Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later Registration कैसे करें?

Amazon Pay Later: आजकल ज्यादातर लोग किस्तों (EMI) पर सामान खरीदना पसंद करते हैं क्युकी इसमें आपको सामान का पूरा पैसा एक साथ नहीं बल्कि किस्तों में देना होता हैं अमेज़न के बारे में तो आप सभी जानतें ही होगो और कभी न कभी अमेज़न से online shopping भी की होगी। ऑनलाइन शोपिंग करते समय जब आप payment option पर जाते है तो वहाँ आपको EMI का विकल्प मिलता है लेकिन EMI आप्शन के लिए आपके पास Credit Card का होना जरुरी होता हैं।

जरूर पढ़े :- Flipkart Pay Later क्या है? Flipkart Pay Later Registration कैसे करें?

लेकिन आज ऐसा नहीं है अब आप Amazon Pay Later की सहायता से बिना क्रेडिट कार्ड के भी अमेज़न से किस्तों (EMI) पर सामान को खरीद सकते हैं यहाँ आप 1 से 12 माह तक की क़िस्त का चुनाव कर सकते हैं और अपना मनपसंद सामान घर बैठें online order कर के उसकी क़िस्त का भुगतान Debit Card या Internet Banking के माध्यम से कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप Amazon Pay Later की सहायता से आप अपना Mobile या DTH रिचार्ज कर सकते हैं Electricity Bill, Mobile Bill, LPG Gas का भुगतान भी कर सकते हैं यह हम अमेज़न पे लेटर के बारे में details में बात करेंगें कि Amazon Pay Later kya hai, Amazon Pay Later Registration Kaise Kare. 

अनुक्रम

Amazon Pay Later क्या है?

Amazon Pay Later kya hai? Pay Later Amazon की एक ऐसी Financial Service हैं जिसके द्वारा आप amazon पर बिना Credit Card के उधार online shopping कर सकते हैं यह पूरी तरह से एक Digital Process है Amazon Pay Later Service के द्वारा आप किसी भी सामान को 3 से 12 माह की क़िस्त (EMI) पर खरीद सकते हैं और अपनी क़िस्त का भुगतान आने वाले महीनों में ऑनलाइन Debit Card या Internet Banking के माध्यम से कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :- अमेज़न क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए ?

अगर आपके पास Credit Card नहीं हैं तो ऐसे में Amazon Pay Later की सर्विस के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अमेज़न पर उधार शोपिंग कर सकते हैं यह service हजारों अमेज़न यूजर के लिए उपलब्ध है अगर आपको amazon pay पर pay later का option नहीं मिलता है तो इसका मतलब की आप अभी इसके लिए Eligible हैं लेकिन अगर आप अमेज़न पर ऑनलाइन शोपिंग करते रहे हैं तो जल्द ही आपको अमेज़न पे लेटर का option मिल जायेगा।

Amazon pay later kya hai in hindi
अमेज़न पे लेटर

अमेज़न Pay Later Eligibility Criteria क्या है?

  1. अमेज़न पे लेटर eligibility Criteria निम्नलिखित हैं
  2. आपका amazon.in पर एक A/c होना चाहिए जो मोबाइल नंबर द्वारा verified हो।
  3. आपके पास एक Valid Pan Card का होना जरुरी हैं
  4. Bank Account का होना जरुरी है जो कि अमेज़न द्वारा चुने हुआ बैंक में से एक होना चाहियें।
  5. कोई एक Valid address proof का होना जरुरी जिसमे DL, Voter ID, Aadhaar, Utility Bill, Passport शामिल हैं
  6. आप की minimum उम्र (Age) 23 वर्ष या above होनी चाहियें।
  7. आगे की Credit eligibility आपके अमेज़न और Credit Bureau History पर निर्भर करती है
  8. उसके बाद Leading Partner द्वारा आपकी amazon pay later limit निर्धारी की जाती हैं

जरूर पढ़े :- अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए?

Amazon Pay Later में Registration कैसे करे?

Amazon Pay Later registration kaise kare? आपको सबसे पहले अमेज़न पर एक Account को Create करना होता हैं उसके बाद आपको Amazon Pay में register करना होता है जिसमे आप अपने सभी Online Transaction को Wallet या UPI, Debit Card, Credit Card, Net-banking के द्वारा पूरा कर सकते हैं। अगर आप Eligible है तो जब आप Amazon Pay Option में जाते है तो वह आपको Amazon Pay Later का Option मिलता है जिसमे आप केवल Mobile के Through ही Registration कर सकते हैं जिसका Process निम्नलिखित हैं:-

  1. अमेज़न पे लेटर पर Click करें।
  2. अपना PAN Number और Aadhaar Number Enter करें
  3. उसके बाद OTP Based KYC Verification को चुनें।
  4. या Schedule Doorstep Visit Option पर जाये (जो अभी Coming soon हैं)
  5. और उसके बाद Agree & Continue पर Click करें।
  6. उसके बाद आपको amazon pay later limit दिखेगी।
  7. अब आपको Agreement की Terms & Condition Accept करना होगा
  8. उसके बाद Set Up Auto-repayment option पर जा कर One-time setup करना होगा।
  9. जिसको आप Net-banking या Debit card के जरियें कर सकते हैं
  10. अब आप किसी भी सामान का payment अमेज़न Pay Later के द्वारा Pay next month या EMI option से कर सकते हैं
EMI Chart of Amazon pay later
EMI Chart

Amazon Pay Later Credit Limit क्या हैं?

सभी Customer की Credit Limit Amazon के data और Credit Bureau History पर निर्भर करती है अपनी Approved क्रेडिट लिमिट को आप अपने अमेज़न Account में Check कर सकते हैं और उसे Use भी कर सकते हैं RBI Rule के अनुसार Aadhaar-OTP based KYC process में आप एक साल में Upto 60,000 रुपये तक का Lone disburse कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :- मनपसंद Jio Caller Tune लगाने के चार तरीकें?

Amazon Pay Later Limit Increase कैसे करें?

जब आप अमेज़न पे लेटर पर sing-up करते हैं तो अमेज़न Lending Partner द्वारा आपके Data और Credit Bureau History को चेक किया जाता हैं और उसकी के आधार पर आपकी  Credit Limit को Decide किया जाता हैं अगर आप अपनी Limit को बढ़ाना चाहते है तो आपको नीचे लिखी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:-

  • अमेज़न पे का अधिक Use करे
  • अमेज़न पे लेटर की लिमिट का भी पूरा Use करे
  • अपनी EMI या Pay Later Credit का भुगतान समय पर करे
  • जिससे आपका Credit Bureau History और Cibil Score का data Increase हो
  • क्युकी इसी से आपकी क्रेडिट लिमिट निर्धारित की जाती हैं।

अगर आप ऊपर बताये गये बातों का पालन करते है तो आप की अमेज़न पे लेटर लिमिट एक से दो साल के अन्दर ही बढ़ जाती है अमेज़न लेंडिंग पार्टनर आपको कॉल या संदेस के माध्यम से  यह जानकारी से सकते है। अगर आप चाहें तो अपने लेंडिंग पार्टनर से ईमेल या उनकी  हेल्पलाइन पर भी Credit Limit बढ़ने के लिए बात कर सकते हैं।

Amazon Pay Later Interest Rate क्या हैं?

Interest Rate आपके द्वारा चुने गये EMI Plan (3-12 months) पर निर्भर करता हैं जब आप Order Place करते हैं तो वहाँ आपको EMI के साथ Interest rate दिखाई देता हैं आप चाहे तो Amazon Pay Later dashboard में जा कर भी चेक कर सकते हैं अगर अपने Pay next month का option चुना है तो कोई भी interest नहीं लगता हैं। अभी अमेज़न पे लेटर EMI पर upto 24% का interest लिया जा रहा हैं

Pay Later Auto Repayment Setup कैसे करें?

अगर आप अमेज़न पे लेटर की सहायता से किसी सामान को EMI पर Purchase करते है तो ऐसे में आप अगर चाहें तो Auto Repayment Setup भी कर सकते है जिससे अगले महीने आपकी emi automatic paid हो जाएगी और आप late fees charge से भी बच जायेगें बस आपको अपने bank account में पर्याप्त balance बनाकर रखना है amazon pay later auto repayment setup process निम्नलिखित हैं:-

  1. सबसे पहले अमेज़न पे लेटर option पर क्लिक करें
  2. वह पर Set Auto Repayment option पर click करें
  3. अपना बैंक चुने और Debit card या Net-banking option चुने
  4. अपना bank account number दर्ज करें
  5. अपने bank account नाम को चेक करे और Continue पर click करें

Amazon Pay Later Billing Cycle Date क्या हैं?

जब आप अमेज़न पे लेटर द्वारा किसी सामान को EMI खरीदते हैं तो आपकी EMI next month किसी Date को कटेगी ये आपके Billing Cycle पर निर्भर करता है जो निम्नलिखित हैं:-

1- अगर आप 1 से 15 तारीख के बीच में Product Purchase करते है तो आपकी पहली EMI next month की 5 तारीख को Due होगी।

2- अगर आप किसी प्रोडक्ट को तीन माह की EMI पर खरीदतें हैं  तो अगर आप ने 16 से 30 तारीख के बीच में किसी Product को Purchase करते हैं  जैसे मैंने जनवरी 16 को Purchase किया तो मेरी पहली EMI मार्च 5 को Due होगी और उसके बाद अप्रैल, मई. (इस तरह आपको अधिकतम 50 दिनों का समय मिलता है अपनी पहली EMI का भुगतान करने के लिए )

अमेज़न पे लेटर के लाभ और हानियाँ:-

लाभ – Benefits

  1. यहाँ आप बिना क्रेडिट कार्ड के उधार online shopping कर सकते हैं
  2. ये digital process हैं और इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती
  3. केवल आधार और Pan कार्ड द्वारा अपने मोबाइल से Apply कर सकते हैं।
  4. यहाँ आपको Aadhaar ekyc पर 60,000 रुपये तक का Lone मिल सकता हैं
  5. इसमें कोई भी Annual Fees charge नहीं की जाती हैं।
  6. अगर अपने Pay next month का option चुना है तो कोई भी interest नहीं लगता हैं।
  7. यहाँ आपको (3-12 months) तक की EMI का Option मिलता हैं।
  8. आप अपनी EMI का payment Debit card या Net-banking के द्वारा कर सकते हैं
  9. इसमें आपको shopping करने पर Cash bank और Reward दिए जाते हैं
  10. यहाँ आपसे Processing or Cancellation नहीं ली जाती हैं।
  11. No pre-closure charges.
  12. online शोपिंग करते समय आपको कोई भी Down-payment करने की जरुरत नहीं होती हैं।

हानियाँ – Loss

  1. अमेज़न Pay Later सभी कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
  2. सामान खरीदने के लिए आपके पास Sufficient Limit का होना जरुरी हैं
  3. इसके द्वारा आप Jewelry, amazon Pay Gift Card and अमेज़न पे balance top-up, Gold and silver को नहीं खरीद सकते हैं।
  4. Out of Country के Product को आप pay later द्वारा नहीं खरीद सकते हैं
  5. यहाँ आप अपनी EMI का Payment Credit card या amazon pay balance से नहीं कर सकते हैं।

Amazon Pay Later Customer Service

अमेज़न pay later से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप https://www.amazon.in/ customer service पर Contact कर सकते हैं

Capital Float customer service – Call at 080-68075001

IDFC FIRST Bank customer service – Call at 1800 419 4332

हमने क्या सीखा?

यहाँ हमने आपको बताया है कि Amazon Pay Later kya hai?, Amazon Pay Later Registration Kaise Kare? अगर आप बिना Credit Card के उधार shopping करने की सोच रहे है तो ये एक अच्छा Option हैं क्युकी ये एक Digital Process है इस लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile के द्वारा घर बैठे online Registration कर सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट जरुरत करें हमारा Article पढ़ने के लिए आप सभी का धन्येवाद! जय हिंदी!

2 Comments on “Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later Registration कैसे करें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *