1000 रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें? 1000 Business Ideas in hindi?

1000 me Business Ideas: बिज़नेस चाहे छोटा हो या बड़ा हो उसके अपने ही फायदे होते हैं इसलिए आजकल ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस करने की सोचते हैं क्योंकि इसमें लाभ का प्रतिशत अधिक रहता है जब आपका कहीं नौकरी करते हैं तो ऐसे में आपको एक निश्चित सैलरी या वेतन दिया जाता है और यह वेतन एक से दो साल में कुछ प्रतिशत ही बढ़ता है ऐसे में यदि आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो शुरू में भले ही उसका लाभ का प्रतिशत कम हो लेकिन आने वाले समय में आपको उस बिजनेस के द्वारा अधिक या फिर दुगना लाभ भी मिल सकता है।

जरुर पढ़ें: 10000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें?

आज जहां एक तरफ बेरोजगारी है वहीं दूसरी तरफ महंगाई भी लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में अपना खुद का एक बिजनेस होना बहुत ही जरूरी हो जाता है जिसके द्वारा आप अपने जीवन की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं परंतु एक बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास अच्छी पूंजी का होना भी जरूरी है लेकिन कुछ ऐसे बिजनेस भी है जिनको आप मात्र 1000 रूपए से 5000 रुपए के निवेश द्वारा शुरू कर सकते हैं।

अनुक्रम

1000 रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

1000 me Business Ideas: अगर आपको किसी की नौकरी करना पसंद नहीं है तो ऐसे में आप मात्र 1000 रूपए से 5000 रूपए का निवेश करके इन छोटे बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जैसे टी स्टॉल, गुब्बारे का बिजनेस, कॉटन कैंडी का बिजनेस, खिलौनों का बिजनेस, पानी के पाउच का बिजनेस, कपड़ो की स्त्री का बिजनेस, इत्यादि के द्वारा छोटे बिजनेस में निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं क्योंकि इसमें लाभ का प्रतिशत दुगना हैं ऐसे में आजकल ये बिज़नेस (Business) हुत ज्यादा ही लोकप्रिय होते जा रहें हैं ,आइए इन Business के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1000 business ideas in Hindi
1000 Me Business Ideas

टी स्टॉल का बिजनेस

1000 me Business Ideas: यदि आप कम निवेश में अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो ऐसे में टी स्टॉल का बिजनेस सबसे अच्छा रहेगा इसे आप मात्र ₹1000 से शुरू कर सकते हैं और दुगना प्रॉफिट कमा सकते हैं आजकल एक चाय की कीमत ₹10 है जबकि उसको बनाने में जो लागत लगती है वह मात्र 3 से 5 रूपए लगती है ऐसे में आप इस बिजनेस के द्वारा रोज के 500 से 1000 रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

जरुर पढ़ें: घर बैठे कौन सा बिज़नेस करे?

एक टी स्टॉल शुरू करने के लिए आपके पास एक स्टूल और एक गैस का होना जरूरी है साथ में चाय बनाने के लिए चाय के बर्तनों की आवश्यकता पड़ती है इस स्टाइल को आप किसी भी पार्क के बाहर या ऑफिस के बाहर या किसी सड़क के किनारे भी लगा सकते हैं क्योंकि चाय का उपयोग आज लगभग सभी लोग करते हैं ऐसे में इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है यदि आपका बिजनेस अच्छा चलता है तो आगे चलकर आप इस टी स्टाल को बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं

गुब्बारे का बिजनेस

गुब्बारे का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस होता है इसे आप मात्र ₹1000 में भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि गुब्बारे बच्चों को ज्यादा पसंद होते हैं ऐसे में बच्चे जब उन्हें खरीदते हैं तो वह कुछ ही समय बाद फूट जाता है और फिर बच्चे उसे दोबारा खरीदने की ज़िद करते हैं इस तरह गुब्बारे का बिजनेस लगातार चलता रहता है क्योंकि गुब्बारों की लागत काफी कम होती है जिस गुब्बारे को आप ₹5 से ₹10 में खरीदते हैं असल में उन गुब्बारों की कीमत मात्र 1 से ₹2 ही होती है

जरुर पढ़ें: बिना पैसे लगाए कौन सा बिजनेस शुरू करें?

ऐसे में यदि आप गुब्बारों का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस के द्वारा दुगना प्रॉफिट कमा सकते हैं कुछ बच्चों को गैस के गुब्बारे ज्यादा पसंद होते हैं यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप एक गैस टैंक भी ले सकते हैं जिसे आप अपनी साइकिल पर लगा कर तथा गुब्बारों में गैस भर कर बेच सकते हैं इससे आप की बिक्री बढ़ती है और आपका प्रॉफिट भी बढ़ता है क्योंकि गैस के गुब्बारों की कीमत हवा के गुब्बारों की तुलना में अधिक होती है।

कॉटन कैंडी का बिजनेस

1000 me business Ideas: आप ने कॉटन कैंडी तो खाई ही होगी, बच्चों को यह कैंडी काफी पसंद होती है ऐसे में यदि आप चाहें तो इस बिजनेस को भी ₹1000 से ₹5000 लगाकर शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपके पास एक छोटी सी कॉटन कैंडी मशीन होती है जिसके नीचे एक छोटी सी गैस जलती है मशीन के गर्म हो जाने पर आपको ऊपर से चीनी के दानों को डालना होता है कॉटन कैंडी को बनाने में की लागत बहुत ही कम लगती है।

इसमें आपको केवल चीनी तथा खाने वाले रंग की आवश्यकता पड़ती है इसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर कॉटन कैंडी बना सकते हैं और उनके छोटे छोटे पैकेट बनाकर 5 से ₹10 में  बेच सकते हैं एक पैकेट में आप की लागत लगभग 1 से 2 रुपए की आती है ऐसे में इस बिजनेस के द्वारा भी आप दुगना प्रॉफिट कमा सकते हैं।

जरुर पढ़ें: 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

पानी के पाउच का बिजनेस

बढ़ती हुई आबादी के कारण पीने के पानी की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में पानी के पाउच का बिजनेस भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि यहां बोतल की तुलना में बहुत कम कीमत पर ही उपलब्ध हो जाता है बाजार में एक पाउच की कीमत 3 से ₹5 है जबकि की इसकी लागत 50 पैसे से ₹1 के बीच में आती है ऐसा में यदि आप चाहे तो ₹1000 से ही पानी के पाउच के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

1000 me business Ideas: आपको बस मार्केट से बने बनाए पानी के पाउच को खरीदना है और अपने ग्राहकों को आवश्यकता अनुसार देना है पानी को ठंडा रखने के लिए आप थर्माकोल के कंटेनर का उपयोग कर सकते हैं सबसे पहले आपको थर्माकोल के कंटेनर के अंदर 1 से 2 किलो बर्फ के टुकड़े डालने हैं और उसके बाद पानी के पाउच को रखकर बंद कर देना 1 से 2 घंटे के अंदर आपके पानी के पाउच ठंडे हो जाएंगे इस बिजनेस को शुरू करके आप दुगना प्रॉफिट कमा सकते हैं।

कपड़ो की स्त्री का बिजनेस

कपड़ों में यदि स्त्री हो तो कपड़ों की चमक बढ़ जाती है जिससे उन्हें पहनने में और भी अच्छा लगता है ऐसे में कुछ लोग बिना स्त्री किए हुए कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनते। आजकल 1 जोड़ी कपड़ो की स्त्री का खर्च 15 से 20 है ऐसे में यदि आप चाहें तो इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक आयरन प्रेस की आवश्यकता होती है अगर आपके घर पर बिजली नहीं है तो आप कोयले के आयरन का भी प्रयोग कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें: कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

इस बिजनेस में 1 जोड़ी कपड़ो की स्त्री का खर्च लगभग ₹5 तक आ सकता है ऐसे में आप इस बिजनेस के द्वारा दुगना प्रॉफिट कमा सकता है यदि आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं  तो मात्र  ₹1000 से भी शुरू कर सकते हैं ₹1000 में आपको बहुत ही आसानी से एक अच्छा आईरन प्रेस मिल जाएगा उनके साथ आप लोगों के कपड़ो को प्रेस कर पाएंगे।

हमने क्या सीखा?

अगर आप बेरोजगार है या किसी की नौकरी नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप ऊपर बताया गए कुछ बिजनेस को मात्र ₹1000 से ₹5000 का निवेश करके शुरू कर सकते हैं और बिना किसी की नौकरी किये अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं बिजनेस में लाभ का प्रतिशत ज्यादातर दोगुना ऐसे में आपको बिजनेस की सहायता से रोज 500 से ₹1000 रुपए तक का लाभ हो सकता है अगर हम नुकसान की बात करें जोकि इन बिजनेस में न के बराबर है।

One Comment on “1000 रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें? 1000 Business Ideas in hindi?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *