BIS Hallmark Registration: सरकार ने इस रजिस्ट्रेशन को सभी ज्वेलरी शॉप के लिए जरूरी कर दिया है ऐसे में अगर आप एक jeweller हैं और BIS Hallmark की Jewellery & Artifacts को बनाते या बेचते है तो आपको जल्द से जल्द BIS में अपना Registration करवाना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा अभी इस रजिस्ट्रेशन को बिलकुल फ्री रख्खा गया हैं यानि BIS Hallmarking Registration के लिए आपको कोई भी पैसे देनें की जरुरत नहीं है आप इसका रजिस्ट्रेशन घर बैठें ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी न्यू वेबसाइट https://www.nsws.gov.in/ पर जाना होता हैं।
जरूर पढ़े :- E Shram Card क्या है? ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?
अनुक्रम
हॉलमार्किंग क्या है? (What is Hallmarking?)
Hallmarking Kya Hai: भारत में, भारतीय मानक ब्यूरों (BIS) को सोने की शुद्धता को परखने के लिए अधिकृत किया गया है भारतीय मानक ब्यूरो, भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, जो BIS अधिनियम के तहत सोने अथवा चांदी के आभूषणो की शुद्धता और गुणवक्ता को प्रमाणित करता हैं BIS की इस प्रक्रिया को हॉलमार्किंग (Hallmarking) कहा जाता है। हॉलमार्किंग से सोने व चांदी की शुद्धता का पता ग्राहकों को चलता है।

हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?
BIS हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-
- GST registration certificate
- Identity Certificate (आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, etc.)
- Location Map of Premises From
- Proof of Annual Turn Over (GST Return Self Certified कॉपी, या CA Balance Sheet)
- Logo (फॉर्म का ट्रेड मार्क)
जरूर पढ़े :- सरल पेंशन योजना क्या है?
BIS हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करें? – Jewellery hallmarking registration online Hindi
BIS Hallmark Registration: BIS ज्वेलरी हॉलमार्किंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको न्यू वेबसाइट National Single Window System https://www.nsws.gov.in/ पर जाना होता हैं। जहाँ आप jeweller के रूप में Manufacturer या service में अपना Registration बड़ी ही आसानी से घर बैठें कर सकते हैं जिसका तरीका निम्नलिखित हैं:-
ज्वेलरी हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
- सबसे पहले https://www.nsws.gov.in/ पर जाना होता हैं
- उसके बाद Login पर Investor Login पर जा कर Register के Option पर क्लिक करे।
- अब अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, और नया पासवर्ड बनायें
- Terms of Use और Privacy Policy पर क्लिक करें और Register करें।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को Verify करें अब आप login हो चुकें हैं
- अब आप दुबारा से https://www.nsws.gov.in/ के होम page पर जाएँ
- और View All Approval पर जा कर Registration of Jeweller को Add करें।
- अब डैशबोर्ड में जा कर Registration of Jeweller को Apply Now पर क्लिक करें
- उसके बाद Common Registration Form को अपने बिज़नेस की जानकारी के अनुसार भरें।
जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें?
BIS Jewellery hallmarking registration online Process
इस विडियो में BIS ज्वेलरी हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस Live दिखाया गया है।
Hallmarking Registration Status कैसे चेक करें?
ज्वेलरी हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने का तरीका निम्नलिखित हैं:-
- सबसे पहले https://www.nsws.gov.in/ पर जाना होता हैं
- उसके बाद Login पर Investor Login पर जा कर User ID और Password के लॉग इन करें
- डैशबोर्ड में आपको Your Application में Application Status का Option मिलेगा
- वह पर आपको Action में EYE के Symbol पर क्लिक करना होता हैं
- जहाँ आपको एप्लीकेशन का status show होगा.
BIS hallmark certificate download कैसें करें?
ज्वेलरी हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका निम्नलिखित हैं:-
- सबसे पहले https://www.nsws.gov.in/ पर जाना होता हैं
- उसके बाद Login पर Investor Login पर जा कर User ID और Password के लॉग इन करें
- डैशबोर्ड में आपको Your Application में Action Option में Download का Symbol मिलेगा
- जिस पर Click करकें आप Certificate को Download कर सकते हैं।
BIS Jewellery hallmarking registration Fees क्या हैं?
सरकार की तरफ से ज्वेलरी हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन फ़ीस को अभी Nil (फ्री) रख्खा गया है यानि अभी आप इसमें नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
C/A certificate me gst return ko self certify kaise lod karen option nahin aata hai.please help me.
Aap apne GST Return ki PDF Copy ko Uplaod kar skate hai.