अमेज़न क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए – Amazon Pay ICICI Credit Card Apply

आजकल ज्यादातर ई-कॉमर्स कम्पनी ग्राहको को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए उनकों कई सारे ऑफर देती हैं जैसे कैशबैक, पॉइंट, डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड इत्यादि, जिससे ग्राहक उनसे जुड़ें रहें। amazon pay icici credit card इन ऑफर में से एक हैं आज ज्यादतर लोग ऑनलाइन शोपिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि ऑनलाइन पर सामान सस्ता व सही दम पर मिल जाता हैं । online shopping करने से लोगो का समय बचता है और कुछ न कुछ cashback या discount भी मिल जाता हैं। यही कारण कि online shopping करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।

जरूर पढ़े:- Amazon Pay Later क्या हैं? Amazon Pay Later Registration कैसे करें?

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप Amazon पर online shopping करके 60,000 रुपये तक का उधार Product या Recharge, Bill Payment, Fuel etc. में इस्तेमाल करके अच्छा कैशबैक कमा सकते हैं क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए इसमें आपको अधिकतम 50 दिनों का समय मिलता हैं। सबसे अच्छी बात तो यह हैं कि amazon credit card life time free हैं इसमें आपको कोई भी वार्षिक फ़ीस नहीं देनी हैं इस कार्ड के आवेदन के लिए आपको amazon.in पर जाना होता है जहाँ पर आप अपना खाता बना कर इस amazon pay icici credit card के लिए online apply कर सकते हैं।

अनुक्रम

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड क्या है? – Amazon Pay Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card: अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिसे Amazon और Visa के सहयोग से बनाया और ICICI बैंक द्वारा जारी किया गया है ये एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है इसका नवीनीकरण भी नि:शुल्क हैं इस कार्ड का मुख्य उद्देश ग्राहकों को Amazon.in और Amazon Pay पार्टनर व्यापारियों के ऑफ़लाइन स्टोर दोनों पर भुगतान सुविधा के साथ मिलने वाले कैशबैक से आपको Amazon Pay बैलेंस के रूप में कमाई कराना है।

amazon pay credit card
ICICI Bank Amazon Pay Credit Card Apply Online

अमेज़न क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? (Amazon Pay Credit Card)

amazon pay icici credit card kaise banaye:- अमेज़न क्रेडिट कार्ड को आप अमेज़न अप्प की सहायता से घर बैठें ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपका अमेज़न पर का खाते का होना जरुरी हैं जिसमे लॉग इन करके आप को Amazon Pay पर क्लिक करना होता है जहाँ आपको Amazon Pay Balance और अमेज़न पे का आप्शन मिलता है वही आपको Amazon Pay ICICI Credit Card Apply का एक नया आप्शन मिलता हैं जिस पर क्लिक करने पर ब्राउज़र में एक नया page open होता है जहाँ आप icici बैंक के अमेज़न क्रेडिट कार्ड के लिए online अप्लाई करते हैं यहाँ आपको निम्नलिखित जानकारी को भरना होता हैं:-

  • सबसे पहले अपना आधार और पैन नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें
  • अब अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
  • OTP को दर्ज करके Confirm & proceed पर क्लिक करें

जरूर पढ़े:- अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए?

First Step : Personal Details

  • पर्सनल डिटेल्स में Name, DOB, Gender, Marital Status, Email,
  • Mother Name को भर कर Continue पर Click करें

Second Step : Address Details

  • एड्रेस डिटेल्स में आपको एड्रेस को confirm करना है
  • Employment Type: में आपको दो आप्शन मिलते है Salaried और Self-Employed.
  • अगर सैलरी पते है तो सैलरी का आप्शन चुनें और details को भरें
  • अगर आप self employed हैं तो उसे चुनें और जाकारी को बारें
  • सारी जानकारी को भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • अब आपको कार्ड Delivery एड्रेस को चुनना है और continue पर क्लिक करें

Third Step : KYC Verification

आपको KYC वेरिफिकेशन करना होगा जिसमे आपको दो विकल्प मिलते हैं

  • (A) Video KYC: विडियो KYC के द्वारा आप घर बैठें ही अपने मोबाइल से पैन और आधार की सहायता से अपना KYC पूरा कर सकते हैं।
  • (B) Offline KYC: इसमें ICICI Bank Agent द्वारा आपके एड्रेस पर Visit  करता हैं
  • और आपके आधार और पैन तथा इनकम की जानकारी को वेरीफाई किया जाता है।

KYC होने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाता है अगर सारी जानकारी और कागज सही है तो बैंक आपके अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड को अगले दस दिनों में आपके घर पर भेज देता हैं।

How to Apply Amazon Pay Credit Card Online (LIVE demo)

ICICI अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी योग्यता और दस्तावेज 

आपके पास अमेज़न पर एक खाता होना जरुरी है जिस KYC हो चुका हो, इसके बाद आपको सबसे पहले Amazon Pay Service को active करना होगा जिसके लिए आपको एक बैंक खाते की जरुरत होगी उस बैंक खाते की सहायता से आपको Amazon Pay UPI को active करना होगा। अगर आप अमेज़न पे का लगातार इस्तेमाल करते है तो कुछ समय बाद आपको अमेज़न पे के बगल Amazon Pay ICICI Credit Card Apply का Option शो होता है जिस पर आप क्लिक कर के ऊपर बताए गये प्रोसेस की सहायता से आवेदन कर सकते हैं इसकी जरुरी योग्यता निम्लिखित हैं:-

Eligibility Criteria

  • Age: आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • Profession: आपकी नौकरी या Self Employed का होना जरुरी हैं
  • Minimum Income: अगर आप नौकरी करते हैं तो सैलरी 20,000 से अधिक
  • Self Employed के लिए ITR की जरुरत होती है जो कम से कम 2,50,000/वार्षिक से अधिक होना चाहिए

Important Document

  • ID Proof: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी इत्यादि
  • Address Proof: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, इत्यादि
  • Income Proof: सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), फॉर्म 16,
  • अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या ITR पछले दो वर्ष का

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड के लाभ और हानियाँ क्या हैं?

अगर आप इस amazon pay icici credit card को लेने की सोच रहे हैं तो इसके फायदें और नुकसान के बारे में आपको पता होना बहुत जरुरी हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-

Benefits – लाभ

  • ये कार्ड लाइफटाइम फ्री है यानि कि कई वार्षिक और ज्वाइनिंग फीस नहीं हैं
  • कैशबैक और रिवॉर्ड की कोई सीमा नहीं हैं
  • अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए 5% कैशबैक और नॉन- प्राइम मेंबर्स के लिए 3% तक का कैशबैक
  • सभी सामान्य ट्रांजेक्शन पर 1% का कैशबैक मिलता हैं
  • अमेज़न पे पार्टनर मर्चेंट्स पर 2% का कैशबैक मिलता हैं
  • क्रेडिट कार्ड bill का भुगतान कने के लिए आपको 50 दिनों का अधिकतम समय मिलता हैं
  • Fuel भरने पर सरचार्ज कैशबैक मिलता हैं
  • इस कार्ड से आप 6 माह की no cost emi पर सामान ले सकते है जिससे आपको कोई interest paid नहीं करना होगा

Loss – हानियाँ

  • अगर अमेज़न से शॉपिंग नहीं करते है तो आपको 3 से 5% तक का कैशबैक नहीं मिला
  • bill का भुगतान Amazon Pay Balance से नहीं होता हैं
  • अमेज़न पर कुछ सामान ऐसे भी जिसपर ये कार्ड काम नहीं करता है और आपको जीरो बेनिफिट देता है
  • क्रेडिट कार्ड के होने से आप ज्यादा शॉपिंग करते है और आपके खर्चे बढ़ जाते हैं

आपको अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड लेना चाहियें या नहीं?

अगर आप अमेज़न पर online shopping करते है तो ये credit card आपके लिए best रहेगा इस कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिल का भुगतान, मोबाइल recharge, LIC पेमेंट, फ्यूल भरना इत्यादि कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा कैशबैक मिलेगा अगर आप ये सब नहीं करते है तो इस कार्ड को नहीं लेना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *