Niwas Praman Patra (Domicile Certificate) भारत सरकार और राज्ये सरकार (e district) द्वारा जारी किया जाता है। यह आपके द्वारा बताये गए निवास स्थान (पते) को प्रमाणित करता है कि आप वर्तमान समय में यहाँ रह रहे हैं। जब आप किसी स्कूल, कॉलजे, या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है या फिर किसी सरकारी कागजातों पर अपना पता अपडेट करवाते है।
जैसे आधार कार्ड, वोडेर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, etc. तो आपको Niwas Praman Patra (Domicile Certificate) की जरुरत पड़ती है। पहले आपको निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) को बनवाने लिए तहसील जाना पड़ता था या किसी वकील द्वारा बनवाना पड़ता था। लेकिन अब आप Niwas Praman Patra को घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते हैं और वो भी बहुत आसानी से। इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है।
जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना
अनुक्रम
निवास प्रमाण पत्र क्या होता है?(Domicile Certificate)
Niwas Praman Patra: निवास प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र होता है जिसे भारत सरकार और राज्ये सरकार (e district) द्वारा जारी किया जाता है यह सर्टिफिकेट बहुत ही ज्यादा महत्वपूण होता हैं जब आप किसी सरकारी नौकरी या छात्रवृति या किसी प्रमाण पत्र में अपने एड्रेस को प्रमाणित या बदलवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपसे (Domicile Certificate) यानि निवास प्रमाण पत्र मांगा जाता हैं।
निवास प्रणाम पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
Niwas Praman Patra बनवाने के लिए जरुरी Documents निम्न लिखत हैं।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
- अन्य (Valid Documents)
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (Click Here)
जरूर पढ़े :- CSC Center क्या है। CSC Center कैसें खोले।
Niwas Praman Patra Online Kaise Banaye hindi
निवास प्रणाम पत्र ऑनलाइन कैस बनाये
यूपी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (Niwas Praman Patra)
UP Niwas Praman Patra Online: यूपी निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना होगा हैं जहाँ आप नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए अपना निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) को बनवा सकते हैं। उदहारण के लिए: सबसे पहले आपको वेबसाइट को सर्च करना है इसके लिए आप गूगल पर जा कर E-district (State Name) डालकर अपने स्टेट के e-district पोर्टल पर जाये:-
- सबसे पहले https://edistrict.up.gov.in ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाये और उसके बाद सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करे। http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx
- नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करे और ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र को भर कर अपना यूजर नाम और OTP Generate करे।
- अब आप दुबारा पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पर जा कर पहली बार अपना यूजर नाम और OTP एवं सुरक्षा कोड डालकर लॉगिन करे और अपना नया पासवर्ड बनाये।
- और अब आप अपने नए यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) पोर्टल को लॉगिन करे।
- अब आप आवेदन भरें पर क्लिक करे और सेवा चुने पर जा कर निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करे। और फिर दुबारा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन क्लिक करें।
- और आप को निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र को भरना होगा। जिसमे प्रार्थी का नाम, पिता/ पति का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जन्म का स्थान, पता, मोबाईल नम्बर, इत्याद को भरे।
- संलग्नक संलग्न करें में आप उपरोक्त बताये गए दस्तावेजों को संलग्न करे करे।
- दर्ज करें पर क्लिक करे और आवेदन फॉर्म को PDF में सेव करे। उसके बाद सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करे। और Debit Card or Net Banking द्वारा पेमेंट करे। सेवा शुल्क भुगतान करने के बाद receipt को पीडीऍफ़ में सेवे करे।
जरूर पढ़े :- CSC TEC Certificate क्या है । TEC Certificate Registration कैसे करें
सिटिजन लॉगिन (ई-साथी)
निवास प्रणाम पत्र कैस बनाये
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे ?
निवास प्रणाम पत्र आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आप https://edistrict.up.gov.in/edistrictup पर जाये और वहाँ (आवेदन की स्थिति) पर क्लिक करें उसके बाद अपना Application Number दर्ज करें और Search Option पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति चेक करे। Application Number आपको Acknowledgement Slip में या अपने जिस यूजर ID से आवेदन किया है वहाँ आपको प्राप्त हो जाएगी।
निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक करे कि आपका प्रमाण पत्र बन गया हैं या नहीं यदि आपका निवास प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो गया है तो आपको अपने यूजर ID और पासवर्ड की सहायता से http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx (सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) को Login करना है और उसके बाद “निस्तारित आवेदन” पर क्लिक करे और जिस आवेदन को डाउनलोड करना हैं उसको चुनें, आवेदन का चुनाव करने के बाद Application Number के नीचे एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक कर के (Certificate) प्रमाण पत्र को Download करें। (प्रमाण पत्र उसी User ID से Download होगा जिससे आवेदन किया गया था)
निवास प्रणाम पत्र का सत्यापन कैसे करें?
प्रमाण पत्र का सत्यापन के लिए आपको दुबारा से आप https://edistrict.up.gov.in/edistrictup की वेबसाइट पर जाना है वह आपको प्रमाण पत्र का सत्यापन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक के Application Number & Certificate ID द्वारा सत्यापन पर सकते हैं।
निवास प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
niwas praman patra बनाने में २० कार्य दिवस का समय लगता हैं। बीस दिनों के अंदर ही आप का प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो जाता हैं। अगर निवास प्रमाण पत्र नहीं बनता है तो जब आप आवेदन की स्थिति चेक करते है तो उस समय आप यह जानकारी भी मिल जाती है कि किस कारण आपका प्रमाण पत्र नहीं बन।
निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन की होती है?
Validity की बात करे तो निवास प्रमाण पत्र में ये कही नहीं लिखा है कि वो कितने दिन के लिए मान्य है मगर कही कही पर ये 6 महीने और कही कही पर ये 3 साल के लिए मान्य होता हैं। अब ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप निवास प्रमाण पत्र को किस कार्य में इस्तमाल कर रहे हैं निवास प्रमाण पत्र को कही भी लगाने से पहले सम्बन्धी विभाग से पूरी जानकारी कर ले कि कितना पुराना प्रमाण पत्र मान्य होगा।
प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने में कितना पैसा लगता है ?
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने में दस रुपये का शुल्क लगता है। लेकिन जब आप ऑनलाइन भुगतान करते है तो जो डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 18 रुपये और इंटरनेट बैंकिंग द्वारा 5 से 10 रुपये तक का अतरिक्त चार्ज लगता हैं।
हम ने क्या सीखा ?
इस पोस्ट में हम ने सीखा कि Niwas Praman Patra क्या है। निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और e district niwas praman patra online kaise banaye इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है। निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने में कितना पैसा लगता है। निवास प्रणाम पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे। Niwas Praman Patra प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें।
Sir lakshmi devi ka niwash praman patra regect bar bar hi raha hai please help me sir👏👏👏👏
Koi Document issue ho sakta hai Rejection ka karan likha hoga wo sahi kare.