है। UAN  नंबर एक स्थायी नंबर होता हैं यानी एक बार UAN मिलने के बाद, यह कर्मचारी के जीवन भर अपरिवर्तित रहेगा।

Q4. ई श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

Ans. ई श्रम Helpdesk Number-14434.

Q5. ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए minimum income क्या हैं?

Ans. असंगठित श्रमिक के रूप में eSHRAM पर पंजीकरण के लिए कोई Minimum Income निर्धारित नहीं हैं। हालांकि, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

Q6. असंगठित श्रमिक eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?

Ans. कोई भी असंगठित वर्ग का कामगार e-shram पोर्टल की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जा कर खुद से ई श्रम में रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसके लिए आपके पास आधार लिंक active मोबाइल नंबर का होना जरुरी हैं तभी आप मोबाइल या कंप्यूटर से Self Registration कर पायेगें।

Q7. मेरे आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है ई श्रम कार्ड कैसे बनेगा?

Ans. अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या रजिस्टर नंबर बंद हो गया है तो ऐसे में आपको अपने निकटम CSC Center/जनसेवा केंद्र में जा कर बायोमेट्रिक की सहायता से ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Q8. क्या E-Shram Portal में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देना होगा?

Ans. E-shram Portal पर पंजीकरण निःशुल्क है। श्रमिकों को किसी भी पंजीकरण इकाई को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

Q9. ई श्रम  कार्ड की वैधता अवधि क्या है?

Ans. यह एक स्थायी संख्या है और जीवन भर के लिए मान्य है

Q10. NOC क्या हैं?

Ans. NOC असंगठित वर्ग का कामगार के कार्य के आधार पर तैयार किया गया व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण है। यह व्यवसायों और कौशल स्तरों की तुलना, वर्गीकरण, छँटाई करने में मदद करता है। NOC List की सहायता से आपको अपना Primary Occupation चुनने के मदद मिलती हैं।

हमनें क्या सीखा?

अगर आप एक असंगठित वर्ग के कामगार है और आपकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच में हैं तो आपको जल्द से जल्द e-Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिय। इस पोस्ट में हमने आपको ई-श्रम  कार्ड से जुड़ें सभी सवालो के जवाब दिया हैं जैसे E Shram Card Kya Hai?, E Shram Card Eligibility Criteria क्या हैं?, E Shram Card Online Registration कैसे करें?, E-Shram Card ke Fayde Aur Nuksan क्या क्या हैं अगर अभी भी आपके मन ई श्रम कार्ड को लेकर कोई सवाल है तो आप हमनें कमेंट कर सकते हैं हमारा आर्टिकल पढनें के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्येवाद! जय हिंदी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *