CSC TEC Certificate क्या है । TEC Certificate Registration कैसे करें

Telecentre Entrepreneur Course (TEC) अगर आप CSC Center लेना चाहते हैं। तो आपके पास TEC Certificate का होना जरुरी हैं क्यूकि TEC Certificate Number के द्वारा ही आप CSC Center के लिए Online Apply कर पायेगें। मैं जानता हूँ कि TEC Certificate को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। जैसे की TEC Certificate क्या हैं , TEC Certificate Number क्या होता हैं, CSC TEC Registration कैसे करे, TEC Registration Fees कितनी है ? आपके सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में जरूर मिल जाएगें। इस पोस्ट को पढने के बाद आपको  Telecentre Entrepreneur Course (TEC) के बारे में पूरी जानकारी हो जायेगे।

अनुक्रम

टीईसी Certification Course क्या हैं

TEC एक Certification Course है। अगर आप एक VLE या CSC Center लेना चाहते हैं तो आपको TEC Certification Course को करना जरुरी हैं। क्युकी TEC Certification Course को करने बाद ही आप एक प्रमाणित वीएलई (VLE) बन पायेगें। इस कोर्स में आपको सीएससी द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। यह कोर्स सभी CSC VLE और नागरिकों के लिए है जो प्रमाणित VLE बन सकते हैं।

टीईसी कोर्स में नागरिकों को कंप्यूटर, इंटरनेट, CSC सेवाओं और अन्य डिजिटल तकनीकों का ज्ञान कराया जाता हैं। इसके अलावा आपको को कैसे काम करना है और लोगो से कैसे बात करनी हैं या लोगो से कैसे काम करना हैं। जिससे आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास हो सके। Telecentre उद्यमी लगभग हर देश में मौजूद है, भारत में इसे कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC) के नाम से जाना जाता है।

जरूर पढ़े :- CSC TEC Certificate Exam कैसे पास करें

TEC Certificate क्या होता है

TEC Certificate: टीईसी सर्टिफिकेट एक प्रमाण पत्र होता है जो CSC Academy द्वारा जारी किया जाता हैं। जब आप टीईसी के सभी Exam पास कर लेते हैं उसके बाद आपको एक Final Exam देना होता हैं। Final Exam पास करने के बाद आपका TEC Certificate Generate होता हैं और आप एक प्रमाणित वीएलई (Certified VLE) बन जाते हैं। TEC Certificate के द्वारा एक नागरिक अपना सीएससी केंद्र (डिजिटल सेंटर) खोल सकता है और CSC में सभी मौजूदा और आगामी परियोजनाओं के लिए प्रमाणित वीएलई को प्राथमिकता दी जाएगी।

जरूर पढ़े :- जन सेवा केंद्र क्या है ?  जन सेवा केंद्र कैसें खोले ?

CSC TEC Certificate Number क्या है

जब आप TEC Certification Course का Final Exam पास कर लेते हैं। तो आपको CSC की तरफ से एक TEC Certificate दिया जाता हैं। और उस टीईसी सर्टिफिकेट में आपका TEC Certificate Number होता है। जब आप CSC VLE के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको सबसे पहले अपना TEC Certificate Number देना होता हैं। उसके बाद ही आप CSC VLE के आवेदन कर सकते हैं।

Telecentre Entrepreneur Course (TEC) क्या है 

TEC Certificate Registration कैसे करें

 

CSC TEC Registration Process कैसे करें

TEC Online Registration के लिए आपको सबसे पहले TEC की वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाना होता हैं। जहाँ आपको  एक फॉर्म भरना होता हैं।

  • सबसे पहले Login With US पर क्लिक करे।
  • CCE Public Users पर जा कर Register पर क्लिक करे।
  • Personal Details भरे। (Name, Father Name, Address, DOB, Gender etc.)
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Id भरे।
  • अपनी एक नई फोटो अपलोड करे ( जो 50 Kb के अंदर हो और JPG/PNG Format में हो।
  • अब आपको TEC Registration Fees का Online Payment करना होगा।

CSC TEC Registration Fees क्या है

TEC Registration Fees CSC के द्वारा निर्धारित हैं। Rs 1300/- + GST (non refundable) एक बार फीस का पेमेंट करने के बाद फीस वापस नहीं की जाएगी।

पहली बार CSC TEC Login कैसे करे

TEC Fees का Online पेमेंट करने के बाद आपको एक नंबर मिलता है जो की आपका User Name होता है और पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर होता है जो अपने TEC Registration फॉर्म को भरते समय दिया होता हैं। अब आप सबसे पहले Login With US पर क्लिक करे। और CCE Public Users पर जा कर Login पर क्लिक करे। जहाँ आप अपना User-name और Password से TEC Login कर सकते हैं।

TEC Username and Password not Received क्या करें?

अगर अपने Tec का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया हैं और अभी तक आपको उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त नही हुआ हैं तो ऐसे में आप http://www.cscentrepreneur.in/forgetpassword Forget Password पर click करके अपने पंजीकृत Mobile Number को दर्ज करना होगा उसके बाद आपको SUBMIT पर click करना हैं।

ऐसा करने पर नया User ID और Password आपके Register mobile number पर Send कर दिया जायेगा। यदि आपको अभी भी यूजर ID और password नहीं मिला हैं तो अब आपको 24 से 48 घंटो तक का इंतिजार करना होगा।

TEC Name, Photo, Date Of Birth, Correction कैसे करें?

यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जब आप अपना TEC का Registration करे तो कृपया अपनी details को अपने Aadhaar Card के अनुसार ही भरें क्युकी एक बार Details Submit होने के बाद सुधार का कोई विकल्प नहीं हैं और अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड detials सामान्य होनी चाहिए जिससे CSC Registration करते समय कोई समस्या न हो।

TEC Certificate Download कैसें होगा?

TEC Registration सफलतापूर्वक होने के बाद आपको सबसे पहले 10 Assessments को पास करना होगा उसके बाद आपको Final Exam देना होगा जोकि Online होता हैं अगर आप Final exam सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको अपने TEC Portal पर Certifiicate Download का option दिखाई देगा जिस पर click करके आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

CCE TEC User Name से CSC Apply कर सकते हैं या नहीं?

जब आप CCE के रूप में TEC में Registration करते हैं तो वहाँ आपको एक User ID और Password दिया जाता हैं जिसकी सहायता से आप अपने TEC पोर्टल को Login करते हैं यहाँ जो User ID दी जाती है वही आपका TEC Certifiicate Number होता हैं जिसकी सहायता से आप CSC के लिए online Apply कर सकते हैं।

हमने क्या सीखा?

Telecentre Entrepreneur Course यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं कि TEC Certificate Registration kaise kare. और टीईसी से जुड़े हुआ कई सवालों के जवाब भी दिए गए हैं जैसे की Tec Certificate Number kya hota hai, और टीईसी Certificate Download kaise hoga,

इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया हैं कि Tec CCE  user id और password न मिलने पर क्या करे।अगर फिर भी TEC को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमने Comment में पूछ सकते हैं हमारा पोस्ट पढने के लिए आप सभी धन्यवाद ! जय हिंदी !

45 Comments on “CSC TEC Certificate क्या है । TEC Certificate Registration कैसे करें”

      1. Tec के 2 बार एग्जाम में फेल हो गया हूं अब मैं क्या करूं

          1. TEC payment hone ke bad TEC number mil jata hai usse csc apply ho jata hai .fir tec exam dene ki kya Jroort hai please btaiye?

            Kya jroori hai pas krna TEC exam
            Jo log TEC exam fail hone k bad bhi TEC number se csc apply krte hai uske lie b btaiye ?

          2. 1- Bina tec exma diye bhi TEC Number ke through CSC apply kar skare hai. lekin ap aap tec exam pass kar lete hai to ap ak certified VLE ban jate hai aur in future koi agar csc me koi new service ate hai to TEC certified VLE ko pathmikta de jayegi.
            2- ab jo loge TEC Fail ho gaye hai ya abhi exam nahi diya unke liye in future govt ne agar fail ya bina exam walo ke csc cancel bhi kar sakati hai.
            3- exam dena ya na dena pa per nirbhar hai.

  1. Csc tec certificate me paisa kyo lagta hai and ek bar fail hone par dubar free me tec certificate exam de sakte hai ki nahi

  2. Sir ji Aandar card Name chandrabhan PAN Name CHANDRA BHAN TEC 1120343493 & CHANDRA BHAN hai. Document des not match . please advice to me. Mobile 7379907953

    1. TEC aur Pan me name sase hai bas aadhaar me Chandra Bhan update karwana hoga Pan card ke through ap online ghar baithe Aadhaar Card me Name ko update kar skate hai ya near by Aadhaar Center per ja kar update karana hoga Aadhaar update karate samaye aadhaar me Mobile number aur Email Id bhi update jaruri karayen. uske bad csc ke liye online apply karen.

  3. Jankari to paryapt hai, but course kya hai, kiski tayari karni hai, kahan kare, ? Jara ye bhi batayen . Thanks sir .

    1. धन्यवाद आप ने बहुत अच्छा सुझाव दिया है मैं जल्द ही एक आर्टिकल पोस्ट करुगा जिसमे TEC Course की पूरी जानकारी होगी.

  4. Sir,
    Maine tec course k liye payment kr diya hai but user id and password nahi aaya 3 din ho gaya. Forgot password bhi kr liya . .. You are not register in for vle course.. Sir kya karu help me please

  5. tec exam k liye koi age limit hai kya.aur exam dene k liye operating system windows 10 hona jruri hota hai kya

  6. Sir maine tec Certificate ke liye apply kiya tha , aur jo 10 paper hote hai wo exam bhi diya par next process kuch karan se nahi ho paya aur uska password recovery nahi ho paa rahi hai .
    Plz meri help kare

  7. Sir hamne tec certificate ke liye aavedan kiya tha aur online paisa kata diya sir user id aur password nahi mila uske baad forgot password par click kiya aur phone no. Dalkar submit kiya to otp hi nahi aa rahi hai
    Sir please halp me

  8. TEC KA EXAM KAHA HOTA HAI AUR TRENING KITNE DIN KI HOTI HAI
    PLEASE REPLY ME AND CONTACT ME- 9540672878

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *