Antivirus Software क्या हैं Antivirus कितने प्रकार के होतें हैं?

अगर आप Computer या Laptop का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Antivirus Software Kay Hai?, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कैसे काम करता हैं? Digital India के कारण आजकल ज्यादातर कार्य Online होते हैं और इन सभी कार्य को करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती हैं। आजकल Social Media का क्रेज इतना अधिक हैं कि लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय Online बितातें हैं

ज्यादातर लोग अपने जरुरी Office Document, File, Scan Copy, Personal Document, Photos, और Videos, को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सुरक्षित (Save) रखते हैं ऐसे में अगर आप कोई Virus Infected Pen Drive या USB को अपने PC या लैपटॉप में लगते हैं तो उसमे मौजूद Virus आपके जरुरी data को Corrupt कर देता हैं जिसके बाद आपका डाटा Open नहीं होता हैं या तो File Delete हो जाती हैं।

अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में पहले से ही antivirus install होता तो वह तुरंत Virus Infected Pen Drive या USB को Scan करके उसमे मौजूद वायरस को delete कर देता और आपका महत्वपूर्ण Data को सुरक्षित रखता। इसलिए किसी भी PC या Laptop में Antivirus का होना बहुत जरुरी हैं।

अनुक्रम

एंटीवायरस क्या हैं – What is Antivirus Software?

Antivirus एक Program (Code) या Software होता हैं जो आपके Computer को Scan करके उसमे छुपें सभी Virus या Malware प्रोग्राम को Repair या Delete करने का कार्य करता हैं और कंप्यूटर के महत्वपूर्ण Data को ख़राब (Corrupt) या चोरी होने से बचाता हैं साधारण भाषा में जब हमारे शारीर में कोई वायरस आता हैं तो हम बीमार हो जाते हैं और उस बीमारी से ठीक होने के लिए हम दवाइयाँ खाते हैं ठीक इसी तरह जब Computer में कोई Virus आता हैं।

तो आपका कंप्यूटर अपने आप चलने या फसने (Hang) होने लगता हैं और कंप्यूटर की जरुरी File या document को नुकसान पहुचता हैं। जिसको ठीक करने के लिए आपको कंप्यूटर में Antivirus या Anti-Malware को install करना होता हैं। क्युकी ये आपके कंप्यूटर को scan कर के Malware, Spyware आदि वायरस प्रोग्राम्स का पता लगा कर डिलीट या रिपेयर करने में सक्षम होता हैं।

जरूर पढ़े :- Uppcl Online से घर बैठें Electricity Bill कैसे जमा करें?

Antivirus software क्या हैं ?
Antivirus क्या हैं ?

एंटीवायरस वायरस को कैसे निकालता हैं – How Does Antivirus Software Works?

यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Virus भी एक प्रकार का Program (Code) या Software होता हैं बहुत से लोगो का यह भी मानना है कि जो company Antivirus बनाती हैं वही वायरस भी बनती हैं क्युकी अगर Virus नहीं होगा तो antivirus कौन खरीदेगा।

जब आप कोई antivirus software खरीदतें हैं तो आपको एक CD या Email पर Downloading Link भेजा जाता हैं जिसकी सहायता से आप एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपने PC या Laptop में install करते हैं आपके द्वारा install software में पहले से ही कई anti program code या File मौजूद होती हैं जो आपके पूरे system को Scan करके उसमे मौजूद file को अपने प्रोग्राम कोड से match करते हैं और Virus या malware का पता लगते हैं।

Antivirus निम्नलिखित तरीको से virus का पता लगते हैं:-

  • Date Mining Techniques
  • Sandbox Detection
  • Behavioral Based Detection
  • Heuristic Based Detection
  • Signature Based Detection

उपरोक्त तरीकों की मदद से एंटीवायरस आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गुप्त Adware, Spyware, Ransomware, Key-loggers, Back-doors, Trojan Horse आदि virus file का पता लगातें हैं और उन्हें Repair या Delete करते हैं।

जरूर पढ़े :- Email ID कैसे बनाए?

Antivirus Software की क्या विशेषताएं है?

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में आपको कई सारे Features मिलते हैं जिनकी सहायता से आप अपने Computer या Laptop को सुरक्षा प्रदान कर सकते है और साथ ही Malware, Spyware जैसे अटैक से Real-Time सुरक्षित भी रह सकते हैं antivirus की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  • Quick Scan
  • Full System Scan
  • Custom Scan
  • Background Scan
  • Memory Scan
  • Boot Time Scan
  • Remover Device Scan
  • Mobile Scan

Antivirus कितने प्रकार के होतें हैं?

अगर हम एंटीवायरस के प्रकार की बात करे तो ज्यादातर लोग तीन तरह के Antivirus का प्रयोग करते हैं जो कि उनके द्वारा प्रयोग होने वाले कंप्यूटर system की उपयोगिता या उन पर होने वाले कार्यो पर निर्भर करता हैं एंटीवायरस के प्रकार निम्नलिखित हैं:-

1- Anti-Virus: अगर आपके पास एक घरेलू कंप्यूटर हैं जिसका उपयोग आप बहुत कम करते हैं और उसपर इन्टरनेट का इस्तेमाल भी कभी कभी करते हैं तो आपको साधारण Anti-Virus का use करना चाहियें यह आपके System को Security, Performance, Simple-file को सुरक्षा प्रदान करता हैं।

2- Internet Security: इसमें आपको Security, Performance, Simplicity के साथ साथ money और Privacy की भी सुरक्षा मिलती हैं अगर आप Computer पर इन्टरनेट का इस्तेमाल अधिक या रोज करते हैं और इन्टरनेट banking का use भी करते हैं तो आपको internet security anti-virus का प्रयोग करना चाहियें।

3- Total Security: क्यों की ये Total security इसलिए आपको इसमें पूरी सुरक्षा मिलती हैं इसमें आपको online और offline दोनों security मिलती हैं total security anti-virus में Security, Performance, Simplicity, Privacy PC, Mac, Mobile, password और File Protection option मिलतें हैं जिसकी सहायता से आप अपने system को fully secure कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :- मनपसंद Jio Caller Tune लगाने के चार तरीकें

एंटीवायरस कौन कौन से हैं – Top Seven Antivirus Software

अगर आपके मन में यह सवाल हैं कि antivirus कौन कौन से हैं या मेरे system लिए कौन सा anti-virus best रहेंगा तो यहाँ पर मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि आप अपने उपयोग के अनुसार Normal Antivirus, Internet Security या Total Security से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

आजकल ऐसी कई कम्पनी हैं जो एंटीवायरस बनाती हैं उनमे से कुछ कम्पनी Free Antivirus भी देती हैं अगर एंटीवायरस खरीद नहीं सकते हैं तो आप फ्री एंटीवायरस का भी उपयोग कर सकते हैं यहाँ मैं आपको Top Seven Antivirus Software के बारे में बताऊंगा जो निम्नलिखित हैं।

  1. Bitdefender Antivirus Plus
  2. Kaspersky Anti-Virus Protection
  3. Norton 360 Antivirus Plus
  4. Quick Heal Total Security
  5. McAfee Total Protection
  6. Avast Free Antivirus
  7. AVG Ultimate Antivirus

Computer में Antivirus के फायदें और नुकसान

एंटीवायरस के फायदें:

  1. एंटीवायरस आपके System और Data को सुरक्षित रखता हैं
  2. Online होने वाले Malware Attact से आपके Data को चोरी होने से बचाता हैं
  3. Online malware File या Virus को Download होने से रोकता हैं
  4. Virus Infected USB या Pen Drive को पहले Scan करता हैं
  5. Banking या Online Transaction को सुरक्षित बनाता हैं
  6. System के Application और Software Smooth Run होते हैं जिससे system के Hang होने की संभावना कम होती हैं
  7. और इससे आपकी Hard Disk Corrupt होने से बचती हैं

एंटीवायरस के नुकसान:

  1. एंटीवायरस के लिए आपको हर साल पैसे खर्च करने पडतें हैं
  2. Anti-virus होने से system की Speed कम हो जाती हैं
  3. इसके लिए आपके पास internet data pack होना जरुरी हैं
  4. Virus infected file repair न होने पर पूरी file को delete कर डाटा हैं
  5. अगर Antivirus को update नहीं किया तो ये सही से कम नहीं करता हैं

हमनें क्या सीखा?

यहाँ हमनें आपको बताया हैं कि Antivirus Software Kay Hai? और Antivirus Kaise Kaam Karta Hai. अगर अपने अभी तक अपने computer या laptop में एंटीवायरस install नहीं किया है तो तुरंत install करें आप free या paid दोनों में से कोई सा भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने system को secure कर सकतें हैं इस पोस्ट को लेकर अगर आपके मन के कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करें! जय हिंदी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *