आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, भाषा ऑनलाइन कैसे बदलें?

Uidai Unique Identification Authority Of India. अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप जरुर अपने Aadhaar Card में Name, Date Of Birth, Gender, Address और Language को Update/correction करना चाहते है। आधार कार्ड में इन सभी Details को Update करने के दो तरीक़े हैं पहला ये कि आप Valid Document के साथ अपने निकटतम आधार केंद्र जा कर अपनी Details को Update करा सकते हैं. और दूसरा हैं Aadhaar Card Self Service Update Portal जिसकी सहायता से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने Aadhaar Card कि Details को Online Update कर सकते हैं। (Aadhaar Card Update Online)

अनुक्रम

Aadhaar Card में कौन-कौन सी Details को Online Update कर सकते हैं ?

निम्नलिखित जनसांख्यिकी Data को Online Update किया जा सकता है।

  • नाम
  • जन्म की तारीख
  • लिंग
  • पता
  • भाषा

* परिवार / अभिभावक के विवरण या बायोमेट्रिक अपडेट जैसे अन्य अपडेट के लिए, निवासी को आधार सेवा केंद्र या नामांकन / अद्यतन केंद्र पर जाना होगा।

जरूर पढ़े :- ई श्रमिक कार्ड क्या है?

Name, Date of Birth, Gender, Address and Language Aadhaar Card Update Online By Self Service Update Portal (SSUP)

Aadhaar Card By Self Service Update Portal (SSUP)

Aadhaar Card Online Update के लिए क्या दस्तावेज आवश्यक है ?

आप के आधार update के अनुसार अलग अलग दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी जो निम्न लिखित हैं।

  • नाम के लिए: पहचान की Poof (पीओआई) की स्कैन की गई कॉपी
  • जन्म तिथि के लिए: जन्म तिथि के Poof की स्कैन की गई कॉपी
  • लिंग के लिए: मोबाइल / फेस ऑथेंट के माध्यम से ओटीपी प्रमाणीकरण
  • पते के लिए: Poof of Address (PoA) * की स्कैन की हुई कॉपी।
  • भाषा के लिए: आवश्यक नहीं

* निवासी पते को अपडेट कर सकते हैं, भले ही उनके पास पीओए दस्तावेज़ के लिए अनुरोध न हो।

जरूर पढ़े :- कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी 

Aadhaar Card में Name, Date of Birth, Gender, Address और Language को Online Update कैसे करें ?

अगर आप आधार कार्ड में Name, Date of Birth, Gender, Address और Language को online update करना चाहते हैं तो इसके लिए Aadhaar Card में आपका Mobile Number लिंक होना जरुरी हैं। क्युकी इस प्रकिया में सबसे पहले आपको अपने आधार नंबर के द्वारा Login करना होता है। और Login करने के लिए अपने पास आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना जरुरी है क्युकी उस पर एक OTP आता है और उसकी सहायता से आप Aadhaar self service update Portal में Login करते हैं। तो अगर आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या किसी कारण से OTP नहीं मिल पा रहा है तो सबसे पहले आधार केंद्र जा कर अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर update कराये।

सबसे पहले आपको आधार कार्ड कि Official Website https://uidai.gov.in/ पर जाना हैं और उसके बाद My Aadhaar Option के अन्दर आपको Update Demographic Data Online पर क्लिक करना है।

जरूर पढ़े :- सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी 

Update Demographic Details In Aadhaar Card Online Process

उसके बाद आपको Proceed to update Aadhaar पर क्लिक करना हैं। अब आपको अपना Aadhaar Card Number लिखना है और Captcha Code लिख कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।

  • आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक हैं उस पर एक OTP Received हुआ होगा अब आप अपने 6 अंको के OTP को Enter कर के Login पर क्लिक करे।
  • Login होने के बाद आपको Update Demographics Data पर क्लिक करना हैं और उसके बाद आपको Name, Date of Birth, Gender, Address और Language में से जिस भी option को Update करना चाहते हैं उसको चुने। और Proceed पर क्लिक करे।
  • चुने हुए option (Name, Date of Birth, Gender, Address और Language) को कुछ से update करे और Upload Valid Document में जा कर जरुरी दस्तावेजों को Upload करे।
  • Upload करने वाले Documents का Size Maximum 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिए और उनका Format JPEG, PNG, PDF में होने चाहियें।
  • उसके बाद आपको Preview पर क्लिक करना है और दुबारा से अपने नयी Details को चेक करें उसके बाद आपको दुबारा से Captcha Code Enter करना हैं और Send OTP के option पर क्लिक करना हैं।
  • आपको दुबरा से अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP Received होगा OTP को Enter करने के बाद निचे दिए गये Check Box पर क्लिक करके Make Payment के option पर क्लिक करे।
  • Make Payment के Option पर जा कर आपको 50 रुपये का Online Payment करना होगा इसके लिए आप Card (Credit/Debit) Net Banking, UPI में से कोई भी Option को चुन सकते हैं।
  • Payment Success Full होने के बाद आपको एक URN मिलता हैं और साथ में Download PDF का लिंक भी दिया जाता हैं जिस पर क्लिक करके आप अपने Update Request का PDF Download कर सकते हैं।

Update Demographic Details In Aadhaar Card Online Process

Update Demographic Details In Aadhaar Card Online Process

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट में कितना पैसा लगता है ?

अगर आप अपने आधार कार्ड को Aadhaar self service update portal on uidai की website से update करते हैं तो आपको पचास (50) रुपये का Online भुगतान करना होता हैं। यहाँ आपको Online भुगतान करने के लिए अभी केवल दो Option ही दिए गये हैं भविष्य में Online भुगतान करने के और भी तरीक़े जोड़े जा सकते हैं।

  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा Card-(Debit/Credit)
  • नेट बैंकिंग द्वारा Net Banking

Aadhaar Card Update Status कैसें चेक करें ?

आधार कार्ड का update status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड कि Official Website https://uidai.gov.in/ पर जाना हैं और उसके बाद My Aadhaar Option के अन्दर आपको Check Online Demographic Update Status पर क्लिक करना होगा। जहाँ आपको अपना Aadhaar Number और URN Number दर्ज करने के बाद Captcha Code Enter करके Check Status पर क्लिक करना हैं। और उसके बाद आपको पता चल जायेगा कि आपका आधार कार्ड update हुआ हैं या नहीं। अगर आपको 14 अंको से कम नंबर का URN नंबर मिलता हैं तो आपको अपने URN नंबर पर के आगे शून्य (Zero) लगा कर 14 अंको का URN Number बनाना होगा।

उदहारण के लिए :- अगर आपको 8 अंको का URN Number मिला हैं तो आपको अपने URN नंबर के आगे Six (6) शून्य (Zero) लगाने होगें । अगर URN Number (12345678) है तो आपका 14 अंको का URN Number होगा (00000012345678) 

Self Service Update Portal से Aadhaar Update होने में कितना समय लगता हैं ?

ज्यादा तर आधार कार्ड self service update Portal द्वारा 24 से 48 घंटो में Update हो जाता हैं लकिन कभी कभी Aadhaar Card Online Update होने में Upto 7 Working days का समय भी लग सकता हैं।

Aadhaar का Data Online कितनी बार Update किया जा सकता है ?

  • नाम: लाइफ टाइम में दो बार
  • लिंग: वन्स इन लाइफ टाइम
  • जन्म तिथि: एक बार जीवन समय में इस शर्त के अधीन कि D0B की वर्तमान स्थिति घोषित / अनुमानित है। (जन्मतिथि में परिवर्तन केवल असत्यापित DOB के लिए अद्यतन किया जा सकता है।
  • एड्रेस: अनलिमिटेड

मुझे एक नया नाम चाहिए। क्या मैं इसे अपने आधार में पूरी तरह बदल सकता हूं ?

यदि परिवर्तन मामूली है और इसमें शामिल हैं, तो आप अपना नाम अपडेट कर सकते हैं।

  • वर्तनी सुधार ध्वन्यात्मक रूप से समान
  • अनुक्रम परिवर्तन
  • पूर्ण रूप में लघु रूप
  • विवाह के बाद नाम परिवर्तन

हमने क्या सीखा ?

इस पोस्ट में हमने Update Demographic Details In Aadhaar Card Online Process के बारे में बताया हैं अगर अपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा तो आपको जरुर पता चल गया होगा कि Uidai Unique Identification Authority Of India. कि website पर जा कर आप Aadhaar self service update Portal द्वारा बड़ी ही आसानी से अपने Aadhaar Card में Name, Date of Birth, Gender, Address और Language को Online Update कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास Valid Documents होने जरुरी हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *