CSC Telecentre Entrepreneur Course TEC Exam Assignment PDF

आज हम CSC Telecentre Entrepreneur Course (TEC) के Exam Course के बारे में बात करेगें जैसा की आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में अगर आप CSC Center लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास TEC Certificate का होना जरुरी है क्युकी बिना TEC Certificate Number के आप CSC के लिए Online Apply नहीं कर पायेगें ऐसे में लोगो को सबसे पहले TEC में अपना Registration करना होता हैं।

अगर आप भी TEC के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ की TEC Registration Free नहीं हैं इसके लिए आपको (Upto 1500/- रूपए) का शुल्क जमा करना होता हैं जोकि (Non Refundable) वापस नहीं किया जायेगा क्युकी ये एक Certificate Course हैं इस लिए यहाँ आपको कुछ Ten Assignment और एक Final Exam को पास करना होता हैं CSC Telecentre Entrepreneur Course (TEC) को CSC Academy द्वारा तैयार किया गया हैं।

जरूर पढ़े :- CSC Center क्या है। CSC Center कैसें खोले?

जब आप Ten Assignment और एक Final Exam को पास कर लेते हैं तो CSC Academy द्वारा आपको TEC Certificate दिया जाता है जिसके बाद आप एक Certified VLE बन जाते हैं लेकिन TEC Certificate Exam को पास करना इतना आसान भी नहीं हैं अगर आप TEC Exam को पास करने की सोच रहें हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि CSC TEC Certificate Exam Kaise Pass Kare? या TEC Exam के लिए कौन सी किताब ख़रीदे?

अनुक्रम

CSC Telecentre Entrepreneur Course TEC की तैयारी कैसें करें?

TEC Exam की तैयारी के लिए आपको किसी भी किताब को खरीदने की कोई जरुरत नहीं हैं क्युकी जब आप Online TEC Exam देने जाते हैं तो वह आपको सबसे पहले 10 Assignment को पूरा करना होता हैं जोकि TEC के अलग अलग कोर्स के होते हैं सबसे अच्छी बात यह हैं कि हर एक असाइनमेंट के ठीक सामने आपको एक पीडीऍफ़ (PDF) दिया जाता है जिसमे आपके Assignment exam का syllabus होता हैं Assignment में पूछें गये सभी सवालो के जवाब आपको PDF Syllabus में मिल जायेगें।

अगर आप Assignment Exam देने से पहले दिए गये पीडीऍफ़ सिलेबस को अच्छे से पढ़ कर तैयार करते हैं तो आप जरुर पहली बार में ही Assignment को पास कर पाएंगे अगर आप Assignment में Fail हो जाते है तो वह पर आपको Re-Exam का Option मिलता हैं ठीक इसी तरह आपको पूरे दस Assignment को पास करना होता है और उसके बाद अंत में आपका एक Final exam होता हैं जोकि Live होता हैं।

अगर आपके Assignment के PDF Open नहीं हो रहें या Download करने में कोई समस्या आ रही है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है नीचे आपको सभी Assignment के Download लिंक मिल जायेगें

जरूर पढ़े :- CSC TEC Certificate क्या है । TEC Certificate Registration कैसे करें ?

CSC Telecentre Entrepreneur Course TEC

Telecentre Entrepreneur Course

CSC Telecentre Entrepreneur Course (TEC) CSC Academy द्वारा बनाया गया एक Certificate Course है जिसको Telecentre & Digital Seva Portal द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के बारे जानकारी दी जाती है और उसी के अनुसार Exam भी लिया जाता है जिसको TEC Exam कहते है यहाँ आप से कुल ग्यारह एग्जाम होते है जिसमे दस Assignment और एक Final Exam होता है अगर आप TEC Exam पास कर लेते हैं तो आप एक Certified VLE बन जाते है।

जरूर पढ़े :- CSC TEC Certificate Exam कैसे पास करें ?

Download 10 Assignment PDF File (Click Here)

Module 1- Fundamentals of Telecentre

पहले TEC Course में Telecentre की बेसिक जानकारी से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है जैसे कि Telecentre क्या है और इसका क्या महत्व हैं यह कैसे काम करता है Telecentre कितने प्रकार के होते हैं Governance, E-Governance और Telecentres में क्या अंतर हैं Assignment 1 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 2- Entrepreneur & Entrepreneurship 

दुसरे TEC Course में Entrepreneur & Entrepreneurship से सम्बन्धी सवाल पूछे जाते है जैसे कि (Entrepreneur) उद्यमी कौन हैं और उद्यमी कितने प्रकार के होते हैं उद्यमी के लक्षण क्या हैं और उद्यमियों की प्रमुख गलतियाँ क्या हैं उद्यमिता (Entrepreneurship) क्या है? उद्यमी और उद्यमिता के बीच क्या अंतर हैं Assignment 2 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 3- G2C & B2C Services (Telecentre Entrepreneur Course)

G2C & B2C Services TEC Course में CSC द्वारा दी जाने वाली G2C & B2C Services से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि e-District क्या हैं और इसमें कौन कौन सी सर्विस दी जाती हैं इसके अतिरिक्त FASTag, पासपोर्ट, पैन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, FSSAI, etc. से सम्बंधित सवाल भी पूछे जाते हैं Assignment 3 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 4- Common Services Centre schemes

Common Services Centre Scheme TEC Course में VLE से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है जैसे सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड का क्या उद्देश्य हैं CSC SPV क्या है और CSC SPV का क्या Role हैं या VLE कौन हैं, VLE Society क्या हैं CSC द्वारा कौन कौन सी सर्विस दी जाति हैं Assignment 4 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 5- Digital Seva Portal (Telecentre Entrepreneur Course)

Digital Seva Portal TEC Course में CSC से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि TEC Exam में होने वाले Module Paper का क्या महत्व हैं और डिजिटल सेवा पोर्टल क्या है इसमें कौन कौन सी सर्विस दी जाती हैं CAD Course क्या हैं Assignment 5 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 6- Digital Security and Wellness

Digital Security and Wellness TEC Course (डिजिटल सुरक्षा और कल्याण) से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं जैसे Internet Cyber Crime को कैसे रोक सकते हैं और Digital सुरक्षा को कैसे बढ़ाये इसके अतिरिक्त उसको किस तरह दुसरो की सेवा और कल्याण के लिए Use किया जायेगा स्मार्ट फ़ोन और सोशल मिडिया सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल करने के क्या तरीक़े हैं कॉपीराइट का उल्लंघन और कानून से जुडी हुई बाते। Assignment 6 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 7- Finance & Accounting

Finance & Accounting TEC Course में वित्तीय लेखांकन से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि Finance और Account क्या हैं किसी भी बिजनेस के लिए Accounting का क्या उद्देश्य हैं लेखांकन की उत्पत्ति और विकास और लेखांकन की प्रकृति तथा लेखांकन की शाखाएँ पर आधारित प्रशन पूछे जाते हैं Assignment 7 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 8- Goods and Services Tax (GST)

Goods and Services Tax (GST) TEC Course इसमें गुड्स और सर्विसेज में लगें वाले GST टैक्स से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है जैसे कि Goods and Services Tax क्या हैं, GST के क्या लाभ हैं, जीएसटी से पहले टैक्स कानून क्या था, GST में Registration कैसे करें, GST Registration Fees etc. Assignment 8 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 9- Soft Skills (Telecentre Entrepreneur Course)

Soft Skills TEC Course में किसी भी कार्य को करने के लिए क्या कुशलता (शीतल कौशल) होनी चाहियें इससे सम्बंधित सवाल पूछें जाते हैं जैसे कि सॉफ्ट स्किल्स क्या हैं, सॉफ्ट स्किल की खासियत क्या हैं, शीतल कौशल को कैसे लागू करना हैं, वह कौन कौन से कारक हैं जो उद्यमिता को प्रभावित करते हैं Assignment 9 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Module 10- Business Communication

Business Communication TEC Course में व्यापार संचार से सम्बंधित सवाल आते हैं जैसे कि व्यापार संचार क्या हैं, व्यापार संचार कितने प्रकार के होते हैं, संचार प्रक्रिया के मुख्य घटक कौन कौन से है, व्यापार संचार का क्या महत्व हैं, संचार में शारीरिक भाषा और संचार बाधाओं क्या हैं Assignment 10 में पूछे गये सभी सवालो के जवाब आपको उसके सामने दिए गये Learning Material PDF में मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *