बिजली कैसे बचाएं । बिजली बचाने के तरीके?

Electricity यानि बिजली, सुबह होने से लेकर रात होने तक हम सभी किसी न किसी Electronic Device का इस्तेमाल करते रहते हैं जैसे Light, TV, फ्रिज, Fan, Mobile, Laptop, Bike etc. जिसके बिना हम सभी की जिंदगी अधूरी हैं क्युकी लोग ज्याद बिजली (Bijli) का इस्तेमाल कर रहे हैं इस लिए इसकी मांग लगातार बढती जा रही हैं और इस कारण इसकी कीमत भी लगातार बढ़ रही हैं।

अगर आप भी बिजली (Electricity) की बढती कीमतों से परेशान हैं और अपना बिजली का Bill कम करने की सोच रहे हैं तो आपको Bijli Kaise Bachaye या Bijli Bachane Ke Tarike के बारे में जानना होगा। जिसकी सहायता से आप अपने Bijli Ke Bill को बढ़ने से रोक सकते हैं और अच्छी बचत कर सकते हैं।

अनुक्रम

बिजली कैसे बचाएं – Bijli Kaise Bachaye?

बिजली बचाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हैं Switch को Off कर देना यानि जब आपको किसी Electronic Device की जरुरत न हो तो उसको बंद कर दे। ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं लेकिन यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताउगा, जिसकी सहायता से आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए बड़ी ही आसानी से बिजली की बचत या Saving कर पायेगें।

जरूर पढ़े :- Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?

Bijli Bachane Ke Tarike – बिजली बचाने के तरीके

अगर आप बिजली बचाने (Bijli Ki Bachat) की सोच रहे हैं तो आपको Bijli Bachane Ke Tarike के बारे में पता होना चाहियें। यहाँ मैं आपको (Electricity) बिजली बचाने के पांच (5) तरीको के बारे में बताऊंगा जिसकी सहायता से आप अपने घर की बिजली को बचा कर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं जो निम्न लिखित हैं:-

Electricity Saving tips for Domestic

Bijli Bachane Ke Tarike

1- Lighting System (प्रकाश की व्यवस्था)

  • Electricity की बचत के लिए जरुरी हैं कि आप कम से कम Light का इस्तेमाल करे और आवश्यकता न होने पर लाइट बंद कर दें।
  • अपने घरों में साधारण बल्ब की जगह LED Bulb का इस्तेमाल करे, क्युकी LED Bulb साधारण बल्ब की तुलना में 75 प्रतिशत कम बिजली का उपयोग करते हैं।
  • एक 25 watt के LED Bulb और साधारण 100 watt के बल्ब का प्रकाश सामान्य होगा। अपने सभी साधारण बल्ब को LED Bulb में बदलें
  • अपने Room Size के अनुसार LED Bulb के watt का चुनाव करें जैसे 3 watt, 5 watt, 7 watt, 9 watt, 12 watt, 15 watt, 18 watt, 25 watt etc.
  • गंदे ट्यूब लाइट और बल्ब कम रोशनी को दर्शाते हैं और 50 प्रतिशत प्रकाश को अवशोषित कर सकते हैं इसलिए समय समय इन्हें साफ करते रहें।
  • कई स्वचालित उपकरण प्रकाश में उपयोग की जाने वाली ऊर्जा को बचाने में मदद कर सकते हैं। इंफ्रारेड सेंसर लगाने पर विचार करें।

जरूर पढ़े :- मनपसंद Jio Caller Tune लगाने के चार तरीकें

2- Room Air Conditioners

  • गर्मी शुरू होने पर सबसे पहले Ceiling Fan या Table Fan का उपयोग करें। आवस्यकता पड़ने पर ही Air Conditioner का प्रयोग करें।
  • सीलिंग fan एयर कंडीशनर की तुलना में बहुत कम Bijli use करता हैं Ceiling Fan की लागत 50 पैसा प्रति घंटे जबकि एयर कंडीशनर 10 Rs. प्रति घंटा!
  • अपने घर से दिन की सबसे तेज़ धूप को दूर रखने के लिए पेड़ और झाड़ियाँ लगाएं।
  • अपने A.C को 22 डिग्री सेल्सियस (71.5 ° F) से ऊपर सेट करें क्युकी प्रत्येक डिग्री एयर कंडीशनर के लिए 3 से 5 प्रतिशत कम ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा।
  • कम से कम लागत पर सबसे अधिक आराम प्रदान करने के लिए 25 ° C (77 ° F) पर कमरे के एयर कंडीशनर का थर्मोस्टैट करें।
  • एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से पहले रूम को ceiling fan द्वारा ठण्डा कर लें। जितनी बार संभव हो वातानुकूलित कमरों के दरवाजे बंद रखें।
  • एक अच्छा एयर कंडीशनर लगभग 30 मिनट में एक कमरे को ठंडा और dehumidify करेगा, इसलिए टाइमर का उपयोग करें और छोड़ दें कुछ समय के लिए यूनिट बंद कर दें।
  • हर महीने एयर-कंडीशनर फिल्टर को साफ करें। एक गंदा एयर फिल्टर एयरफ्लो को कम करता है और यूनिट को नुकसान पहुंचा सकता है। स्वच्छ फिल्टर इकाई को जल्दी ठंडा करने और कम ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम करते हैं।

जरूर पढ़े :- Email ID कैसे बनाए?

3- Refrigerators से Electricity Bachane Ke Tarike

  • फ्रिज को गर्मी के सभी स्रोतों जैसे प्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश, रेडिएटर ओवन और कुकिंग रेंज जैसे उपकरण से दूर रख्खें।
  • अपने फ्रिज के दरवाजे की रबर को चेक करें जब यह अंधेरा हो जाए, रेफ्रिजरेटर के अंदर एक जलाया टॉर्च रखें और दरवाजा बंद कर दें यदि दरवाजे के चारों ओर प्रकाश देखा तो रबर बदलने की जरूरत है।
  • रेफ्रिजरेटर मोटर्स और कंप्रेशर्स गर्मी उत्पन्न करते हैं, इसलिए चारों ओर निरंतर एयरफ्लो के लिए पर्याप्त जगह की छोड़ें।
  • फ्रिज के दरवाजे को बार बार खोलने से बचें और दरवाजा खोलने से पहले आपको क्या चाहिए, इसके बारे में सोचें।
  • गर्म खाद्य पदार्थों को ठंडा करने के लिए रेफ्रिजरेटर में रखने से पहले अच्छी तरह से कवर करना चाहियें
  • रेफ्रिजरेटर की रबर डोर सील साफ और तंग हो कागज की एक पर्ची लगा कर चेक करें यदि पेपर आसानी से निकल जाता है, तो दरवाजे की सील को बदलें।
  • रेफ्रिजरेटर के कंडेनसर कॉइल को नियमित रूप से साफ करें जिससे मोटर को अधिक मेहनत न करनी पड़ें और कम बिजली का उपयोग हो।
  • मौसम के अनुसार अपने रेफ्रिजरेटर को धीमा या तेज करें जिससे Bijli की बचत हो।

जरूर पढ़े :- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें

4- Cooking Appliances (Microwave Ovens &Electric Kettles)

  • माइक्रोवेव खाना पकाने के समय को कम करके ऊर्जा की बचत करते हैं।
  • एक नियमित ओवन के बजाय माइक्रोवेव ओवन का उपयोग करके ऊर्जा की लागत को कम किया जा सकता हैं।
  • माइक्रोवेव बाहरी किनारे से व्यंजन के केंद्र की ओर खाना बनाते हैं, इसलिए अगर आपको एक से अधिक वस्तुओं को पकाना हैं तो  बाहर की तरफ बड़ी और मोटी वस्तुओं को रखें।
  • पानी को गर्म करने के लिए एक इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग करें।
  • एक नया इलेक्ट्रिक केतली खरीदते समय यह ध्यान रख्खें कि उसमे स्वचालित शट-ऑफ बटन हो और उसका Handel एक गर्मी प्रतिरोधी हो।
  • इलेक्ट्रिक केतली को नियमित रूप से साफ करें क्युकी गंदे केतली को गर्म करने में अधिक ऊर्जा लगती है।
  • केवल उतना ही पानी गर्म करें, जितनी आपको जरूरत है।

जरूर पढ़े :- CSC Center क्या है। CSC Center कैसें खोले।

5- Computers & Laptop से Bijli Bachane Ke Tarike

  • एक कंप्यूटर जो 24 घंटे चलता है वो एक ऊर्जा कुशल रेफ्रिजरेटर की तुलना में अधिक Bijli इस्तेमाल करेगा इसलिए जरुरत न होने पर उसे बंद कर दें।
  • यदि आप अपना कंप्यूटर बंद नहीं कर सकते तो मॉनिटर बंद कर दें जिससे 50 % बिजली की बचत होगी।
  • कंप्यूटर, मॉनीटर, और कॉपियर्स को सेट-अप करने के लिए स्लीप-मोड का उपयोग करना जब उपयोग में न हो तो ऊर्जा लागत में लगभग 40% कटौती करने में मदद करता है।
  • लैपटॉप, सेल फोन और डिजिटल कैमरों इत्यादि को चार्ज करने पर ये बिजली को USE करते हैं जब तक आप plug या switch को ऑफ नहीं करते इसलिए प्लग खींचो और Bijli बचाओ।
  • स्क्रीन सेवर कंप्यूटर स्क्रीन को बचाता हैं, ऊर्जा को नहीं इसलिए आवस्यकता न होने पर कंप्यूटर को बंद कर दें और बिजली बचाएं।

हमने क्या सीखा?

यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं कि Bijli Kaise Bachaye या Bijli Bachane Ke Tarike. अगर आप अपने घर के Electricity Bill को कम करना चाहते हैं तो ऊपर बताएं गएँ तरीको की सहायता से बिजली की अच्छी बचत कर सकते हैं इस पोस्ट को ले कर अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें हमारा पोस्ट पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिंदी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *